herzindagi
Which fruit is best to grow at home

फ्रूट गार्डनिंग करने के लिए अपनाएं ये छोटे-छोटे टिप्स

फलों को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, मार्केट में फल काफी महंगे मिलते हैं। ऐसे में अगर आप घर पर ही फ्रूट गार्डनिंग करने का विचार कर रही, तो ये छोटे-छोटे टिप्स अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-09, 12:25 IST

फलों को विटामिन और मिनरल्स का एक अच्छा सोर्स माना जाता है और इसलिए इसे हर किसी को इसे डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है। आमतौर पर, हम सभी बाजार से तरह-तरह के फल अपने घर में लेकर आते हैं और उसका सेवन करते हैं। जबकि अगर आप चाहें तो सब्जियों की ही तरह फलों को भी अपने घर में उगा सकते हैं। 

वेजिटेबल गार्डनिंग के बारे में तो हम सभी ने सुना है, लेकिन घर में फ्रूट गार्डनिंग करना भी एक अच्छा आइडिया है। जब आप खुद अपने घर में फल उगाते हैं और एकदम फ्रेश फल खाते हैं तो उससे बेहतर आपकी सेहत के लिए कुछ और नहीं हो सकता है। घर पर फ्रूट गार्डनिंग करना इतना भी मुश्किल नहीं है। बस जरूरत है कि आप कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ध्यान रखें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको फ्रूट गार्डनिंग करते हुए ध्यान रखना चाहिए-

चुनें सही जगह

best Gardening hacks in hindi

जब आप घर पर फ्रूट गार्डनिंग कर रहे हैं तो आपको जगह का चयन बेहद सोच-समझकर करना चाहिए। अधिकतर फल देने वाले पौधों को भरपूर धूप की आवश्यकता होती है। इसलिए आप ऐसी जगह चुनें, जहां पर प्रतिदिन कम से कम 6-8 घंटे सीधी धूप आती हो। साथ ही, वॉटरलॉगिंग को रोकने के लिए ड्रेनेज सिस्टम का भी ख्याल रखें। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अत्यधिक नमी से जड़ें सड़ सकती हैं और आपका पौधा मर भी सकता है।

सोच-समझकर चुनें वैरायटी

जब भी आप अपने घर में फ्रूट गार्डनिंग करें तो आपको प्लांट का चयन बेहद सोच-समझकर करना चाहिए। हर पौधे की मौसम से लेकर ग्रोथ के लिए अलग कंडीशन होती हैं। ऐसे में आपको फलों के पौधों की उन किस्मों को चुनना चाहिए, जो आपके यहां के मौसम और मिट्टी के अनुसार एकदम सटीक बैठती हों। साथ ही साथ, फलों की किस्मों का चयन करते समय आप अपने प्लांटिंग स्पेस का भी ख्याल रखें। इसके लिए आपको थोड़ा रिसर्च करने की जरूरत होगी।

मिट्टी की क्वालिटी

which is the best soil for fruit gardening

आपके फलों की ग्रोथ में मिट्टी का अहम रोल होता है, इसलिए जब भी आप फ्रूट गार्डनिंग करते हैं तो ऐसे में आपको मिट्टी की संरचना और उर्वरता में सुधार करने पर विचार करना चाहिए। कोशिश करें कि रोपण से पहले खाद आदि मिक्स करके मिट्टी तैयार करें। साथ ही साथ, वॉटरलॉगिंग को रोकने के लिए ड्रेनेज सिस्टम पर भी ध्यान दें। इससे आपके फलों के पौधों को पनपने में काफी मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- तेज धूप में झुलस रहे हैं पौधे और नहीं हो रही ग्रोथ तो अपनाएं ये टिप्स

मल्च का करें इस्तेमाल

जब आप फ्रूट गार्डनिंग कर रहे हैं तो ऐसे में मल्च का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। सबसे पहले तो मल्चिंग से गार्डन बेड के मॉइश्चर को बनाए रखने में मदद मिलती है। साथ ही साथ, यह खरपतवारों से निपटने में भी मदद करता है, जो फलों के पेड़ों से कीमती पानी और पोषक तत्व चुरा सकते हैं। मल्चिंग के कारण आपके फलों के पेड़ों, झाड़ियों और पौधों को पर्याप्त पानी और पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। 

इसे भी पढ़ें- इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।