herzindagi
emotional stress main

कहीं आप अपनी रिलेशनशिप में पति की ज्यादती का शिकार तो नहीं हो रहीं?

रिश्ता निभाना तकलीफदेह होता है जब महिलाएं अपने पति के खराब व्यवहार को चुपचाप सहती रहती हैं। भावनात्मक रूप से चोट पहुंचाने वाले ऐसे व्यवहार को खत्म करने के लिए आज से ही करें पहल। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-01, 18:00 IST

रिलेशनशिप में महिलाएं अक्सर किसी ना किसी तरह की प्रॉब्लम का सामना करती हैं। कभी पार्टनर के साथ कंपेटिबिलिटी इशु आते हैं तो कभी छोटी-बड़ी चीजों पर मनमुटाव हो जाते हैं, लेकिन भारत में रिलेशनशिप में सबसे बड़ी समस्या है इमोशनल अब्यूज की। पारिवारिक जिंदगी में भी पुरुषों का वर्चस्व कोई नहीं बात नहीं है। भारतीय महिलाएं आमतौर पर ऐसे ही परिवेश में रहती हैं, जहां हर छोटी-बड़ी चीज पुरुषों के हिसाब से होती है, लेकिन मुश्किल तब आती है जब महिलाएं रिलेशनशिप में ज्यादती का शिकार होती हैं।

अगर आप कंट्रोलिंग रिलेशनशिप में रही हैं तो आप जानती होंगी कि महिलाएं इसमें कितनी बुरी तरह से फंस जाती हैं। इसकी शुरुआत बहुत सामान्य तरीके से होती है मसलन महिलाओं से उनके पति पूछ देते हैं, अब यही ड्रेस रह गई है पार्टी में पहनने के लिए?', 'क्या तुम कभी कोई काम ढंग से कर सकती हो', ' खाना में कभी कुछ ढंग का भी बना दिया करो'। इस तरह के कमेंट्स महिलाएं पॉजिटिव तरीके से लेती हैं। उन्हें लगता है कि ये कमेंट उनसे जुड़ाव के नाते ही किए जा रहे हैं, आपको उनकी बात सुननी चाहिए, आखिर वो आपके पति हैं। इसे आप इमोशनल टॉर्चर बिल्कुल नहीं मानती।

emotional stress inside

वैसे बात छोटे-मोटे झगड़े पर ही खत्म हो जाए तो कोई परेशानी भी नहीं, लेकिन असली चुनौती तब आती है जब समय के साथ पति के ताने और ज्यादा बढ़ने लगते हैं। आपके पति आप पर तीखी टिप्पणी करते हैं, बात-बात में आपकी इंसल्ट करते हैं, आपको होने वाली तकलीफ के बारे में फिक्रमंद नहीं होते, आपसे भावनात्मक जुड़ाव महसूस नहीं करते।  लेकिन इस स्थिति में आपको उदास नहीं होना चाहिए। 

ये हो सकती हैं पति के कंट्रोलिंग बिहेवियर की वजह

  • पति जब खुद को असहाय महसूस करते हैं।
  • खुद को बेहतर महसूस कराने के लिए वह आपके साथ रूखा व्यवहार करते हों।
  • परेशानियों से पल्ला झाड़ने के लिए आप पर सबकुछ थोप देना।
  • यह सुनिश्चित करने के लिए कि कहीं आप उन्हें छोड़ ना दें।
  • पति के मन में यह बात हो कि कोई उन्हें चाहता नहीं है।

emotional stress inside

इन तरीकों से अपना खोया आत्मविश्वास फिर से पाएं

अगर आपको लगे कि आप अपने पति का इमोशनल टॉर्चर सहते-सहते थक गई हैं और जिंदगी से हताश होने लगी हैं तो आपको जल्द से जल्द खुद को सामान्य स्थिति में लाने का प्रयास करना चाहिए। 

emotional stress inside

खुद को बनाएं सशक्त

अगर रिलेशनशिप में आप लगातार भावनात्मक रूप से दुखी हैं तो आपको सबसे पहले उससे दूरी बनानी चाहिए। इससे आप अंदर से सशक्त महसूस करती हैं और आगे की रणनीति बिना किसी डर के पूरी तरह सोच-समझ कर उठाती हैं। 

Read more : हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए कंपैटिबिलिटी अच्छी होना जरूरी, जानें रिलेशनशिप कोच की राय

बहुत ज्यादा आलोचना ना सहें

अपने पार्टनर को जताएं कि आपको उनके कड़वे बोल दुख पहुंचाते हैं। उन्हें बताएं कि उनकी बातें आपको किस तरह से प्रभावित करती हैं और अगर वे इस तरह का व्यवहार आपके साथ जारी रखेंगे तो आपके लिए उनके साथ शांति के साथ रहना मुश्किल हो जाएगा। 

emotional stress inside

तनाव वाले मुद्दों पर करें बात

अगर आपके पति आपसे कुछ बातों पर नाराज हैं या आपसे परेशान हैं तो आपको उनके साथ बैठकर इन इशुज पर बात करनी चाहिए। मुमकिन है कि शांति से बात करने पर आप किसी सॉल्यूशन तक पहुंच जाएं। इस बात का ध्यान रखें कि राजी ऐसी ही बातों के लिए हों, जिनमें आपके आत्मसम्मान को ढेस ना पहुंचे। लेकिन अगर आपके लिए चीजें सही नहीं हैं और आपको ऐसी बातें मानने को मजबूर किया जाए जिनसे आप सिर्फ दुखी ही होती हैं तो सिर्फ रिश्ता सलामत रखने के लिए खुद को टॉर्चर ना होने दें। 

स्पष्टता है जरूरी

अपनी जिंदगी की वरीयताएं, जरूरतें और लक्ष्यों के बारे में गंभीरता से सोचें। यह भी सुनिश्चित करें कि अपने फैसलों में आप अपने साथ अन्याय न करें। अपने पति को यह स्पष्ट कर दें कि आप उनके लिए क्या कर सकती हैं और क्या आपके सामर्थ्य से बाहर है। आप अपनी बात खुलकर रखें और कोई भी बात कहने में संकोच ना करें। अगर आपको कोई बात स्वीकार्य नहीं है तो उसे साफ तौर पर बता दें। अगर आप दोनों में रजामंदी नहीं बन पा रही है तो आपके लिए अलग हो जाने का विकल्प ही बेहतर होगा। 

सपोर्टिव लोगों के साथ रहें

जब आप लोगों के साथ कनेक्ट करती हैं तो आपके अपनी शक्ति का सही मायने में अहसास होता है। इसीलिए अपने परिजनों के साथ बातचीत करती रहें और ऐसे लोगों के साथ भी संपर्क में रहें, जो आपको प्रोत्साहित करते हों। 

आखिरकार यह फैसला आपको करना है कि आप अपने पार्टनर के साथ रहना चाहती हैं या नहीं। रिलेशनशिप ऐसी होनी चाहिए कि जिसमें आपकी ग्रोथ संभव हो ना कि ऐसी, जिसमें आप खुद को कमजोर पाएं। प्यार आपको हमेशा शक्ति देता है, कभी आपको कमजोर नहीं बनाता। इसीलिए आपका रिश्ता भी ऐसा होना चाहिए जो आपको स्ट्रेंथ दे। खुद से शुरुआत करें। खुद की केयर करें और खुद का अस्तित्व बरकरार रखने के लिए प्रयास जारी रखें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।