बॉलीवुड फिल्मों में ‘सोच न सके’, ‘सइयां सुपरस्टार’, ‘मेरे रश्क़-ए-क़मर’ जैसे कई सुपरहिट्स गानों में अपनी आवाज़ से सभीं को इम्प्रेस करने वाली सिंगर तुलसी कुमार से हमने उनके वैलेंटाइन्स डे प्लान के बारे में पुछा और तुलसी ने न कि सिर्फ अपने इस दिन के प्लान के बारे में बताया बल्कि अपने स्कूल क्रश के बारे में भी बात की, जो यकीनन लाखों लड़कियों का भी क्रश होगा।
तुलसी ने अपने फर्स्ट डेट को भी याद किया जिसे जानकार आप भी कहेंगे, ‘How Sweet!’ और तुलसी की फर्स्ट डेट के बारे में जानकार आपको कहीं न कहीं अपनी फर्स्ट डेट भी याद आ जाएगी। आइए जानते हैं-
बच्चों जैसी मगर, यादगार है तुलसी की फर्स्ट डेट
तुलसी ने कहा कि मेरी फर्स्ट डेट तब थी जब मैं स्कूल में थी और मुझे याद है कि हम उस दिन रोमांटिक मूवी देखने गए थे। यह एक बेहद ही क्यूट डेट थी। हमने बहुत बड़ा पैकेट पॉपकॉर्न का खाया था, कोल्ड ड्रिंक्स पी थी और मूवी देखी थी। जब हमने तुलसी से उनके वर्स्ट डेट के बारे में पुछा तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि नहीं, अच्छी बात है कि मेरी सारी डेट्स बहुत अच्छी थीं। हर डेट को मैंने बहुत एन्जॉय किया था।
ये सुपरस्टार है तुलसी कुमार का स्कूल टाइम क्रश
तुलसी ने आगे कहा कि क्रश सबका होता है और एक आम लड़की की तरह मेरा क्रश बॉलीवुड हीरो ही था और अब भी वही है। ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि शाह रुख़ ख़ान है। मैने जब फ़िल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ देखी तब से मैं शाह रुख़ की दीवानी हो गई हूं और मैं आज भी उन्हें अपना क्रश मानती हूं। उन्हें कौन पसंद नहीं करता, लाखों लडकियां हैं जिनका क्रश सालों से शाह रुख़ ही है।
इसे जरूर पढ़ें: ऐश्वर्या से लेकर सोनम कपूर ने ऐसे किया अपने प्यार का इजहार
इस सालवेलेंटाइन डेये है तुलसी का प्लान
तुलसी ने इस साल अपने वैलेंटाइन्स डे के प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि वो यह दिन कोच्ची, केरेला में अपने हसबैंड के साथ मनाएंगी और यहां उनकी एक परफॉरमेंस भी हैं जहां वो अपने हिट और रोमांटिक गानों को पेश करेंगी। इस परफॉरमेंस के दौरान उनके हसबैंड ऑडियंस में होंगे और उन्हें चीयर करेंगे। तुलसी ने कहा मेरे लिए वो परफॉरमेंस बहुत स्पेशल होती है जब मेरे हसबैंड मेरे साथ होते हैं, उन्होंने मुझे हमेशा अपने काम के लिए बढ़ावा दिया है और मैं अपने आपको बहुत लकी मानती हूँ। हर साल हम वैलेंटाइन्स डे के दिन चाहे जितना बिजी हों एक दूसरे के साथ ही रहते हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों