अपनी कैप को क्लीन करने के लिए अपनाएं ये तीन तरीके

कैप पहनना हम सभी को अच्छा लगता है। लेकिन उसे समय-समय पर क्लीन करने की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं। 

cap cleaning,

हम सभी के वार्डरोब में कैप जरूर होती है। अक्सर हम अपने लुक में एक चेंज करने के लिए कैप पहनना पसंद करते हैं। कुछ लोगों को तो कैप का इतना शौक होता है कि वे अपने हर आउटफिट के साथ मैचिंग कैप पहनते हैं। हालांकि, कपड़ों की ही तरह कैप भी गंदी हो जाती है और इसलिए उसे क्लीन करना जरूरी होता है।

चूंकि कैप की अपनी एक शेप होती है, इसलिए उसे मशीन में सभी कपड़ों के साथ वॉश करना आपको शायद सही ना लगता हो। ऐसे में आप अलग-अलग तरीके अपनाकर अपनी कैप को आसानी से वॉश कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको अपनी कैप को वॉश करने के कई अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

करें हैंड वॉश

What is the best way to wash a cap

कैप को क्लीन करने के लिए हैंड वॉश तरीका सबसे अच्छा माना जाता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप एक बॉल्टी को गुनगुने पानी से भरें। अब इसमें थोड़ी मात्रा में माइल्ड डिटर्जेंट डालें। आजकल मार्केट में अलग से कैप क्लीनर भी आते हैं, आप उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अब आप झाग बनाने के लिए पानी को धीरे से हिलाएं। अब अपनी कैप को इस पानी में डालें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद किसी भी गंदे हिस्से को धीरे से साफ़ करने के लिए मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश का इस्तेमाल करें। इसके बाद टोपी को ठंडे पानी से धोएं। अब आप धीरे से इसका अतिरिक्त पानी निचोड़ें। अब टोपी को एक साफ व सूखे तौलिए पर रखें। अंत में, आप उसे सूखने दें।

इसे भी पढ़ें : Cleaning Tips: दिवाली के पुराने दीये को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स

करें स्पॉट क्लीनिंग

कई बार ऐसा होता है कि कैप पर गलती से दाग लग जाते हैं। ऐसे में उसे क्लीन करने के लिए स्पॉट क्लीनिंग करना सबसे अच्छा रहता है। ऐसे में आपको बस इतना करना है कि आप एक स्टेन रिमूवर या फिर माइल्ड डिटर्जेंटको दाग वाली जगह पर लगाएं। अब आप एक पुराने ब्रश की मदद से उसे क्लीन करें। इसके बाद दाग वाले एरिया को धीरे से पोंछें। अंत में, कैप को क्लीन करने के एक नम कपड़े से अच्छी तरह पोंछें। जिससे कैप पर लगा डिटर्जेंट क्लीन हो जाए। अब आप कैप को हवा में सूखने दें।

करें मशीन वॉश

What is the best way to clean a hat without ruining it

यूं तो कैप को मशीन वॉश भी किया जा सकता है। हालांकि, आप हर कैप को मशीन वॉशनहीं कर सकते हैं, क्योंकि इससे कैप को नुकसान हो सकता है। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि कैप को मशीन वॉश करने से पहले एक बार लेबल को जरूर चेक करें। अगर आप उसे मशीन वॉश कर सकते हैं तो ऐसे में आप उसे किसी पिलोकवर में रखें। जिससे कैप को नुकसान ना हो। अब आप ठंडे पानी और माइल्ड डिटर्जेंट को मशीन में डालें और फिर जेंटल साइकल चलाएं। अब कैप को बाहर निकाल दें। जब आपकी कैप अभी भी नम हो तो आप उसे रिशेप करें और फिर हवा में सूखने दें।

इसे भी पढ़ें :Cleaning Hacks: दिवाली से पहले सिर्फ 1 रुपये में कर लें घर के ये काम, हो जाएगा साफ

अब आप अपनी कैप को क्लीन करने के लिए इन तीन तरीकों को आजमाएं और उसे हमेशा नए जैसा बनाए रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP