Sawan Shivratri 2019: 30 जुलाई को है ‘सावन शिवरात्रि’, जानें शुभु मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व

30 जुलाई को है सावन की शिवरात्रि। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने का शुभु मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख। 

sawan shivratri  date and day

सावन का महीना हिंदुओं में बेहद पवित्र माना जाता है। इस महीने में सोमवार को बहुत महत्व है साथ ही सावन में पड़ने वाली शिवरात्री का महत्व भी बहुत अधिक है। वैसे तो शिवरात्रि हर महीने कृष्ण पष की चतुर्दशी को आती है मगर सावन में आने वाली शिवरात्रि को विशेष तरह से मनाया जाता है। हिंदुओं में वैसे तो महाशिवरात्रि को सबसे अधिक मनाया जाता है मगर सावन के महीने में पड़ने वाली शिवरात्री भी खास होती है। दरअसल, सावन को शिव जी की पूजा केलिए सबसे श्रेष्ठ महीना माना गया है। इस महीने के सारे सोमवार और शिवारात्रि के दिन भगवान शिव जी की विशेष पूजा की जाती है। आपको बता दें कि ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव पूरे परिवार के साथ पृथ्वी पर निवास करने आते हैं और उन्हें जगतपिता की तरह पूजा जाता है। शिवरात्रि का दिन भगवान शिव को अति प्रिय होता है। इस वर्ष सावन शिवरात्रि 30 जुलाई को पड़ रही है। चलिए जानते हैं कि इस दिन व्रत और पूजा करने का शुभ मुहूर्त क्या है और इस दिन शिव जी की पूजा किस तरह की जानी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें:क्‍या है ॐ के उच्‍चारण का सही तरीका और समय

शिवरात्रि जल चढ़ाने का टाइम

शुभ मुहूर्त

30 जुलाई को चतुर्दशी दोपहर 2 बज कर 50 मिनट पर लगेगी और 31 जुलाई को सुबह 11 बज कर 57 मिनट तक रहेगी। वैसे तो आप पूरे दिन शिव जी की पूजा कर सकती हैं मगर, 31 जुलाई को सुबह 5 बजकर 46 मिनट से लेकर 11 बजकर 57 मिनट तक की गई पूजा काफी फलदायक होगी।

इसे जरूर पढ़ें:जब बैठे पूजा करने तो भूल से भी न करें ये 5 गलतियां

sawan shivratri  shubh muhurat

क्या है सावन शिवरात्रि का महत्व

सावन की शिवरात्रि शिव भक्तों के लिए बहुत ही विशेष होती है। सावन जैसे ही शुरू होते हैं। शिव भक्त कांवड़ लेकर हरिद्ववर और गौमुख तक पैदल यात्रा कर पवित्र जल लाते हैं और शिवरात्रि के दिन इस जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग का जलाभिषेक बेहद पुण्यकारी और कल्याणकारी होता है। ऐसा भी कहा जाता है कि जिन लोगों की मुरादे पूरी होती हैं वह लोग कांवड़ यात्रा करते हैं। वहीं कुछ लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ यात्रा करते हैं।

सावन शिवरात्रि की पूजन विधि

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP