herzindagi
bollywood celebrities house Decore

इन बॉलीवुड सेलब्रिटीज के घर बन सकते हैं आपके लिए डेकोर इंस्पिरेशन

अगर आप लॉक डाउन खुलने के तुरंत बाद अपने घर में रेनोवेशन का काम कराने वाली हैं तो इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के घर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-05-08, 12:33 IST

हो सकता है कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की लाइफस्टाइल हमसे अलग हो। लेकिन अपने घर को साफ़ सुंदर बनाने की सबकी ख्वाहिश एक जैसे होती है। क्योंकि घर का लुक सबके सोशल स्टेटस को इफेक्ट करता है। सब अपने घर को सजाने के लिए नए-नए आइडियाज ट्राई करते हैं। अपने घर को डेकोरेट करने के लिए आए दिन घर में कुछ न कुछ मॉडिफिकेशन करते रहते हैं। अगर आपकी सोच भी कुछ ऐसी है और आपकी नज़रें अपने घर की डेकोरेशन के लिए कुछ न कुछ नया तलाशती रहती हैं। तो आप इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर से डेकोर आईडिया ले सकती है।  

कैटरीना कैफ़

bollywood celebrities house INSIDE

अगर आप अपने घर की डेकोरेशन के लिए थोड़ी सजग रहती हैं और हाल फिलहाल में अपने घर में कुछ वुडन वर्क कराने का सोच रही हैं। तो आप कैटरीना के घर में लगी इस वुडन डेकोर से आईडिया ले सकती हैं। ट्रायंगल शेप की इस कप्बोर्ड की शेल्व्स को कुछ एंटीक शो पीस से डेकोरेट किया गया है। यह आपके घर के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।  

इसे भी पढ़ें: छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत हो आपका आशियाना

 


ऋतिक रोशन

bollywood celebrities house INSIDE

लॉक डाउन पीरियड के समय में ऋतिक की ex-wife सुसेन खान भी टैम्परेरी उनके और उनके बच्चों के साथ आकर रह रही हैं। यहां इस पिक्चर में वह चाय पीती नज़र आ रही हैं। अगर आप थोड़ा ध्यान से देखें तो उनके पीछे रखी yellow कलर की स्टाइलिश चेयर आपके बेडरूम के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं। 

 

करीना कपूर खान 

अगर आपको रीडिंग का शौक है! आपने अपने घर में एक छोटी सी लाइब्रेरी मेन्टेन की हुई है तो आप करीना हाउस से भी कुछ इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आप यहां देख सकती हैं कि कमरे की चारों दीवारों पर bookshelves लगी हुई हैं। सैफ अली खान पूरी तरह अपनी किताब के पन्नों में डूबे हैं। एक कंफर्टेबल चेयर के साथ में टेबल पर कैंडल और फ्लावर पॉट रूम को अमेज़िंग लुक दे रहे हैं। यह आपके स्टडी रूम के इंटीरियर के लिए एक परफेक्ट आईडिया हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: बेडरूम की दीवारों को सजाएं रोमांटिक अंदाज में

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार 

bollywood celebrities house INSIDE

पेड़-पौधे ग्रीनरी सबके मन को ताजगी का अहसास कराते हैं। सब चाहते हैं कि उनके घर के कुछ पार्ट में ग्रीनरी हो। आजकल तो लोग अपने प्लांटिंग के शौक को पूरा करने के लिए अपने घर की छत पर टैरेस गार्डन मेन्टेन करते हैं। अगर आपका भी अपने घर को लेकर कुछ ऐसा प्लान है तो आप ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के घर की इस अट्रैक्टिव लुक से इंपिरशन ले सकती हैं। जिसमें वुडन स्लीपर्स की वॉल है और बड़े बड़े पॉट्स में प्लांट लगे हुए हैं।

Image Credit:(@Hz)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।