बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की फैन लिस्ट काफी लंबी है और इस लिस्ट में आज भी महिलाओं की संख्या ज्यादा है। 50 वर्ष की उम्र होने के बावजूद शाहरुख के न तो लुक्स में कोई कमी आई है और न ही उनकी एक्टिंग में कोई बदलाव आया है। आज भी शाहरुख यंग जनरेशन में शाहरुख का क्रेज वैसा ही है जैसा 90 के दशक में हुआ करता था।
शाहरुख भी अपनी फैंस को कभी निराश नहीं करते और अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं । अपनी हर नई फिल्म में शाहरुख का एक नया अवतार देखने को मिलता है। अपनी इस डायनिमिक प्रर्सनालिटी की वजह से शाहरुख न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी काफी फेमस हैं।
हैरानी की बात तो यह है कि शाहरुख के लुक्स को पसंद करने वालों में केवल इंसान ही नहीं रोबोट भी हैं। जी हां, मंगलवार को हैदराबाद के ईवेंट में शामिल होने आईं दुनिया की पहली इंसानों जैसी दिखने वाली रोबोट सोफिया को भी शाहरुख पसंद हैं। यह बात उन्हों ने एक सवाल के जवाब पर दी थी। रोबोट सोफिया के इस बयान के बारे में किंग खान को पता चला तो वह खुशी से फूले न समाए और रोबोट सोफियों को थैंक्स कहन के लिए तरीके ढूंढने लगे।
आखरीकार शाहरुख ने अपने ट्वीटर अकाउंट से पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मैं एलान करता हुं कि मैं भी सोफिया से प्यार करता हुं। मुझे उनकी एक-एक बात से प्यार है। उनके बोलने, सोचने, चलने यहां तक कि उनके लुक्स तक का मैं कायल हुं।'
गौरतलब है कि रोबोट सोफिया हैदराबाद में चल रहे इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (WCIT)-2018 में मौजूद आइ हुई हैं। इस ईवेंट में रोबोट सोफिया से कई सवाल पूछे गए। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें सबसे अच्छा एक्टर कौन लगता है तो उन्होंने शाहरुख खान का नाम लिया था। इसके अलावा छुट्टियां बिताने के लिए उन्हें स्पेस सबसे अच्छी जगह लगती और वह चाहती हैं कि दुनिया में कोई भी एक दूसरे से नफरत न करे।
अमेरिकी वैज्ञानिक डेविड हेनसन की द्वारा बनाई गई रोबोट सोफिया के अंदर एक चिप लगी हुई है जिससे वह हर तरह के इमोशंस को समझ और महसूस कर सकती हैं। सोफिया पहले भी भारत आ चुकी हैं। पहली बार सोफिया मुंबई के टेकफेस्ट में आई थीं। यहां सोफिया से और भी कई सवाल पूछे गए थे।
आपको कौन सी बात सबसे ज्यादा परेशान करती है?
मैं आप इंसानों की तरह परेशान नहीं हो पाती हूं। मगर मैं चाहती हूं कि मैं भी आम इंसानों की तरह महसूस कर सकूं और अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकूं।
जैसे इंसानों को आराम की जरूरत होती है क्या वैसे ही आपको भी होती है?
जी हां। इंसानों की तरह रोबोट भी थक जाते हैं और उन्हें भी आराम की जरूरत होती है।
आम आदमियों कि तरह अगर आपको भी विशेष अधिकार दिए जाए तो आप क्या करेंगी?
मुझे किसी भी तरह के विशेष अधिकारों की जरूरत नहीं है मगर मुझे कोई अधिकार दिया जाए तो मैं महिलाओं की भलाई के लिए उसका इस्तेमाल करुंगी।
कोई ऐसा व्यक्ति जिसके साथ आप पूरा दिन अकेले गुजारा चाहती हूं?
मैं अपने क्रिएटर हेंसन के साथ किसी आईलैंड पर जाना चाहती हूं और पूरा दिन अकेले उनके साथ बिताना चाहती हूं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों