herzindagi
heater using common mistakes

इन लापरवाहियों के चलते खराब हो सकता है आपका इलेक्ट्रिकल हीटर

सर्दी के मौसम में हीटर जलाते वक्त ये गलतियां बिल्कुल भी ना करें, ये मिस्टेक्स आपके इलेक्ट्रकल हीटर को जल्दी खराब कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-01-25, 19:37 IST

सर्दियों में जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, लोग खुद को गर्म रखने के तरीके खोजते हैं। यही वजह है कि जब तापमान ज्यादा गिर जाता है, तब लोग अलाव या हीटर का इस्तेमाल करते हैं। खुली जगहों पर अलाव जलाना आसान है, मगर फ्लैट या छोटे घरों में लोग हीटर या ब्लोअर यूज करते हैं।

अक्सर हीटर चलाने के दौरान हम ऐसी कई लापरवाहियां कर देते हैं, जिस वजह से हीटर खराब हो जाता है। इसलिए अगर आप सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो ये लापरवाहियां आपको कभी भी नहीं करनी चाहिए। इन बातों का ध्यान रखने से आपका हीटर लंबे समय तक चलता रहेगा, तो आइए जानते हैं हीटर चलाते वक्त किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

कभी न खरीदें लोकल हीटर-

tips while using electric space heater

कई बार सस्ते दाम देखकर हम हीटर या ब्लोअर खरीद लेते हैं, जो सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं। वहीं इस तरह के हीटर बहुत जल्दी ही खराब हो जाते हैं।

  • इसलिए हीटर कंपनी और ब्रांड देखकर ही चुनें और वही हीटर लें जिसमें गारंटी और वारंटी दी गई हो।
  • आजकल मार्केट में चीनी हीटर आ रहे हैं, जिनके दाम तो कम होते हैं, मगर उन्हें इस्तेमाल करना रिस्की होता है। ऐसे में लोकल इलेक्ट्रिक हीटर कभी भी न खरीदें। इस तरह के लोकल हीटर की लाइफ बहुत कम होती है, ऐसे हीटर को लेने से बचें।

कभी भी हीटर के साथ ना लगाएं एक्सटेंशन-

heater using basic tips

हीटर को चलते समय ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है। जब-जब हीटर ऑन या ऑफ किया जाता है पावर ऊपर-नीचे होता है, ऐसे में एक्सटेंशन का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है।

  • कई बार आपका एक्सटेंशन ज्यादा पावर की वजह से ओवर हीट हो जाता है, जिससे एक्सटेंशन और हीटर दोनो चीजों के खराब होने का डर रहता है।
  • इलेक्ट्रिकल हीटर का इस्तेमाल करते समय हमेशा प्लक को वॉल सॉकेट में ही सेट करें। इससे शॉट सर्किट होने के आसार कम हो जाते हैं।

रात भर ना चलाएं हीटर-

heater using common mistake during winter

हीटर या ब्लोअर चलाने के बाद हम अक्सर रिलैक्स होकर सो जाते हैं, जिस वजह से कई बार रात भर हीटर चलता ही रह जाता है। इससे घरों में शॉट सर्किट होने और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सोने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपने अपना हीटर अच्छी तरह से बंद किया गया हो।

  • लंबे समय तक हीटर का इस्तेमाल करने से हीटर की शेल्फ लाइफ कम होती है, इसलिए कुछ देर इस्तेमाल करने के बाद हीटर को बंद कर दें।

इसे भी पढ़ें- अकेले रहते हुए आपके काम को काफी आसान कर देंगे यह अप्लाइंस

सेफ्टी जोन का रखें ध्यान-

things to keep in mind when using electric heater

इलेक्ट्रिक सामानों का इस्तेमाल करते वक्त सबसे ज्यादा ध्यान सेफ्टी पर होना चाहिए। इसलिए हीटर चलाते वक्त ध्यान रखें कि आपके पर्दे या कालीन से आपका हीटर थोड़ी दूरी पर हो, जिससे आग लगने का रिस्क ना रहे।

  • रास्ते में बार-बार वायर डिस्टर्ब न करें इसलिए लोग हीटर के वायर को कालीन के नीचे रखते हैं, मगर सुरक्षा की नजर से बहुत ज्यादा रिस्की है। वहीं इससे वायर के जल्दी खराब होने का डर बना रहता है।
  • इससे घर में आग फैलने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है, इसलिए हीटर के वायर को भी खुली जगह पर रखें।

टेबल पर न रखें हीटर-

टेबल से चीजों के गिरने का डर रहता है, खासतौर पर जिन घरों में बच्चे रहते हैं वहां यह रिस्क और भी ज्यादा बढ़ जाता है। कई बार बच्चे खेलकूद में अपने ऊपर ही हीटर गिरा लेते हैं, ऐसे में हीटर को हमेशा जमीन पर ही रखें और साथ ही बच्चों को हीटर के करीब न जानें दें। ऐसा करने से जलने या चोट लगने का रिस्क कम हो जाता है।

इसे भी पढ़ें-इन स्मार्ट टिप्स की मदद से करें अपने monthly electricity bill को reduce

न करें सेकंड हैंड हीटर का इस्तेमाल-

  • पुराने हीटर को यूज करने से सेफ्टी का खतरा ज्यादा रहता है वहीं इन हीटर की लाइफ ज्यादा नहीं होती है, इसलिए कभी भी सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक हीटर या ब्लोअर ना खरीदें।
  • इस तरह के हीटर रिस्की होने के साथ-साथ ज्यादा बिजली भी इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में इस तरह के हीटर बिल्कुल भी बजट फ्रेंडली नहीं होते हैं।

घर पर खुला न छोड़ जाएं हीटर-

mistakes while using electric heater

अक्सर हम इलेक्ट्रॉनिक चीजों को खुला छोड़ जाते हैं, जिससे आग लगने और शॉट सर्किट होने की संभावना होती है।

  • घर से निकलने से पहले यह देख लें कि आपने कहीं अपना हीटर खुला तो नहीं छोड़ दिया है।
  • देर तक चलने से हीटर और भी जल्दी खराब हो जाते हैं, अगर आप चाहते हैं कि आपका इलेक्ट्रिकल हीटर जल्दी खराब ना हो तो उसे खुला छोड़ कर कभी भी न जाएं।

इस्तेमाल करने से पहले रखे मेंटेनेंस का ख्याल-

मौसम बदलने के बाद हम हीटर या ब्लोअर को लंबे समय के लिए अंदर रख देते हैं और सर्दी आने पर सीधे इस्तेमाल करने लगते हैं, ऐसे में लंबे समय तक इस्तेमाल न करने से हीटर में कई खराबियां आ जाती हैं। हीटर को सर्दियों के मौसम में निकालते ही एक बार अच्छे से चेक करें कि कहीं उसमें कोई कमी तो नहीं। ऐसा करने से आपका हीटर लंबे समय तक सुरक्षित रहगा।

  • घर पर एक छोटी सी किट जरूर रखें जिससे आप अपने हीटर को रिपेयर कर सकें।
  • आप चाहें तो सर्दियां आते ही एक बार हीटर को दुकान पर जा कर भी सर्विस करा सकती हैं।

तो ये थी कुछ छोटी-छोटी लापरवाहियां जो आपके लिए खतरनाक हो सकती हैं। इसलिए हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।