बच्चों के लिए स्कूल बैग खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें

बच्चों के लिए स्कूल बैग खरीदने के दौरान हर चीजों का खास ध्यान रखना होता है। चलिए जानते हैं बैग खरीदते समय किन चीजों का ध्यान रखें। 

What should be in a girls school bag

अगर आप सही स्कूल बैग खरीदना चाहती हैं तो आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखना होगा। बैग सही ना होने के कारण बच्चे के साथ पेरेंट्स को भी काफी दिक्कत होती है। बैग खरीदते समय हर एक छोटी चीजों पर विशेष ध्यान देना जरूरी हैं।

बैग का वजन

कई स्कूल बैग का वजन काफी ज्यादा होता है। अगर खाली बैग का वजन ज्यादा होगा तो सोच लीजिए की अगर उनमें किताबें रखी जाएंगी तो उनका वजन कितना ज्यादा हो जाएगा। इसलिए कोशिश करें कि स्कूल बैग का वजन कम से कम हो। वजन ज्यादा होने के कारण बच्चों के कंधे में दर्द हो जाती हैं।

स्कूल ट्रॉली बैग्स

things to keep in mind while you are buying a school bag

आजकल कई तरीके के बैग बाजार में आ गए है। ऐसे में अगर आपका बच्चा कमजोर हैं और वह बैग ज्यादा देर तक अपने कंधे पर नहीं उठा पाता है, तो स्कूल ट्राली बैग भी आप खरीद सकते हैं। इसे खरीदते समय भी आप वजन पर ध्यान दें। इस बैग को उठाने की जरूरत नहीं होती। इसे आसानी से छोटे बच्चे भी खींच सकते हैं।

साइड पॉकेट वाले बैग खरीदें

keep in mind while you are buying a school bag

कई बैग में साइड पॉकेट नहीं होती है। ऐसे में बैग खरीदते समय ध्यान रखें कि बैग में साइड पॉकेट जरूर हो। साइड पॉकेट की काफी ज्यादा जरूरत होती है। साइड पॉकेट वॉटर बॉटल रखने के सबसे ज्यादा काम आती हैं। बैग के अंदर बॉटल रखकर किताब भिगोने से अच्छा है कि अच्छी साइड पॉकेट वाला बैग खरीदें।(फिश टैंक को इस तरह करें रियूज)

यह भी पढ़ें:बच्चों के लिए स्कूल का टिफिन खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान

वाटरप्रूफ बैग खरीदें

कई लोग बैग खरीदते समय ध्यान नहीं देते लेकिन बैग हमेशा वाटरप्रूफ ही खरीदना चाहिए। बरसात के मौसम में कभी भी बारिश हो सकती है। इस दौरान बच्चे के बैग भीग जाते हैं। अगर बैग वाटरप्रूफ होगा, तो किताब और बाकी सामान खराब नहीं होगा। बैग भीगने के कारण कई बच्चे के किताब और बाकी का सारा सामान खराब हो जाता है।

यह भी पढ़ें: बच्चों के लिए पानी की बोतल खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP