सुपरहिट फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश में श्रीदेवी की बहन बनीं सुजाता कुमार की मृत्यु हो गई है। सुजाता 12 साल से कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ रही थीं। चौथी स्टेज पर पहुंच चुके कैंसर से जूझ रही सुजाता ने 19 अगस्त की रात करीब 11:26 मिनट पर अंतिम सांस ली।
सुजाता के निधन की खबर की पुष्टि उनकी बहन सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ट्वीट कर की थी। 20 अगस्त की रात करीब 12.41 बजे ट्वीट करते हुए सुचित्रा ने लिखा, “हम सबकी चहेती सुजाता कुमार हम सबको शून्य में छोड़कर एक बेहतर जगह चली गई हैं। जिंदगी दोबारा पहले जैसी नहीं हो सकती।“ सोमवार मतलब 21 अगस्त को सुचित्रा का अंतिम संस्कार किया गया है।
🙏 yes she personified the word bindaas. Lived and died on her own terms. I will miss her wisdom and more than that i will miss her kindness and her unconditional love https://t.co/MvXgCYMWsL
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) August 20, 2018
सुजाता का नाम लेते ही ज्यादातर लोगों को फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में उनका किरदार याद आता है लेकिन उनका एक्टिंग करियर केवल इतना ही नहीं था उनके साथ होटल किंग्स्टन, बॉम्बे टॉकिंग जैसे टीवी शो के नाम जुड़े हैं। फिल्म इंग्लिश विंग्लिश ने उन्हें एक पॉपुलर फेस बना दिया था। श्रीदेवी के साथ आई इस फिल्म के अलावा वह करण जौहर की 'गोरी तेरे प्यार में', आनंद एल राय की ‘रांझणा’ में नजर आ चुकी हैं।
12साल तक लड़ी कैंसर से जंग
जब सुजाता ICU में थीं उस वक्त भी सुचित्रा उनकी सेहत के बारे में ट्वीट कर जानकारी देती रहती थीं। साथ ही वो लोगों से कहती थीं कि उनकी बहन के लिए दुआ करें। आपको बता दें कि सुजाता डायरेक्टर शेखर कपूर की एक्स वाइफ थीं। सुजाता ने अपनी जिंदगी में प्यार से ज्यादा आंसू देखें।
सुजाता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वो अपने परिवार, सेक्सुअल हैरासमेंट, कैंसर और असफल शादी के बुरे अनुभवों को झेलते हुए यहां तक पहुंची थीं। सुजाता बचपन में वो सेक्सुअल हैरासमेंट की शिकार हुईं और शादी के बाद उन्होंने एक मरे हुए बच्चे को जन्म दिया। 40 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते उन्हें कैंसर हो गया था। एक तरफ सुजाता कैंसर की जंग लड़ रही थीं दूसरी ओर उनका डिवॉर्स का केस चल रहा था। सुजाता कैंसर से अपनी आखिरी सांस तक लड़ीं और 53 की उम्र में उनका निधन हो गया।
#SujataKumar . My shero https://t.co/vAPTsaFDtG
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) August 20, 2018
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों