तरबूज के छिलके को ऐसे करें इस्तेमाल, कई काम हो जाएंगे आसान

तरबूज के छिलके का इस्तेमाल कभी न कभी कुकिंग के लिए किया होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि इन छिलकों की मदद से आप घर के काम को भी निपटा सकती हैं।

 
Watermelon peel use

गर्मी के मौसम में अधिकतर घरों में तरबूज को बड़े ही चाव से खाया जाता है और भला ऐसा हो भी क्यों न। 92 प्रतिशत पानी से भरपूर यह फल गर्मियों के दौरान बॉडी को हाइड्रेट और ताजा रखने में मदद करती है। अगर आपको यह लगता है कि केवल तरबूज आपके लिए फायदेमंद है तो आप गलत है। आपको बता दें कि तरबूज के छिलके और बीज दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। अगर आप तरबूज खाने के बाद उसके छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं तो रुक जाइए। इस आर्टिकल में आज हम आपको तरबूज के छिलकों को घर के कामों में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं...

दाग साफ करने के लिए करें इन छिलकों का इस्तेमाल

watermelon peel uses in garden

तरबूज के छिलके का इस्तेमाल कर आप दाग को साफ कर सकती हैं। अक्सर फर्श व टाइल्स पर कई ऐसे दाग लग जाते हैं, उन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप इन छिलकों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए तरबूज के छिलके लें। अब इन पीस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उसमें एक चम्मच डिशवॉश मिलाएं। अब इसे दाग वाली जगह पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।

दीवार पर लगी चिकनाहट को करें दूर

किचन में अक्सर खाना बनाते वक्त दीवार और फ्लोर पर चिकनाहट जमा हो जाती है। इस चिकनाहट को दूर करने के लिए तरबूज के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए तरबूज के छिलकों का पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट में डिटर्जेंट मिलाकर मिक्स करें। तैयार पेस्ट को चिकनाहट वाली जगह पर लगाकर स्क्रब की मदद से साफ करें। इस तरह से आप तेज की चिकनाहट को साफ कर सकती हैं।

लिक्विड फर्टिलाइजर के रूप में करें इस्तेमाल

how to make liquid fertilizer with waterlemon peel

तरबूज के छिलके को आप लिक्विड फर्टिलाइजर के रूप में बदल सकती हैं। इसके लिए इन छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर एक कंटेनर में रखें। अब इस कंटेनर में पानी भरकर 1 हफ्ते के लिए रख दें। समय पूरा होने के बाद इस फर्टिलाइजर को हिलाते हुए दूसरे बर्तन में छानें। अब आप तैयार फर्टिलाइजर को अपने बगीचे में इस्तेमाल कर सकती हैं। यह फर्टिलाइजर पौधों को हरा-भरा रखने में मदद करता है। इसके अलावा आप इन छिलकों की मदद से कंपोस्ट बनाकर भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए केवल इन छिलकों को बाकी बची हरी सब्जियों के साथ एक कंटेनर में स्टोर करें। बेहतर खाद बनाने के लिए बीच-बीच में इस कंपोस्ट को चलाते रहे।

तरबूज के छिलकों को पानी में उबालने से क्या होता है

how to remove oil stain with watermelon peel

तरबूज के छिलकों को पानी में उबालने के बाद गर्म पानी को हल्का ठंडा करके चिकनाहट वाले बर्तन को क्लीन कर सकती हैं। बोतल पर लगी चिकनाहट को दूर कर सकती हैं। इसके लिए पानी में 1 चम्मच डिटर्जेंट मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसमें बर्तन, बॉटल को डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। अब स्क्रब की मदद से साफ करें।

इसे भी पढ़ें-कभी पीली नहीं पड़ेगी सफेद बनियान, बस करना होगा ये 3 उपाय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP