जैसा की हमें पता है धरती में पानी की कमी होती जा रही है। पानी हम सभी के जीवन के लिए कितना जरूरी है यह बात हमें पता है। हमारे देश में भी ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां लोगों को पानी के लिए मीलों पैदल चलना पड़ता है, हमें उनके बारे में सोचना चाहिए। पानी के महत्व को समझते हुए हमें इसका संरक्षण करना चाहिए क्योंकि ये सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए भी बेहद जरूरी है। अगर हम अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ करना चाहते हैं तो हमें आगे बढ़कर जल संरक्षण के लिए अपना योगदान देना चाहिए। हमें खुद पानी की बचत करना सीखना होगा और अपने बच्चों को भी इसका महत्व बताना होगा। जल ही जीवन है के तर्ज पर हमें अपने बच्चों को पानी के महत्व के बारे में बताना चाहिए और उन्हें पानी की बचत करने के स्मार्ट तरीके सिखाने चाहिए। पूरी दुनिया में बच्चे किसी भी तरह के संरक्षण के प्रयासों को लेकर जागरूक हैं, बस जरूरत है तो उन्हें सही दिशा देने की।
इसे जरूर पढ़ें: टिफिन में बच्चों को ये हेल्दी खाना देकर कर दीजिए उन्हें हैप्पी
पानी बचाने के लिए अपने बच्चे को बनाएं ये तरीके:
- बच्चों को बताएं कि वो नहाने के लिए सिर्फ जरूरत भर के पानी का इस्तेमाल करें ना की ज्यादा पानी की खपत करें।
- अगर बच्चे नहाते वक्त अपने कपड़े पानी से धो रहे हो तो उनको धूले हुए कपड़ों के पानी को फेकने से मना करें और इस पानी का इस्तेमाल बाद में बाथरूम में फ्लश करने जैसे कामों के लिए करने को कहें।
- बच्चों को बताएं कि पानी कम होने वाला है और वे इसका इस्तेमाल विवेकपूर्ण तरीके से करें। उनको बताएं कि ब्रश करते समय नल को खुला ना रखें, हाथों को साफ करते समय या चेहरे को धोते समय नल के पानी का प्रवाह कम रखें।
- बच्चों को बताएं कि कभी भी नलों को खुला ना छोड़े और पानी का इस्तेमाल करने के बाद नल को कसकर बंद करें।
- बच्चों को सिखाएं की जितना पानी पीना हो उतनी गिलास भरें। ज्यादा पानी लेकर आधा पीकर छोड़े नहीं।
- पानी स्टोर करना सिखाएं और जैसे कि सब्जियों के धुले हुए पानी को पौधों पर डालने के लिए प्रोत्साहित करें।
इसे जरूर पढ़ें: बच्चों पर दबाव ना डालें, इसके लिए करें अपने व्यवहार में 8 बदलाव
- बच्चों को पेड़ों के महत्व के बारे में बताएं और पेड़ लगाने की सलाह देनी चाहिए। उन्हें पेड़ लगाने के अभियान में भी लेकर जाएं। अगर कही पेड़ काटे जा रहे हो तो इसकी जानकारी बड़ों को देने की बात भी उनको बताएं।
- स्कूल से घर लौटने पर बच्चों से कहे कि वे अपनी पानी की बोतलों में जो भी थोड़ा सा पानी बचा है, उसे इस ड्रम में डालें।
- बारिश के पानी को बचाने के बारे में उनसे बात करें। अपने घर या अपार्टमेंट की इमारत में वर्षा जल संचयन प्रणाली स्थापित करना जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बच्चों को बारिश के पानी का मूल्य सिखाने के लिए उन्हें बारिश होने पर बाल्टी बाहर रखने के लिए कहें और इस पानी का उपयोग सफाई और धुलाई के लिए करें।
Photo courtesy- (Electric Rooter, 1Life, Maa of All Blogs, NuEnergy & STEAM City Kids)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों