
हर साल 13 मई को पूरी दुनिया एक ख़ास दिन मनाती है, यह दिन है आपकी ज़िन्दगी के उस शख्स़ के लिए जिसने आपको सांसे दी हैं। हम बात कर रहे हैं ‘मां’ की! दुनिया के कई देशों में हर साल मई का दूसरा रविवार मां के नाम रहता है। इस बार 13 मई को Mother’s Day है और इस ख़ास दिन को हर कोई और ज्यादा ख़ास बनाने की कोशिश करता है। लेकिन हाल, ही में हम एक ऐसे सेलेब से मिले जिनका कहना है कि उनके लिए हर रोज़ Mother’s Day ही है।
ये सेलेब है शो ‘ये मेरी लाइफ है’ की लीड एक्ट्रेस शमा सिकंदर, जो शो ‘सेवेन’ और ‘बाल वीर’ में भी नज़र आ चुकी हैं। शमा से जब हमने उनकी मां के बारे में पुछा तो उन्होंने तुरंत कहा कि मां के लिए कोई दिन नहीं होता, हर रोज़ मां का ही दिन है और वो इसे जब मौका मिले उस दिन सेलिब्रेट कर लेती हैं। आइये जानते हैं शमा ने अपनी माँ गुलशन सिकंदर के बारे में और क्या क्या कहा।
Read more: शमा सिकंदर से हेल्दी स्मूदी बनाना सीखें

शमा ने बताया कि उनकी मां पिछले कई महीनों से काफी बीमार चल रही थीं। उनके दोनों घुटनों में तकलीफ़ थी जिसकी वजह से वो ज्यादा चल फिर नहीं पाती थीं और पिछले कई समय से वो हॉस्पिटल के चक्कर लगा रही थीं लेकिन, अब वो धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। माँ को स्पेशल गिफ्ट देने के बारे में शमा ने कहा कि वो ज्यादा Materialistic person नहीं है मगर उन्हें अपनी मां की ज़रूरतों का पूरा ध्यान रहता है। और जब भी उनकी मां कुछ डिमांड करती हैं शमा उनकी डिमांड तुरंत पूरी कर देती हैं। मगर, इन सभी के अलावा वो अपनी मां के साथ ट्रैवल करना चाहती हैं। शमा ने कहा, “मैं बहुत सी जगह घूमी हूँ और मैं जानती हूँ कि मेरी मां को भी घूमने का बहुत शौक है। मैं चाहती हूँ कि मैं उन्हें US, लन्दन, दुबई और थाइलैंड घुमाऊं। शायद यही उनके लिए Mother’s Day का गिफ्ट हो।”
शमा ने बताया कि उनकी मां ने उनके लिए बहुत कुछ किया है, जिसका क़र्ज़ वो कभी नहीं चुका पाएंगी। “My life belongs to her. मैं जो कुछ भी हूं, उन्ही की वजह से हूँ। मैं Giving Nature की हूं और ये मुझे मेरी मां से ही मिला है। लेकिन, मैं उनकी तरह खाना नहीं बना पाती, जो मुझे उनसे सीखना है। मेरी मां ने मुझे बहुत सिखाने की कोशिश की है मगर, मैं नहीं सीख पाई। एक बार मैंने किचन पर कब्ज़ा कर लिया था और मैं केक बना रही थी। मेरी मां बेचारी उस दिन लंच भी नहीं बना पाईं। मैंने सारी तैयारी की और जैसे ही केक Batter को मैंने माइक्रोवेव से निकाला तो वो पत्थर बन चुका था। जिसके बाद मैंने तय कर लिया की यह मुझसे नहीं हो पाएगा” शमा ने कहा।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें इस लिंक पर: https://goo.gl/fgAA7j
Read more: शमा सिकंदर से जाने कैसे रखें अपने बालों का ख्याल
शमा ने बताया कि उनकी मां दूधी (लौकी) का हलवा, गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा, बिरयानी और शीर-खुरमा बहुत ही ज्यादा टेस्टी बनाती हैं। शमा ने कहा कि इसे खाने के लिए मेरे दोस्त मुझसे आए दिन पार्टी मांगते रहते हैं और बेचारी मां बड़े शौक से ये सब बनाती हैं। अब अच्छा खाना बनाती हैं इसका मतलब ये तो नहीं की पूरा दिन रसोई में गुज़ारे!
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।