एक रिश्ते में जिस तरह प्यार की भावना मौजूद होती है, ठीक उसी तरह जलन का अहसास होना भी सामान्य है। अक्सर यह भावना लड़कियों में अधिक देखी जाती है। अत्यधिक प्यार अपने साथ जलन का अहसास भी लेकर आता है। जब आप एक रिश्ते में हों और अपने पार्टनर से बेहद प्यार करती हैं तो उसका किसी दूसरी लड़की से बात करना शायद आपको पसंद ना आए। कई बार आपको मन ही मन जलन का भी अहसास होता है। भले ही लड़की अपने मुंह से कुछ ना कहे, लेकिन उसकी हरकतें व हाव-भाव काफी कुछ कहता है।
आपको शायद पता ना हो, लेकिन एक लड़की को जब jealousy होती है, तो वह बिना कुछ कहे भी काफी कुछ कहती है। जी हां, हर लड़की जलन का अहसास होने पर कुछ खास चीजें जरूर करती हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं, जिसे एक लड़की jealous होने पर करती है-
इसे जरूर पढ़ें:रिश्ते में होती है इनसिक्योरिटी, ऐसे करें इसे हैंडल
झूठ बोलना
जलन का अहसास होने पर यह एक सबसे पहला काम होता है, जो एक लड़की करती है। यकीनन उसे आपका दूसरों से बात करना अच्छा ना लगा हो या फिर वह किसी बात को लेकर jealous महसूस कर रही हो, लेकिन वह इस बात को कभी भी अपने पार्टनर के सामने confess नहीं करती। आपके बार-बार पूछने पर भी वह झूठ ही बोलती है। इतना ही नहीं, real issue पर बात करने की जगह वह इधर-उधर की बातें करके आपको मुद्दे से भटकाने का भी प्रयास करती है।
मूड स्विंग्स
लड़कियों में ईर्ष्या की भावना पनपने पर उनके मूड स्विंग्स देखने को मिलते हैं। दरअसल, जब वह jealous फील करती हैं तो भीतर ही भीतर एक गुस्से व चिड़चिड़ेपन का अहसास होता है, लेकिन अपने पार्टनर के सामने वह calm होने का दिखावा करना चाहती हैं। ऐसे में वह एक पल calm तो दूसरे ही पल चिड़चिड़ी हो जाती है। उस समय लड़की को समझना व उसके मूड को मैनेज करना किसी भी लड़की के लिए काफी कठिन हो जाता है।
इग्नोर करने का दिखावा
आमतौर पर लड़कियां स्वभाव से काफी केयरिंग होती हैं और इसलिए वह अपने पार्टनर का भी काफी ख्याल रखती है। लेकिन जब एक लड़की अचानक ही अपने पार्टनर को इग्नोर करने का दिखावा करे तो इसका अर्थ यह होता है कि वह jealous फील कर रही है और अपने पार्टनर को जताना नहीं चाहती। कई बार लड़की काम में बिजी होने का बहाना करके बात को टालना चाहती है। वैसे कुछ लड़कियां jealous होने पर पार्टनर को इग्नोर करने की जगह हरदम उसके साथ ही रहना चाहती हैं, ताकि वह किसी दूसरी लड़की से बात ना करें या फिर उससे दोस्ती ना बढ़ाए।
इसे जरूर पढ़ें:रिलेशनशिप को रखना है मजबूत तो अपने पार्टनर को इन स्थितियों में बिल्कुल मैसेज ना करें
पार्टनर को चिढ़ाना
जब महिलाओं को जलन होती है, तो वह उसका अहसास अपने पार्टनर को भी कराना चाहती है। अमूमन महिलाएं इस मुद्दे पर सीधे अपने पार्टनर से बात करने की बजाय दूसरे पुरूष से हंसकर बात करती है। उन्हें लगता है कि दूसरे लड़कों के साथ फ्लर्ट करने से उनका बॉयफ्रेंड चिढ़ जाएगा और वह अपनी गर्लफ्रेंड को खोने के डर से उनकी ज्यादा केयर करेगा।
Image Credit: twimg.com, cloudfront.net, inspiringtips.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों