AC की तरह फ्रिज में भी लग सकती है आग, इन चीजों को करने से बचें

भीषण गर्मी के कारण कई बार एसी की तरह फ्रिज में भी आग लग जाता है। ऐसे में सावधानी बर्तनी काफी ज्यादा जरूरी है। 

 

how to prevention from fire and explosion of refrigerator

जुलाई के महीने में भी गर्मी कई जगहों पर काफी ज्यादा है। ऐसे में हम सभी इस गर्मी से परेशान है तो इस गर्मी से बचने के लिए हम सभी घर में ठंडा पानी पीते हैं। सभी के घर में एसी और फ्रिज जैसी चीजें होती हैं। इन दिनों एसी में आग लगने के मामले काफी ज्यादा आ रहे हैं। हालांकि गर्मी के कारण एसी ही नहीं ब्लकि फ्रिज में भी आग लग सकता है। इससे बचने के लिए आपको कुछ आसान हैक्स की मदद लेनी चाहिए।

ओवरहीटिंग से बचाना है जरूरी

इलेक्ट्रॉनिक्स में ज्यादातर आग ओवरहीटिंग के कारण लगती हैं। ऐसे में फ्रिज को ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां पर उसे ठंडा होने के लिए हवा मिल सके। ऐसे में आप अपने फ्रिज को आग लगने से बचा सकती हैं। कॉम्पैक्ट जगह पर फ्रिज की बॉडी को हवा मिलती रहती हैं, ऐसे में यह गर्म नहीं होता है।

वोल्टेज के कारण

refrigerator

गर्मी के दिनों में बिजली का ज्यादा खपत होता है। ऐसे में बिजली कई बार लंबे समय के लिए चली जाती हैं। वोल्टेज फ्लक्चुएशन के कारण भी फ्रिज में आग लगती हैं। ऐसे में अगर आप आग से फ्रिज को बचना चाहती हैं तो आपको वोल्टेज स्टेबलाइजर का यूज करना चाहिए।

इसे भी पढ़े-इन गलतियों के कारण गर्मियों में आपकी कार हो सकती है ओवरहीटिंग की शिकार

वेंटिलेशन जरूर हो

किसी भी कोने पर नहीं बल्कि खुली जगह पर ही आपको फ्रिज को रखना चाहिए। कई लोग फ्रिज को कोने पर रख देते हैं जिससे फ्रिज को वेंटिलेशन नहीं मिलती हैं। जिसके कारण कई बार फ्रिज में आग लग जाती है। फ्रिज के कंप्रेसर में ज्वलनशील गैस होती है, ज्यादा गर्म होने पर आग लगने का खतरा होता है।

इसे भी पढ़े-गर्मी के मौसम में फोन के अलावा आपका लैपटॉप भी हो सकता है ब्लास्ट, ओवरहीटिंग से बचने के लिए आज ही फॉलों करें ये 5 टिप्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP