सीलिंग फैन हो गए हैं गंदे तो सफाई के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान

सीलिंग फैन की सफाई करना इतना आसान नहीं है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि सीलिंग फैन की सफाई के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

 

cleaning fan ceiling

सीलिंग फैन काफी ज्यादा गंदा हो जाता है। ऐसे में इसकी सफाई ज्यादातर लोग खुद से ही करते हैं। कई बार लोगों को करेनट भी लग जाता है। सीलिंग फैन की सफाई करते समय कुछ मुख्य बातों को ध्यान में रखना काफी ज्यादा जरूरी हैं। इन बातों को ध्यान में रखकर अगर आप सीलिंग फैन की सफाई करती हैं तो आपका सीलिंग फैन मिनटों में साफ हो जाएंगा और आपको दिक्कत भी नहीं होगी।

सीलिंग फैन की सफाई के वक्त ब्लेड हो सकता है खराब

सीलिंग फैन ज्यादा ऊपर है तो खड़े होकर सीलिंग फैन की सफाई ना करें। कई बार ऐसे सफाई करने के चक्कर में फैन का ब्लेड खराब हो जाते हैं। कई बार तो फैन ब्लेड टेढ़े भी हो जाते हैं। ऐसे में आपको काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है। सीलिंग फैन को उतारकर ही साफ करना चाहिए। इससे सफाई भी काफी अच्छे तरीके से होती हैं।

सीलिंग फैन की सफाई से पहले सारे सामान को हटा दें

Best Ceiling Cleaning tips

सीलिंग फैन की सफाई करते समय नीचे रखें सभी चीजों को वहां से हटा दें। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां रखा सारा सामान खराब हो जाता है। सीलिंग फैन की गंदगी उसपर गिर जाती है। इससे सफाई के बाद आपका काम बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ेंःअब मिलेगा सुबह शाम बेहतरीन झोंका हवा का इन सीलिंग फैन से

फैन साफ करते वक्त चश्मा पहनें

Ceiling Fan Cleaning hacks

अगर आप फैन की सफाई कर रही हैं तो चश्मा या फिर सनग्लास पहन लें। अगर आप बिना चश्मा या फिर सनग्लास पहने पंखे की सफाई करती हैं तो आपको आंखों में धूल- मिट्टी जा सकती हैं। ऐसे में आपको बाद में दिक्कत भी हो सकती हैं। इन चीजों से बचने के लिए आपको पहले ही चश्मा पहन लेना चाहिए। अब आप समझ गए होंगे की सीलिंग फैन की सफाई के वक्त किन बातों का ध्यान रखनो होता है।

इसे भी पढ़ेंःलिविंग रूम के लिए परफेक्ट हैं ये आलीशान पंखे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP