सपने में दिखने वाली कुछ चीजों का आपके भविष्य के साथ भी कोई गहरा संबंध हो सकता है। कई बार हम सपने में कुछ ऐसी चीजें देखते हैं जो वास्तविकता से जुड़ी होती हैं। कुछ सपने आपके भूत काल से जुड़े होते हैं और कुछ सपने इसलिए दिखाई देते हैं क्योंकि हम उसके बारे में बार-बार सोचते हैं।
कुंवारी लड़कियों को सपने में दिखें ये 5 चीजें तो जल्द हो सकती है शादी
कुछ सपने होते हैं जो भविष्य की तरफ इशारा करते हैं। ऐसे ही यदि आपको सपने में कुछ चीजें दिखती हैं तो वो आपकी जल्दी ही शादी के संकेत हो सकते हैं।
यूं कहा जाए कि सपनों की अलग दुनिया होती है और उनका कुछ मतलब भी होता है। वैसे ऐसा हमेशा जरूरी नहीं होता है कि सपनों का कुछ मतलब ही हो, लेकिन कई बार ये आपके लिए किसी बात का संकेत भी होते हैं। ऐसे ही कुछ सपने होते हैं जो आपके लिए शादी के संकेत भी देते हैं।
अपनी शादी का सपना हर दिल में होता है। खासतौर पर कुंवारी लड़कियां जरूर इस ख्याल में रहती हैं कि उनकी शादी कब होगी, उन्हें अच्छा वर मिलेगा या नहीं। लेकिन यदि आपको सोते समय सपने में अगर कुछ चीजें दिखती हैं तो ये आपकी जल्दी शादी की ओर इशारा करती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें कि कौन सी चीजें सपने में आपकी जल्द शादी के संकेत देते हैं।
सपने में इंद्रधनुष दिखना
यदि आपको कभी सपने में इंद्रधनुष दिखाई दे तो ये आपके जीवन के लिए शुभ संकेत देता है। इस सपने का मतलब है कि आपकी जिंदगी में बहुत जल्द ही नए रंग जुड़ने वाले हैं और अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो जल्द ही आपकी शादी के योग हैं। इस सपने का मतलब यह भी हो सकता है कि आपके जीवन की सभी समस्याएं जल्द ही दूर हो सकती हैं और आपको परेशानियों का हल ढूढ़ने में मदद मिलेगी।
सपने में मोर को नाचते हुए देखना
अगर आप कभी सपने में मोर को नाचते हुए देखते हैं और आपकी शादी नहीं हुई है तो समझें कि ये आपके जीवन में एक नए रिश्ते का संकेत दे रहा है। मोर हमेशा बारिश में खुश होकर नाचते हैं। इसलिए इस तरह का सपना आपने भविष्य में आने वाली किसी बड़ी ख़ुशी से जुड़ा हुआ हो सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि ये आपकी शादीशुदा जिंदगी में खुशियों का संकेत दे रहा हो।
सपने में खुद को श्रृंगार करते हुए देखना
अगर आपकी शादी नहीं हुई है और आप सपने में खुद को श्रृंगार करते हुए देखती हैं तो समझें कि जल्द ही आपके घर शहनाई बनने वाली है और आपको जल्द ही अच्छा जीवनसाथी मिलने वाला है। सपने में अगर कोई शादीशुदा महिला आपको लाल चुनरी दे तब भी समझें कि जल्द ही आपकी शादी के योग बनने वाले हैं।
सपने में हल्दी देखना
अगर आपको सपने में कभी हल्दी किसी भी रूप में दिखाई दे और आप शादी के इन्तजार में हैं तो समझें कि जल्द ही आपका ये इंतजार ख़त्म होने वाला है और आपको जल्दी ही सुयोग्य वर मिलने वाला है। दरअसल हल्दी आपके हाथ पीले होने के संकेत देती है और ये शुभता के संकेत देती है। यदि आपको सपने में कोई सोने के आभूषण उपहार में देता है तब भी ये आपके लिए शादी के संकेत हो सकते हैं।
सपने में खुद को नाचते हुए देखना
अगर आप कभी सपने में खुद को ख़ुशी से नाचते हुए देखती हैं तब भी समझें कि जल्द ही आपकी शादी के योग हैं। ये इस बात का संकेत देता है कि आपको जल्द ही अपने लिए सुयोग्य जीवन साथी मिलने वाला है। ऐसा सपना आपके वास्तविक जीवन के लिए भी ख़ुशी के संकेत देता है। सपने में किसी करीबी को भी ख़ुशी से मुस्कुराते हुए देखना भी आपकी शादी का संकेत हो सकता है।
यदि आपको सपने में यहां बताई चीजें दिखें तो ये आपके लिए भी जल्द शादी के संकेत हो सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: pixabay.com , freepik.com