बेटी अलीसा के साथ इन खुशनुमा तस्वीरों में झलकता है मां सुष्मिता का प्यार

अपनी एक दोस्त की शादी में सुष्मिता सेन अपनी प्यारी बेटी अलीसा के साथ खुशनुमा अंदाज में नजर आईं। बेटी रेने और अलीसा के लिए उनका डेडिकेशन काबिले-तारीफ है।

sushmita sen with daughter in wedding function main

मुंबई के मशहूर माउंट मेरी चर्च में सुष्मिता सेन अपनी बेस्ट फ्रेंड फातिमा डिसूजा की शादी में शरीक हुईं तो उनकी अपनी प्यारी बेटी अलीसा और बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी उनके साथ थे। सुष्मिता ने शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और इनमें बेटी अलीसा के साथ उनकी ढेर सारी तस्वीरें हैं। गौरतलब है कि अलीसा अपनी मम्मी के साथ पिंक कलर के बॉल गाऊन और टियारा में काफी क्यूट लग रही थीं।

sushmita sen with daughter alisah inside

सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी अलीसा का एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह रोहमन शॉल के साथ फ्लावर गर्ल वॉक (ईसाइयों में दुल्हन के वॉक की एक परंपरा) करती नजर आईं। इसके साथ सुष्मिता ने लिखा, 'अलीसा ने अपना फ्लावर गर्ल वॉक रूह (रोहमन शॉल) के साथ पूरा किया। #clintwedsfatima #mountmarychurch #godislove #duggadugga. ईश्वर अपनी कृपा बनाए रखे। मैं आप सब से प्यार करती हूं।

बेटियों के लिए डेडिकेटेड रही हैं सुष्मिता सेन

sushmita sen with daughter alisah inside

अगर गौर करें तो सुष्मिता सेन ने अपनी जिंदगी किसी खुली किताब की तरह ही रखी है। अपनी रिलेशनशिप्स से लेकर अपनी फैमिली लाइफ तक के बारे में हमेशा खुलकर बात की है। खासतौर पर सुष्मिता अपनी बेटियों के लिए काफी केयरिंग रही हैं। बड़ी बेटी रेने और छोटी बेटी अलीसा दोनों के लिए सुष्मिता हमेशा से बहुत केयरिंग रही हैं। जब सुष्मिता ने अपनी पहली बेटी रेने को गोद लिया था, तब वह महज 25 साल की थीं। इसके बाद उन्होंने छोटी बेटी अलीसा को साल 2010 में अडॉप्ट किया था। सुष्मिता समय-समय पर अपने हॉलीडे और बेटियों के बर्थडे की तस्वीरें शेयर करती रही हैं और इनमें उनका बेशुमार प्यार झलकता है। रेने और अलीसा, दोनों बेटियों के बर्थडे पर वह जो इंस्पायरिंग मैसेज लिखती हैं, उन्हें पढ़कर हर मां इमोशनल हो जाएगी।

बॉयफ्रेंड रोहमन भी बने परिवार का हिस्सा

sushmita sen in friends wedding inside

सुष्मिता सेन की अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ रोमांटिंक अंदाज में खिंचाई तस्वीरें तो सुर्खियां बटोरती ही हैं, साथ ही सुष्मिता की बेटियों के साथ भी वह काफी घुले-मिले नजर आते हैं। इससे जाहिर होता है कि सुष्मिता अपनी बेटियों से जितना प्यार करती हैं, उतना ही अफेक्शन उनके पार्टनर भी जाहिर करते नजर आते हैं।

हाल ही में सुष्मिता ने खुशमिजाज अंदाज वाली कुछ ऐसी तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिनमें उनके पिता शुबीर सेन और बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल दोनों साथ-साथ नजर आ रहे थे। रोहमन जब से सुष्मिता की जिंदगी में आए हैं, उनकी जिंदगी काफी रोमांटिक हो गई है, साथ ही वह सुष्मिता के लिए काफी केयरिंग भी हैं। सुष्मिता की गोद ली हुई बेटियां और बॉयफ्रेंड के साथ बेहतरीन अंडरस्टैंडिंग से उनकी फैमिली पूरी तरह से परफेक्ट नजर आती है।

Recommended Video

Embed code:
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP