कहीं आप भी तो नहीं हो रही हैं रिश्तों में मैनीपुलेट? ऐसे पहचानें संकेत और जानें इससे बचने के उपाय

रिश्ते में अगर आपका पार्टनर आपके जज्बात, फैसलों और आजादी को कंट्रोल करने लगे, तो वहां रुककर सोचने की जरूरत है। ऐसे रिश्ते में हो सकता है कि आप मैनीपुलेशन की शिकार हो रही हों। चलिए एक्सपर्ट से इसके संकेत और बचने के उपाय के बारे में जान लेते हैं।
Signs That You Are Being Manipulated in a Relationship

रिश्ते अगर भरोसे, इज्जत और समझ पर टिके हों, तो बेहद खूबसूरत होते हैं। इसमें प्यार और रोमांस भी भरपूर मिलता है। वहीं, अगर इनमें किसी एक की सोच या भावनाओं को दबाकर, अपने हिसाब से चीजें मनवाने की कोशिश की जाए, तो इस स्थिती में कहा जा सकता है कि आप मैनीपुलेशन का शिकार हो रही हैं। कई महिलाएं पति के हरकतों से परेशान तो रहती हैं, लेकिन उन्हें सच का कुछ अंदाजा नहीं होता है और वह मानसिक तौर पर मैनीपुलेट हो रही होती हैं।

रिश्ते प्यार, सम्मान और समझ के आधार पर टिका होता है, लेकिन जब आपका पार्टनर धीरे-धीरे आपके आत्मविश्वास को तोड़ने लगे और अपने फायदे के लिए आपकी भावनाओं से खेल करे, तो यह रिश्ता आपके मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है। क्या आपको भी लगता है कि आपकी भावनाओं को नजरअंदाज किया जाता है या आपको ही हर बात के लिए दोषी ठहराया जाता है? अगर ऐसा है, तो हो सकता है कि आप ऐसे रिश्ते का हिस्सा बन चुकी हैं। आइए, इस लेख में रिलेशनशिप एक्सपर्ट आश्मीन मुंजल से जानते हैं कि रिश्ते में मैनीपुलेट होने के क्या संकेत हो सकते हैं और इस इमोशनल ट्रैप से बाहर निकालने के उपाय के बारे में भी जानेंगे।

ये संकेत बताते हैं कि आप मैनीपुलेट हो रही हैं या नहीं (What are The Signs That You Are Being Manipulated in a Relationship)

Relationship Tips for best bonding

आपको बार-बार गलत साबित किया जाए

अगर आपकी राय या फीलिंग्स को आपका पार्टनर नहीं समझता है। ऐसी बातों पर बार-बार ‘overreact’ या ‘गलतफहमी’ बताकर नजरअंदाज किया जाता है, तो यह एक बड़ा संकेत है कि आप मैनीपुलेशन का शिकार हो गई हैं।

गिल्ट ट्रिप पर डाला जाए

जब सामने वाला आपको हर बात पर दोषी महसूस कराए, जैसे – 'अगर तुम मुझसे प्यार करती, तो ऐसा नहीं करती'। इस तरह की बात बोले तो समझिए कि आपको इमोशन ट्रैप किया जा रहा है और मैनीपुलेशन का शिकार हो रही हैं।

आपको खुद पर शक होने लगे

how to buil strong relation after marriage

हर बार पार्टनर द्वारा आपको गलत ठहराने से अगर आपको भी अब लगने लगे कि शायद आप ही गलत हैं, तो इस स्थिती को भी मैनीपुलेशन का शिकार कहा जा सकता है, क्योंकि जरूरी नहीं कि सामने वाला हर वक्त सही और आप ही हर बार गलत हों। आप बस अपने आप को दोषी मानने लगी हैं।

आप सिर्फ पार्टनर के फैसले को फॉलो करें

आपके कपड़े, दोस्त, काम, बाहर जाना आदि हर चीज में अगर सिर्फ आपके पार्टनर की ही चलती है। घर और आपके जीवन से जुड़ा हर एक फैसला सिर्फ आपका पार्टनर ही लेता है, तो यह हेल्दी रिलेशनशिप का संकेत नहीं है।

इसे भी पढ़ें-शादी के कई सालों बाद रिश्तों में कैसे आ जाती हैं दूरियां? जानिए इससे निपटने के टिप्स

आत्मविश्वास धीरे-धीरे खत्म होने लगे

low self confidence

जब आप खुद को कमजोर, डरपोक या अकेला महसूस करने लगे, तो ये मानसिक मैनीपुलेशन का नतीजा हो सकता है। आपका आत्मविश्वास तभी कम होता है जब आप सिर्फ अपने पार्टनर की बात को सुनती हों। इस तरह के संकेत ठीक नहीं माने जाते हैं।

इसे भी पढ़ें-आखिर क्यों टूटते हैं रिश्ते? ये हैं तलाक के 3 बड़े कारण, एक्सपर्ट से जानिए कैसे बचाई जा सकती है शादियां

रिश्ते में मैनीपुलेशन से बचने के उपाय (How To Avoid Manipulation in Relationship)

सीमाएं तय करें- यह जरूरी है कि आप यह तय करें कि कौन-सी बातें आपके लिए ठीक नहीं हैं। साथ ही, उन्हें स्पष्ट रूप से सामने वाले को बताएं।

best Relationship tips

‘ना’ कहना सीखें- हर बार समझौता करना प्यार नहीं होता। अगर कुछ चीजें आपको ठीक नहीं लगतीं, तो उन्हें मना करना आपका हक है।

आत्मविश्वास बढ़ाएं- आपका आत्म-सम्मान सबसे पहले है। अगर आपको लगे कि कुछ गलत है, तो उसे नजरअंदाज न करें।

भरोसेमंद लोगों से बातचीत करें- दोस्त, परिवार, या काउंसलर से बात करना आपके सोचने के नजरिए को साफ कर सकता है।

रिश्ते में दूरी बनाएं- अगर रिश्ते में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है, और आप लगातार दुखी या दबाव में हैं, तो खुद के भले के लिए दूरी बनाना भी जरूरी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-Communication Gap से लेकर भरोसे की कमी तक, ये हैं रिलेशनशिप प्रॉब्लम्स की असली वजह.. जान लें सॉल्व करने के तरीके भी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP