कबूतर का सिर पर बीट करना देता है ये खास संकेत, हो सकती है धन की वर्षा

अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं और आपके सिर पर बीट करे तो ये कुछ ऐसे संकेत देता है जो आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं। 

significance of pigeon poop on head

जरा सोचिए कि आप घर से बाहर किसी शुभ काम के लिए निकल रहे हैं और आपके ऊपर कबूतर बीट कर दे। यकीनन आपको बहुत बुरा लगेगा और आपके दिमाग में कई तरह के सवाल खड़े हो जाएंगे। पता नहीं काम बनेगा या बिगड़ेगा? न जाने आज का दिन कैसा रहेगा? कहीं ये सेहत के लिए कोई बुरा संकेत तो नहीं है या फिर नौकरी के इंटरव्यू में सफलता मिलेगी या नहीं?

ऐसे न जाने कितने सवाल आपके मन में अनायास ही कबूतर के बीट अपने शरीर पर देखकर जरूर आएंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके मन मस्तिष्क को थोड़ी देर के लिए परेशान करने वाली ये घटना आपके वास्तविक जीवन में बदलाव का संकेत भी हो सकती है।

जी हां, कुछ ऐसे संकेत जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं और आपको धन लाभ दे सकते हैं। आइए ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें कबूतर का सिर पर बीट करना आपके आने वाले समय के लिए शुभ है या अशुभ?

सिर पर कबूतर का बीट करना शुभ है

pigeon poop spiritual meaning

अगर आपके सिर में कभी कबूतर बीट कर दे तो परेशान न हों, क्योंकि ये आपके भविष्य में आने वाली कुछ शुभ घटनाओं की ओर इशारा करता है। कबूतर को हमेशा से संदेशवाहक के रूप में जाना जाता रहा है और यदि आपके सिर पर कबूतर का बीट कर दे तो समझें कि ये ईश्वर का इशारा है कि जल्द ही कुछ शुभ होने वाला है। आपके कोई ऐसे काम भी बन सकते हैं जो काफी समय से रुके हुए थे और ये आपके लिए आने वाले अच्छे समय का संकेत है।

इसे जरूर पढ़ें:घर में कौए का आना देता है ये 10 संकेत, जानें क्या कहता है शास्त्र

आर्थिक लाभ के संकेत

what are the significance of pigeon pooping on head

यदि आपके सिर पर कबूतर बीट कर दे तो समझें कि बहुत जल्द ही आपको कहीं से धन लाभ हो सकता है। इस तरह की कोई भी घटना यदि आपके साथ घटित होती है तो बहुत जल्द ही आपको किसी ऐसी जगह से धन लाभ के संकेत मिलते हैं जहां से आपको कोई उम्मीद न हो। कुछ संस्कृतियों में पक्षियों को रहस्यमय और जादुई प्रतीकों के रूप में जाना जाता है। मुख्य रूप से कबूतर अलौकिक प्राणियों के संदेशवाहक माने जाते हैं और उनका घर आना या आपके ऊपर बीट करना शुभ हो सकता है।

यात्रा के शुभ होने के संकेत

pigeon poop is good or bad for luck

ऐसा माना जाता है कि यदि आप किसी यात्रा के लिए घर से निकल रहे हैं और आपके सिर में कबूतर बीट कर दे तो आपकी यात्रा सफल होने के संकेत हैं। अगर आप किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आपको इसमें सफलता मिलने के संकेत हैं। अगर सुबह सबसे पहले आपके घर से निकलते ही ऐसा संकेत मिलता है तो ये आपके आने वाले समय के लिए ज्यादा शुभ है।

इसे जरूर पढ़ें:क्यों कहा जाता है कि पक्षियों को पानी पिलाने से मिलता है पुण्य, पंडित जी से जानें

घर में कबूतर का घोंसला शुभ है

अक्सर आपके घर में कबूतर घोंसला बना लेता है। लेकिन यदि कबूतर(कबूतर को दाना खिलाने के लाभ) घोंसले में अंडे देता है तो ये आपके लिए शुभ संकेत है। अगर आप किसी खुशखबरी के इन्तजार में हैं तो कबूतर के अंडे आपको शुभ संकेत देते हैं। कभी भी आपको कबूतर के अंडों को घर से हटाना नहीं चाहिए।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP