वाशिंग मशीन खरीदते समय रखें इन 3 बातों का ध्यान वरना झेलना पड़ेगा नुकसान

वाशिंग मशीन खरीदने के लिए लोग उसके प्राइज को सबसे पहले चेक करते हैं लेकिन प्राइज के अलावा आपको वाशिंग मशीन खरीदते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में हम आपको बताएंगे।

 
which things to keep in mind before purchasing washing machine in hindi

वाशिंग मशीन की मदद से बेहद कम समय में कपड़ों को साफ किया जा सकता है। वाशिंग मशीन खरीदते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए ताकि आपको वाशिंग मशीन खरीदने के बाद परेशानी का सामना ना करना पड़े। बदलती तकनीक में इसी को देखते हुए वाशिंग मशीन भी अधिक एडवांस आने लगी है इसलिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपको वाशिंग मशीन खरीदते समय किन फीचर्स का ध्यान रखना होगा।

1)आरपीएम का ध्यान रखें

things to keep in mind before purchasing washing machine

रिवॉल्यूशन पर मिनट को आरपीएम कहा जाता है। इसका मतलब यह है कि वाशिंग मशीन में कपड़े सुखाने के लिए स्पिन चक्र कितना प्रति मिनट चली है। आरपीएम जितना अधिक होगा, उतनी ही जल्दी यह आपके कपड़े को सुखाएगी लेकिन कपड़ों का सूखना उनकी क्वालिटी पर भी निर्भर करता है।

जींस और टीशर्ट के लिए अलग-अलग आरपीएम होता है।(वॉशिंग मशीन का कुछ इस तरह रखें ख्याल) वाशिंग मशीन खरीदते समय आरपीएम से जुड़ी हुई जानकारी आपको अवश्य रखनी चाहिए ताकि आपको यह पता रहे कि जो मशीन आप खरीद रही हैं उसमें कपड़े सूखने या क्लीन होने में कितना समय लगेगा।

2)टेंपरेचर सेटिंग को चेक करें

वाशिंग मशीन खरीदने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि जो मशीन आप खरीद रही हैं उसमें हीटर हैं या नहीं। अगर वाशिंग मशीन में हीटर का ऑप्शन है तो इससे पानी के तापमान को अपने हिसाब से आप चेंज कर पाएंगी। इसका उपयोग आप सर्दियों में कर सकती हैं। आप इस फीचर की मदद से कपड़ों को गर्म पानी में साफ कर पाएंगी और इससे कपड़ों की सफाई भी सही तरह से होगी। इसलिए इस फीचर को चेक करके आपको वॉशिंग मशीन खरीदनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़े: कपड़ों को क्लीन करने के लिए कुछ इस तरह चुनें सही डिटर्जेंट

3)कैपेसिटी के बारे में जानकारी

आपको ऐसी वाशिंग मशीन लेनी चाहिए जो आपके घर परिवार के लिए उपयुक्त रहे। अगर आपके परिवार में 1 से 2 लोग हैं, तो आपके लिए 6 किलोग्राम की वाशिंग मशीन खरीदनी चाहिए। (ड्राई क्लीनिंग की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर में इस तरीके से धोएं महंगे और नाजुक कपड़े)वहीं अगर आपके परिवार में सिर्फ 2 से 4 लोग हैं तो 7 किलोग्राम, लेकिन अगर आपके परिवार में 5 से अधिक लोग हैं तो आपको 8.5 से 9 किलोग्राम कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन लेनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़े: कपड़ों की बेहतर सफाई के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

इन सभी बातों का ध्यान रखकर ही आपको वाशिंग मशीन खरीदनी चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP