भारत में मौजूद इन 5 अद्भुत जगहों में है कुछ खास, एक बार जरूर जाएं घूमने

आज हम आपको भारत के उन अद्भुत स्‍थानों की सैर कराते हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। 

These five unique places in india are very less discovered

जब बात घूमने फिरने की आती हैं तो ट्रैवल लवर्स विदेश जाने के सपने देखने लगते हैं। कोई युरोप घूमना चाहता है तो कोई लंदन। मगर क्‍या आपको पता है कि भारत में ही ऐसी बहुत सी खूबसूरत और अद्भुत जगह हैं जहां जा कर आपको विदेश जैसा ही महसूस होगा। यह जगह इतनी अनोखी हैं कि इन्‍हें घूमने का अपना अलग ही मजा है। हैरानी की बात तो यह है कि बहुत कम लोगों इन स्‍थानों के बारे में पता है। इसलिए यहां टूरिस्‍ट्स की भीड़ भी नहीं होती। तो चलिए आज हम आपको भारत के उन अद्भुत स्‍थानों की सैर कराते हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।

These five unique places in india are very less discovered

निगहोज पॉटहोल्‍स, अहमदनगर (महाराष्‍ट्र)

पुणे से मात्र 2 घंटे की दूरी पर पूणे-अहमदाबाद रोड के पास एक बेहद खूबसूरत टूरिस्‍ट प्‍वॉइंट है। अमूमन लोग इस रोड से निकलते हैं और इस नजारे की खूबसूरती को बिना निहारे ही आगे बढ़ जाते हैं। मगर यहां मौजूद कुकड़ी नदी पर बने नेचुरल पॉटहॉल्‍स की खूबसूरती देखने लायक है। ऐसा कहा जाता है कि यह एशिया के लार्जेस्‍ट पॉटहॉल्‍स में से एक है। यहां बसाल्‍ट रॉक्‍स पर बने कर्व्‍स और बीच से बहता पानी देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।

These five unique places in india are very less discovered

मारावंथे, उदुपी (कर्नाटक)

अगर आप कर्नाटक एक्‍सप्‍लोर करने का प्‍लान बना रहे हैं तो आपको उदुपी से करवार जरूर जाना चाहिए। एनएच-66 पर आपको एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। यहां पर सड़क के एक ओर आपको विशाल अरब सागर में हिलोरे मारती लहरे दिखाई देंगी वहीं दूसरी तरफ आपको सुपरनिका नदी का पानी मन मोह लेता है। यह नजारा आपको केवल यहीं देखने को मिलेगा कि एक तरफ नदी बह रही है तो दूसरी तरफ समंदर दिख रहा है।

These five unique places in india are very less discovered

मजुली (असम)

भारत के ईस्‍ट में मौजूद असम राज्‍य बेहद खूबसूरत है। यहां प्राकृतिक खूबसूरती का खजाना लुटा हुआ है। हरे-भेर पहाड़ों, साफ पानी के झारनों और चाय के बागों के अलावा यहां एक आइलैंड भी है। इस आइलैंड का नाम मजुली है। मजुली को विश्‍व में सबसे ज्‍यादा फ्रेश वॉटर वाले आइलैंड का दर्जा प्राप्‍त है। यह ब्रह्मापुत्रा नदी के एकदम बीचों बीच है। यहां पहुंचने के लिए जोरहट जाना होता है। यहां से नाव के जरिए इस आइलैंड पर पहुंचा जा सकता है। यहां पर देशी विदेशी पक्षियों की लाखों प्रजाती रहती हैं। वैसे यह आइलैंड लगातार विलुप्‍त होने के कगार पर है और 15-20 सालों में यह आइलैंड पूरी तरह से विलुप्‍त हो जाएगा।

These five unique places in india are very less discovered

नरारा मरीन नैशनल पार्क, जामनगर (गुजरात)

आपने सी कोरल्‍स के बारे में खूब सुना होगा। इस देखने के लिए समुद्र के अंदर गोते लगाने होते हैं। मगर भारत में एक ऐसी जगह है जहां पर इन्‍हें देखने के लिए समुद्र के अंदर जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि यह आपको उपर ही दिख जाएंगे। दरअसल गुजरात के जामनगर स्थित नरारा मरीन नैशनल पार्क में एक बेहद अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। गल्‍फ ऑफ कच्‍छ के पास मौजूद इस पार्क में सी कोरल पानी की सतह पर ही दिख जाते हैं। इसके साथ ही यहां पर खूबसूरत समुद्री जीवों को भी देखा जा सकता है।

These five unique places in india are very less discovered

भेड़ाघाट, जबलपुर (मध्‍यप्रदेश)

संगमरमर के पत्‍थर से बनी अपने कई इमारतें देखी होंगी मगर जबलपुर के भेड़ाघाट में आपको संगमरमर के सफेद चमकते पहाड़ देखने को मिलेंगे। इन पहाड़ों को देखना बेहद रोचक लगता है। यह एक धुआंधार वॉटर फॉल भी है। इसके अलावा यहां पर कई फिल्‍मों की शूटिंग हो चुकी है। आप चाहें तो संगमरमर के पहाड़ों के बीच से बहती नर्मदा नदी में बोटिंग का मजा भी ले सकती हैं। संगमरमर के बने सोविनियर्स भी आप यहां से खरीद सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP