herzindagi
Friends and love Main

अगर किसी दोस्त को हो जाए आपसे एक तरफा प्यार, तो क्या करें

कई बार इंसान ऐसी मुश्किल में फंस जाता है कि कुछ सूझता नहीं है। ऐसी ही एक मुश्किल तब होती है जब किसी दोस्त को एक तरफा प्यार हो जाए। 
Editorial
Updated:- 2019-07-22, 10:50 IST

दोस्त हमारी जिंदगी में खास होते हैं और अगर दोस्तों को ही आपस में प्यार हो जाए तो ये शायद दुनिया की सबसे अच्छी बात होगी। पर ये सबसे बुरा तब होता है जब दो दोस्तों में से किसी एक को प्यार हो जाए और दूसरे को नहीं। ऐसी स्थिति में समझ नहीं आता कि क्या किया जाए? लोगों को दोस्ती खो जाने का डर भी होता है और साथ ही ये भी लगता है कि कहीं गलती से भी कोई समस्या न हो जाए। कहीं उस दोस्त को बुरा न लग जाए। 

ये स्थिति काफी खराब होती है, लेकिन समझ नहीं आता कि क्या करें। ऐसे में समस्या ये है कि महीनों और कई बार सालों की दोस्ती खराब होती है और सामने वाले इंसान को बहुत बुरा लग जाता है। पर ये महिलाओं की ये समस्या अगर किसी के सामने आ जाए तो ऐसा क्या करें कि आसानी से कोई समाधान निकाला जा सके? 

friends with benefits

इसे जरूर पढ़ें- केजुअल रिलेशन को सीरियस समझने की न करें भूल, ऐसे करें पहचान 

1. ऐसा कुछ न करें कि सामने वाले को अटपटा लगे-

हां, माना जब ये किसी को पता चलेगा। तो अजीब लगेगा, लेकिन रिएक्शन देते समय ये ध्यान रखें कि सामने वाले को बुरा लग सकता है। न कहना या हां कहना किसी की अपनी इच्छा हो सकती है, लेकिन किसी को दुखी करना गलत होगा। अगर मना करना है तो ऐसे करें कि सामने वाले को दुख न पहुंचे। दोस्ती टूटने का खतरा इससे बहुत बढ़ जाता है। हो सकता है कि दोस्तों का पूरा ग्रुप ही खत्म हो जाए। 

2. घबराएं नहीं-

ऐसा बहुत बार होता है. एकदम से घबराना कोई हल नहीं हो सकता। सामने वाले को स्पेस दें और खुद भी शांति से जवाब दें। ऐसे समय पर रोना, चीखना, गुस्सा दिखाना गलत हो सकता है। अपने दोस्त को पूरी तरह से खुद से अलग कर देना भी गलत होगा। अगर वो किसी परेशानी में कुछ बता रहा है तो उसकी बात सुनें। उसने कुछ गलत नहीं किया। उसने बस अपनी फीलिंग्स बताई हैं। 

friend fall in love

3. ईमानदारी से सब कुछ बताएं- 

दोस्त को सब कुछ साफ बताएं। कुछ छुपाने या मन में रखने से समस्या बढ़ सकती है। अगर कुछ नहीं हो सकता है तो साफ बता दें। छुपाना या इग्नोर करना सही नहीं होगा। किसी भी तरह का ऐसा मैसेज नहीं जाना चाहिए जिससे सामने वाले को ये लगे कि आपको ये मंजूर है। ऐसे मौके पर साफ बात करना ज्यादा अच्छा होता है। 

 

4. एकदम से चीज़ें ठीक नहीं होतीं-

एकदम से कुछ भी ठीक नहीं होता। रिश्ते को दोबारा सुधरने का मौका दें। कुछ बाउंड्री सेट कर दें। अगर रात में 2 बजे भी बात हो रही है और कोई इसमें सही महसूस कर रहा है तो ऐसे में सामने वाले को गलत सिग्नल मिल सकते हैं। कुछ बाउंड्री तय करना बहुत जरूरी है। कब मिलना है, कैसे बात करना है किसी चीज़ को लेकर भी अगर आप असहज हैं तो इसे खत्म कर दें।

 

5. गॉसिप न करें-

इसके बारे में कतई गॉसिप न करें। सभी को ये लगता है कि इसके बारे में किसी से शेयर कर लें, लेकिन गॉसिप करना किसी को हर्ट कर सकता है। ऐसे में समस्या ज्यादा बढ़ जाएगी। दोस्ती इतनी खराब हो सकती है कि दोबारा दोस्ती हो ही न पाए। यही नहीं अगर इसके बारे में उस दोस्त को पता चलेगा जिसने आपसे प्यार का इजहार किया है तो उसे बहुत बुरा लग सकता है। दूसरे दोस्त अगर ये जानेंगे तो वो भी कुछ शेयर करने से डर सकते हैं। इसे न होने दें। महिलाओं को इच्छा हो सकती है गॉसिप करने की, लेकिन इससे बचना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें- रिलेशनशिप में मिले रिजेक्शन के तनाव से निकलना है तो इन 5 बातों को अपनाएं

6. पर्सनल स्पेस बहुत जरूरी है-

दोनों के लिए ही ये सब थोड़ा नया होगा, लेकिन पर्सनल स्पेस देना बहुत जरूरी है। ऐसा न हो कि ज्यादा मिलने के चक्कर में दोनों में से किसी को मुश्किल हो जाए। खुद को और सामने वाले को थोड़ा मौका दें कि वो चीज़ों को समझ पाए। अगर ऐसा नहीं किया तो मामला बिगड़ सकता है। हर फैसले के लिए अगर पहले उस दोस्त पर निर्भर थीं तो अब इस आदत को थोड़ा बदलना होगा। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।