सर्दियों में जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, लोग खुद को गर्म रखने के तरीके खोजते हैं। यही वजह है कि जब तापमान ज्यादा गिर जाता है, तब लोग अलाव या हीटर का इस्तेमाल करते हैं। खुली जगहों पर अलाव जलाना आसान है, मगर फ्लैट या छोटे घरों में लोग हीटर या ब्लोअर यूज करते हैं।
अक्सर हीटर चलाने के दौरान हम ऐसी कई लापरवाहियां कर देते हैं, जिस वजह से हीटर खराब हो जाता है। इसलिए अगर आप सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो ये लापरवाहियां आपको कभी भी नहीं करनी चाहिए। इन बातों का ध्यान रखने से आपका हीटर लंबे समय तक चलता रहेगा, तो आइए जानते हैं हीटर चलाते वक्त किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
कई बार सस्ते दाम देखकर हम हीटर या ब्लोअर खरीद लेते हैं, जो सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं। वहीं इस तरह के हीटर बहुत जल्दी ही खराब हो जाते हैं।
हीटर को चलते समय ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है। जब-जब हीटर ऑन या ऑफ किया जाता है पावर ऊपर-नीचे होता है, ऐसे में एक्सटेंशन का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है।
हीटर या ब्लोअर चलाने के बाद हम अक्सर रिलैक्स होकर सो जाते हैं, जिस वजह से कई बार रात भर हीटर चलता ही रह जाता है। इससे घरों में शॉट सर्किट होने और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सोने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपने अपना हीटर अच्छी तरह से बंद किया गया हो।
इसे भी पढ़ें- अकेले रहते हुए आपके काम को काफी आसान कर देंगे यह अप्लाइंस
इलेक्ट्रिक सामानों का इस्तेमाल करते वक्त सबसे ज्यादा ध्यान सेफ्टी पर होना चाहिए। इसलिए हीटर चलाते वक्त ध्यान रखें कि आपके पर्दे या कालीन से आपका हीटर थोड़ी दूरी पर हो, जिससे आग लगने का रिस्क ना रहे।
टेबल से चीजों के गिरने का डर रहता है, खासतौर पर जिन घरों में बच्चे रहते हैं वहां यह रिस्क और भी ज्यादा बढ़ जाता है। कई बार बच्चे खेलकूद में अपने ऊपर ही हीटर गिरा लेते हैं, ऐसे में हीटर को हमेशा जमीन पर ही रखें और साथ ही बच्चों को हीटर के करीब न जानें दें। ऐसा करने से जलने या चोट लगने का रिस्क कम हो जाता है।
इसे भी पढ़ें-इन स्मार्ट टिप्स की मदद से करें अपने monthly electricity bill को reduce
अक्सर हम इलेक्ट्रॉनिक चीजों को खुला छोड़ जाते हैं, जिससे आग लगने और शॉट सर्किट होने की संभावना होती है।
मौसम बदलने के बाद हम हीटर या ब्लोअर को लंबे समय के लिए अंदर रख देते हैं और सर्दी आने पर सीधे इस्तेमाल करने लगते हैं, ऐसे में लंबे समय तक इस्तेमाल न करने से हीटर में कई खराबियां आ जाती हैं। हीटर को सर्दियों के मौसम में निकालते ही एक बार अच्छे से चेक करें कि कहीं उसमें कोई कमी तो नहीं। ऐसा करने से आपका हीटर लंबे समय तक सुरक्षित रहगा।
तो ये थी कुछ छोटी-छोटी लापरवाहियां जो आपके लिए खतरनाक हो सकती हैं। इसलिए हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।