छठ पूजा की तैयारियों में भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां

छठ पूजा की तैयारियों के दौरान कुछ गलतियों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

indian celebrate chhath puja

नहाय खाय के छठ पूजा का आरंभ हो जाता है। इस साल छठ का पर्व 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगा। छठ पूजा में भगवान सूर्य और छठी मैया की पूजा की जाती है। इनकी पूजा में कई चीजों का ध्यान रखा जाता है, जिससे इसकी महत्ता बरकरार रह सके। साथ ही छठ पूजा के तैयारियों के बीच भूलकर भी कुछ चीजों को नहीं करना चाहिए।

मान्यता है कि छठी मैया बहुत उदार मानी जाती हैं और यह अपने भक्तों पर जल्द ही प्रसन्न हो जाती हैं लेकिन पूजा के समय कोई भी गलती से नाराज भी हो जाती हैं। इसलिए छठ पर्व में तैयारियों के बीच कुछ चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए।

इन चीजों को सबसे दूर रखें

how to celebrate chhath puja

छठ पूजा में सबसे जरूरी चीज होती है पवित्रता। पूजा में पवित्रता का होना बहुत जरूरी है और इस बात का खास ध्यान रखा जाता है। पूजा के तैयारी के दौरान भी आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए की आप भूलकर भी कोई गलती न करें। सामान को अच्छे दुकान से ही खरीदें।

ऐसी चीजों न करें मां को अर्पित

छठ पूजा में छठी मैया को चढ़ाने वाली कोई भी चीज जुठलाई और खंडित नहीं होनी चाहिए। अगर पेड़ों पर लगे फल-फूल को भी पशु-पक्षी ने जुठलाया है तो उसको भी माता को अर्पित न करें। फल-फूल हमेशा साफ-सुथरे और शुद्ध होने चाहिए। इसे खरीदते समय भी साफ- सफाई का खास ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ेंःChhath Puja 2022: इस पूजा पर भूलकर भी ना करें ये काम

इस बात का रखें खास ध्यान

छठ पूजा के प्रसाद को कोई और नहीं बना सकता, इसको केवल व्रत रखने वाले ही बनाते हैं। ऐसे में छठ करते समय इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। कोशिश करें की पूजा के दौरान कोई भी गलती न करें।

इन चीजों के सेवन से बचें

चार दिन चलने वाले इस महापर्व में जो भी व्रत करता है और उसके परिजन को तामसिक भोजन जैसे लहसुन-प्याज तक के सेवन करने से बचना चाहिए और इस व्रत की शुद्धता तक का ध्यान रखना चाहिए। परिवार को लोगों को भी व्रत के दौरान इन चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंःChhath Puja 2022: छठी मैया को खुश करने के लिए जरूर करें ये काम

व्रत करने वाले यहां न सोएं

आपको बता दे कि जो भी छठ का व्रत रखता है उसे छठ के सभी नियमों का खास पालन करना चाहिए। छठ पूजा का व्रत करने वाले व्यक्ति को बैठ, गद्दा या पलंग पर नहीं सोना चाहिए। चार दिन तक व्रत करने वाला व्यक्ति को भूमि पर आसन बिछाकर ही सोने का नियम है।


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP