ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां पर आप पूरा दिन बैठकर काम करते हैं। अगर वह ऑफिस आपका अपना हो तो ऐसे में उससे एक खास तरह का जुड़ाव होता है। भले ही वह साइज में छोटा हो, लेकिन उससे एक अपनापन होता है। ऐसे में हम अपने घर की ही तरह ऑफिस को भी डेकोरेट करना चाहते हैं। जब ऑफिस स्पेशियस होता है तो ऐसे में उसे डेकोरेट करने के कई आइडियाज होते हैं। लेकिन जब ऑफिस छोटा होता है तो उसे डेकोरेट करते हुए आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है।
छोटे ऑफिस को अगर बहुत अधिक डेकोरेट किया जाता है तो इससे काम करने के लिए स्पेस कम महसूस होता है। जिससे वर्क एफिशियंसी पर असर पड़ता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको छोटे ऑफिस को डेकोरेट करते समय नहीं करना चाहिए-
डार्क कलर का इस्तेमाल करना
जब आप अपने छोटे ऑफिस को डेकोरेट कर रही हैं तो आपको डार्क कलर के इस्तेमाल से बचना चाहिए। डार्क कलर लाइट को अब्जॉर्ब करते हैं, जिससे आपका छोटा ऑफिस और भी ज्यादा छोटा नजर आता है। इसलिए कोशिश करें कि आप अपने छोटे ऑफिस को डेकोरेट करते समय आप लाइट या न्यूट्रल कलर का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें:घर को सजाने के लिए इन lighting decor ideas की लें मदद
बहुत अधिक फर्नीचर का इस्तेमाल करना
छोटे ऑफिस को डेकोरेट करते समय सबसे बड़ी गलती होती है बहुत अधिक फर्नीचर का इस्तेमाल करना। अगर आपके ऑफिस में स्पेस कम है तो ऐसे में बहुत अधिक फर्नीचर के कारण आपका स्पेस और भी कम नजर आता है। यहां तक कि इससे ऑफिस में काम करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, छोटे ऑफिस को डेकोरेट करते समय मल्टीपर्पस कॉम्पैक्ट फर्नीचर का इस्तेमाल करें। आप केवल उन्हीं चीजों का इस्तेमाल करें, जिनकी वास्तव में जरूरत हो।
पर्सनल टच को इग्नोर करना
कई बार ऑफिस छोटा होता है तो हम उसे पर्सनल टच देना भूल जाते हैं। लेकिन वास्तव में आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। चूंकि ऑफिस में आपको लंबा वक्त बिताना है, इसलिए अगर वहां पर पर्सनल टच होता है तो ऐसे में आपके लिए काम करना अधिक आसान हो जाता है। साथ ही, इससे आपको काम करने का इंस्पिरेशन भी मिलता है।(ऑफिस में इस तरह रखें अपनी बात)
ग्रीनरी को अवॉयड करना
जब ऑफिस छोटा होता है तो ऐसे में हम वहां पर इनडोर प्लांट्स को इग्नोर कर देते हैं। लेकिन वास्तव में आपको ऑफिस में ग्रीनरी जरूर शामिल करनी चाहिए। यह ऑफिस में एक फ्रेशनेस लेकर आते हैं। चूंकि आपका ऑफिस छोटा है, इसलिए आप लो मेंटेनेंस स्मॉल प्लांट्स को वहां पर रख सकते हैं। ये आपके ऑफिस को एक लिविंग स्पेस बनाते हैं।
इसे भी पढ़ें:छोटी-छोटी चीजों से घर को सजाएं, जानें होम डेकोर के आसान आइडियाज
बिग साइज आर्टवर्क लगाना
कई बार ऑफिस को सजाने के लिए हम आर्टवर्क का इस्तेमाल करते हैं। यकीनन आर्टवर्क आपके ऑफिस डेकोर में एक स्टेटमेंट लुक एड करते हैं। लेकिन अगर आपका ऑफिस छोटा है तो ऐसे में आपको बिग साइज आर्टवर्क को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसकी जगह आप स्मॉल पीसेस से वॉल डेकोरेट करें। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो गैलरी वॉल भी क्रिएट कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों