ये 3 बातें बताती हैं कि दुश्मन नहीं है आपकी सास

कई बार कुछ गलतफहमी के कारण भी हमें ऐसा लगने लगता है कि हमारी सास हमारी दुश्मन है, हालांकि ऐसा होता नहीं है। इन टिप्स की मदद से पहचाने अपनी सास का नेचर।

Signs You Have a Toxic Mother in Law

इंडियन टीवी सीरियल्स ने भारतीय सास की इमेज काफी खराब कर दिया है। हालांकि कई लड़कियों को इंडियन टीवी सीरियल्स जैसे ही सास मिल जाती है। वहीं यह हमेशा नही होता है। कई बार हम ज्यादा सोचते है और खुद की सास को ही बुरा समझने लगते है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आपको बता दें कि आपकी सास की ये 4 बाते आपको बता देंगी कि वह आपकी दुश्मन नही है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको टिप्स बताने वाले हैं जिसके मदद से आप समझ सकती हैं कि आपकी सास कैसे हैं।

सास ज्यादा बात करें तो घबराएं नहीं

अगर आपकी सास आपसे ज्यादा बात करना चाहती है तो वह आपसे घुलना- मिलना चाहती है। आपको ओवर थिंकिंग करने की जरूरत नही है। अगर आप भी ओवर थिंकिंग करती है तो आप अपने रिश्ते को खराब कर सकती हैं। शुरुआती दिनों में सास की हर एक बात हमें बुरी लगती हैं। सास को अगर आप अपनी मां की तरह समझेगी तो आपको दुश्मन नहीं दोस्त लगेगी आपकी सास।

ऑफिस के बारें में पूछे तो घबराएं नहीं

Mother in Law

कई बार हमारी सास बहू के ऑफिस उसके लाइफस्टाइल के बारें में बात करती है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नही है। कई बार ओवर थिंकिंग के कारण भी आप अपनी सास को जासूस समझने लगती हैं। ऐसा आपको नही समझना चाहिए। वह केवल आपके लाइफ के बारें में जानना चाहती हैं। आपसे बातें करना चाहती हैं आपको उनके साथ फ्रेंडली रहना चाहिए।(सास से रहती है अनबन )

इसे भी पढ़ें:पति से रहती है अनबन तो वास्तु के ये टिप्स आजमाएं

सम्मान देती हैं तो समझे उन्हें दोस्त

अगर आपकी सास आपको सम्मान देती हैं तो आप सोच ले कि वह आपकी दुश्मन नहीं हो सकती है। कई सास उन्हें ही सम्मान देती हैं जो काम करते है। अगर आप हाउसवाइफ है इसके बावजूद आपकी सास आपसे तमीज से बात करती हैं। अपनी बातें आपसे शेयर करती हैं। तो समझ जाएं कि यह आपकी सास नही बल्कि आपकी मां हैं। ऐसे में आपको बिल्कुल भी अपनी सास पर शक नहीं करना चाहिए।(सास और पति से अनबन होगी दूर)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

PIC CREDIT: freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP