टीना दत्ता ने मोहित मल्होत्रा पर लगाया आरोप, कहा शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छूने की कोशिश की

टीना दत्ता ने अपने को-एक्टर मोहित मल्होत्रा पर शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। टीना ने कहा कि उन्होंने पहले भी रेप और रोमांटिक सीन किए हैं, लेकिन उन्हें पहले कभी इस तरह खराब फील नहीं हुआ।

teena dutta sexual harrassment mohit malhotra main

'उतरन' फेम टीना दत्ता इन दिनों एकता कपूर के शो 'डायन' में अपने रोल को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। टीना दत्ता और मोहित मल्होत्रा इस शो में लीड रोल निभा रहे हैं। यह शो एंड टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है। अब टीना ने अपने को-स्टार मोहित पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया है। टीना ने अपने #Metoo मोमेंट के बारे में बताया कि मोहित ने शूटिंग के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की और लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं।

मीटू पर खुलकर बोलीं टीना दत्ता

teena dutta tv actress inside

टीना दत्ता ने मोहित मल्होत्रा के व्यवहार पर सख्त ऐतराज जताया है। टीना ने अपने बयान में कहा, 'मोहित मल्होत्रा शूटिंग के दौरान अपनी लिमिट क्रॉस करने की कोशिश करते हैं और कई बार सीन के दौरान उन्होंने मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की है।' टीना ने मोहित को वॉर्निंग देते हुए कहा कि वह इस बात की शिकायत दर्ज कराएंगी। करेंगी। उधर मोहित ने अपनी सफाई में कहा है कि वह सीन के डिमांड को ध्यान में रखते हुए एक्टिंग कर रहे हैं।

सेट पर टीना ने दर्ज कराया अपना विरोध

teena dutta tv actress stylish inside

टीना दत्ता को जब मोहित का व्यवहार नागवार गुजरा तो उन्होंने इस बारे में सेट पर खुलकर अपने गुस्से का इजहार किया। इससे सेट पर लोग काफी ज्यादा अपसेट हो गया थे। मोहित के गलत व्यवहार से परेशान होकर टीना दत्ता सेट पर रो भी पड़ी थीं।

इसे जरूर पढ़ें:#metoo पर बयानों के बीच खुद भी एक-दूसरे से भिड़ गए बॉलीवुड सेलेब्स

टीना दत्ता कुछ दिनों पहले भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही थीं। टीना ने यह बात स्वीकार की थी कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें बहुत परेशान करता था, जिसके चलते वह काफी ज्यादा परेशानी हो गई थीं और इसी कारण उन्होंने उसके साथ ब्रेकअप कर लिया था।

teena dutta tv actress inside

मोहित मल्होत्रा के बारे में बात करें तो शो 'स्प्लिट्सविला' से उन्हें पहचान मिली थी और इसके बाद वो 'ससुराल गेंदा फूल', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'बेइंतहा', 'जमाई राजा' जैसे शोज़ में नजर आए।

साल 2018 में #मीटू मूवमेंट देश में चरम पर रहा। मामले की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने की थी। उन्होंने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' में शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हेरसमैंट का आरोप लगाया था। इसके बाद कंगना रनौत, चित्रांगदा सिंह समेत कई एक्ट्रेसेस ने अपनी आपबीती खुलकर जाहिर की थी। हालांकि इस तरह के मामले सामने आना शॉकिंग लगता है, लेकिन महिलाओं का अपने साथ गलत व्यवहार पर विरोध दर्ज कराना महिलाओं के बढ़ते आत्मविश्वास को दर्शाता है और यह इस बात की भी तरफ संकेत करता है कि महिलाओं के साथ होने वाला गलत व्यवहार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Recommended Video

PFB the embed Code:

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP