herzindagi
direction to stick stickers in home

Vastu Tips: घर में स्टीकर लगाने का है शौक तो पहले जान लें ये जरूरी बातें

घर में स्टीकर लगाने का शौक बहुत से लोगों को होता है। कभी बच्चों की वजह से तो कभी अपनी इच्छा से आपने भी कभी न कभी घर में स्टीकर चिपकाए होंगे। इन स्टीकर्स का भी वास्तु से संबंध होता है। आइये जानते हैं घर में कैसे स्टीकर्स लगाने चाहिए और कैसे नहीं।  
Editorial
Updated:- 2023-05-30, 02:00 IST

Ghar Mein Kaha Aur Kaise Stickers Lagaye: बचपन में हम सबने घर की दीवारों से लेकर टीवी, फ्रिज, अलमारी आदि सभी जगहों पर स्टीकर लगाए होंगे।

इसके अलावा, आज भी आप में से बहुत से लोग घर को डेकोर करने से लिए स्टीकर्स का इस्तेमाल करते होंगे। तो बता दें कि इन स्टीकर्स का वास्तु से गहरा संबंध है।

वास्तु के अनुसार, आप घर में जिस तरह का स्टीकर लगाते हैं घर में उसी तरह की ऊर्जा पैदा होती है। घर के सदस्यों पर उन स्टीकर्स का वैसा ही प्रभाव भी पड़ता है।

ऐसे में स्टीकर लगाते समय जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि घर में किस तरह के स्टीकर लगाने चाहिए।

स्टीकर का स्टाइल (Stickers Types At Home)

where to stick stickers in home

  • अगर आप होम डेकोर के लिए स्टीकर लगा रहे हैं तो शांत पक्षी, तितलियों, फलदार पेड़ या फिर उगते सूर्य का स्टीकर घर में लगाएं। यह घर की उन्नति को दर्शाता है।
  • बच्चों के कमरों में कार्टून स्टीकर्स के अलावा धार्मिक स्टीकर्स जैसे कि स्वास्तिक (स्वास्तिक की 4 भुजाएं क्यों होती हैं), ॐ या मंत्रों का स्टीकर्स भी लगाएं। इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति एकाग्रता बढ़ेगी।
  • बेडरूम में स्टीकर के लिए लव साइंस बहुत अच्छे रहेंगे। पक्षियों का जोड़ा या मैरिड फोटो के साथ हार्ट का स्टीकर भी वैवाहिक जीवन के लिए शुभ और उत्तम होगा।

यह भी पढ़ें:Vastu Tips: घर की इस दिशा में लगाएं ड्रैगन प्लांट, होगा लाभ

स्टीकर का साइज़ (Stickers Size At Home)

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में स्टीकर लगाते समय उसके आकार का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। कमरे के हिसाब से स्टीकर का आकार होना शुभ माना जाता है।
  • बेडरूम में छोटे स्टीकर लगाने चाहिए, ड्राइंग रूम में बड़े स्टीकर लगाने चाहिए, मंदिर वाले कमरे में स्टीकर का आकर बीच का होना चाहिए। न ज्यादा बड़ा न ज्यादा छोटा।

स्टीकर का रंग (Stickers Color At Home)

where to stick stickers at home

  • बेडरूम में हमेशा स्टीकर हल्के रंग का लगाना चाहिए क्योंकि गहरा रंग वैवाहिक जीवन (सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय) में बोझ जैसा महसूस करवाता है और दंपत्ति के बीच भारी तनाव पैदा करता है।
  • वहीं, ड्राइंग रूम में सफेद या फिर हल्के नीले रंग का स्टीकर लगाना बहुत ही शुभ होता है। इससे घर में शांति स्थापित होती है और घर में पसरा क्लेश भी दूर होता है।

यह भी पढ़ें:Marriage Remedies: नहीं पता है गोत्र तो बिना दोष के ऐसे करें विवाह

स्टीकर कहां न लगाएं (Where Not To Put Stickers)

  • घर की रसोई और घर के स्टोर रूम में कभी भी स्टीकर नहीं लगाने चाहिए। वास्तु में ऐसा माना जाता है कि इन दो स्थानों पर स्टीकर लगाने से नेगेटिव ऊर्जा आती है।

तो ये हैं घर में स्टीकर्स लगाने से जुड़े कुछ जरूरी वास्तु नियम जिन्हें अपनाने से घर में सुख-समृद्धि आती है, वास्तु दोष दूर होता है और धन लाभ के योग बनते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik, pexels, unsplash

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।