अपनी टीनेजर बेटी से कभी नहीं कहनी चाहिए आपको ये 3 बातें, रिश्ते में आ सकती है दरार

अगर आपकी बेटी टीनेजर है और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि उनके साथ आप रिश्ता कैसे बेहतर करें या उनकी भावनाओं को कैसे समझें तो हम आपको कुछ जरूरी बातें इस लेख में बताएंगे। 

which things parents should never say to her daughter

माता- पिता और बेटी का रिश्ता सबसे खास होता है , लेकिन जब बेटी टीनेजर होती है तो माता-पिता ऐसी कई चीजें अपनी बेटी से कह देते हैं जिससे उनके रिश्ते में दरार आ सकती है। चलिए हम आपको कौन सी बातें अपनी बेटी से नहीं करनी चाहिए।

तुलना ना करें

things you should never say to your teenage daughter

आपको अपनी बेटी की तुलना कभी किसी और से नहीं करनी चाहिए। इससे रिश्ते में दरार आ सकती है और बेटी के अंदर हीन भावना पैदा हो सकती है, इसलिए बेटी की तुलना दूसरों से न करें। इसके अलावा परिवार के दबाव में माता-पिता बेटी को घर के काम करने का परामर्श देने लगते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे बेटी को अच्छा महसूस नहीं होगा। अक्सर लोग बेटी को लड़कियों के तौर-तरीके फॉलो करने के लिए कहते हैं जिससे बेटी निगेविटी का शिकार हो सकती है और ऐसे में बेटियों को भी बेटों की तरह समान आजादी देनी चाहिए।

बेटियों का साथ दें

अगर आप अपनी बेटी का हर कंडिशन में साथ देंगी तो इससे उन्हें सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा वह आपसे हर बात भी शेयर कर पाएंगी। सिर्फ यही नहीं, आप उनसे अपने मन में चल रही चीजों को भी बता पाएंगी और उनके विचारों को समझ पाएंगी।इसे जरूर पढ़ें: बच्चा नहीं देता रेसपेक्ट, तो ये तरीके अपनाने से दूर होगी प्रॉब्लम

बेटी को जिम्मेदार बनाएं

यह जरूरी है कि आप अपनी बेटी को किसी भी स्थिति को संभालने के लिए मजबूत और जिम्मेदार बनाएं। बेटी जब टीनेजर होती है तो उसे कई स्थिति का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में उसे मजबूत रहना बहुत जरूरी है ताकि किसी भी परेशानी से वो आसानी से बाहर निकल जाए।(बेस्ट पेरेंटिंग के लिए ध्यान में रखें ये ज़रूरी बातें)

अपनी बेटी को यह सीख भी दें कि वो अपने दोस्तों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा वो अपने साथ चाहती हैं। साथ ही, उन्हें यह भी जरूर बताएं कि भविष्य में लिए गए फैसलों से हमेशा खुश रहना सीखें।

इन तरीकों से आप टीनेजर बेटी के साथ अपना रिश्ता मजबूत बना सकती हैं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP