साल 2020 हमारे लिए अब तक काफी निराशाजनक रहा है और अब एक और बुरी खबर से हमें दो चार होना पड़ा है। जहां एक ओर कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है और हर इंसान परेशान है वहीं बॉलीवुड के लिए ये साल कुछ ज्यादा ही बुरा बीत रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक दिग्गज या तो बीमार हो रहे हैं या फिर इस दुनिया से जा रहे हैं। ऋषि कपूर, सरोज खान और इरफान खान के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग इस साल इस दुनिया से चले गए। वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन और उनके परिवार सहित कई लोगों को कोरोना हो गया। अब ये खबर आई है कि संजय दत्त को लंग कैंसर है।
गौरतलब है कि 8 अगस्त को संजय दत्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसी कारण से उनका कोरोना टेस्ट किया गया पर रिपोर्ट निगेटिव आई। फिर 11 अगस्त को संजय दत्त ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी कि वो कुछ दिनों के लिए इलाज के लिए काम से ब्रेक लेंगे और इसी बीच ये खबर आई कि संजय दत्त को लंग कैंसर हो गया है। हालांकि, इसकी पुष्टी संजय दत्त ने खुद नहीं की, लेकिन फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी।
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 11, 2020
संजय दत्त की ट्वीट में उन्होंने ये कहा है कि वो जल्द ही वापस आएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- संजय दत्त की बेटी त्रिशाला का ग्लैमरस लुक हुआ वायरल, फिटनेस के सीक्रेट भी किए शेयर
इलाज के लिए जाएंगे अमेरिका-
रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त अपने इलाज के लिए अमेरिका जाएंगे और अपना इलाज करवाएंगे। संजय दत्त के लिए तुरंत इलाज करवाना जरूरी है क्योंकि ये कैंसर स्टेज 3 का बताया जा रहा है। यही कारण है कि उनके अमेरिका जाने की खबरें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त और उनके दोनों बच्चे फिलहाल दुबई में हैं।
क्यों खतरनाक है लंग कैंसर-
लंग कैंसर की बीमारी बहुत खतरनाक है और ये बीमारी दुनिया भर में कैंसर से होने वाली मौतों में प्रमुख मानी जाती है। इसके होने का सबसे अहम कारण है स्मोकिंग हालांकि, जिन लोगों को स्मोकिंग की आदत नहीं होती है उन्हें भी लंग कैंसर हो सकता है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे एयर पॉल्यूशन, जेनेटिक डिसऑर्डर, किसी टिशू की खराबी आदि। हालांकि, इसका प्रमुख कारण स्मोकिंग ही है और लंबे समय तक स्मोकिंग का असर रह जाता है।
क्या हैं इस बीमारी के लक्षण-
लंग कैंसर कई स्टेज में होता है, लेकिन अक्सर इस बीमारी के बारे में पता लगाना शुरुआती स्टेज में मुश्किल होता है। कुछ खास लक्षण जिन्हें देखना चाहिए वो हैं-
1. सांस लेने में दिक्कत
2. खांसी में खून आना
3. लगातार शरीर के कई हिस्सों में दर्द बना रहना
4. चेस्ट एरिया में फ्लूइड का भर जाना
5. कैंसर का शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाना
6. चेस्ट में सूजन दिखना
स्मोकिंग से क्यों होता है लंग कैंसर-
दुनिया भर के डॉक्टर्स का मानना है कि स्मोकिंग ही लंग कैंसर का सबसे अहम कारण है। या तो आप खुद स्मोक कर रहे हैं या सेकंड हैंड स्मोक (आपके आस-पास किसी तरह का धुआं आता है खास तौर पर तम्बाकू का) तो सावधान होने की जरूरत है।
जैसे ही आप सिगरेट का धुआं अंदर लेते हैं वैसे ही लंग्स के आस-पास मौजूद सेल्स में भी धुआं जाने लगता है। ये घटना अगर लगातार होती है तो इससे लंग टिशू में बदलाव होने लगता है। सिगरेट के धुएं में कार्सिनोजेन नामक कैंसर कारक कण होते हैं जो लंग्स में तुरंत ही बदलाव करने लगते हैं। जितनी ज्यादा सिगरेट्स आप पिएंगे उतना ही ज्यादा नुकसान होगा और धीरे-धीरे कैंसर डेवलप हो जाएगा।
किन चीज़ों से होता है रिस्क-
1. स्मोकिंग
2. सेकंड हैंड स्मोक
3. रेडिएशन थेरेपी
4. कई तरह की हानिकारक गैस का हमारे सिस्टम में जाना
5. कैंसर पैदा करने वाले कणों का सांस नली में जाना
6. परिवार में अगर लंग कैंसर की हिस्ट्री रही हो तो
इससे बचने के लिए क्या किया जाए-
स्मोकिंग से तौबा करनी चाहिए और बैलेंस डाइट लेनी चाहिए। इसके अलावा, अगर आपके परिवार में कैंसर की हिस्ट्री रही है तो एक बार खुद का चेकअप करवा लेना चाहिए। साथ ही अपने आस-पास के वातावरण को चेक करवाना चाहिए कि कहीं कैंसर कारण गैस आदि आपके आस-पास तो नहीं। अक्सर फैक्ट्रीज के पास रहने वाले लोगों को भी इसका खतरा होता है।
इसे जरूर पढ़ें- संजय दत्त के हाथों का स्वाद चखा है?
फैन्स कर रहे संजय दत्त के लिए प्रार्थना-
जब से ये खबर वायरल हुई है तब से फैन्स संजय दत्त की रिकवरी जल्दी हो इसकी दुआ मांग रहे हैं, ट्विटर पर लोग संदेश दे रहे हैं।
#SanjayDutt KAR HAR MAIDAN FATEH 🙏
— Ani_meme123 (@ani_meme123) August 12, 2020
We are with you.. pic.twitter.com/4XUnIOOLK0
Sad News:#SanjayDutt has been diagnosed with lung cancer.😢😓🥺 pic.twitter.com/w9cVO86iug
— 𝘁𝗵𝗲_𝗽𝘂𝗻𝗲𝗸𝗮𝗿 ❁ (@PunekarUday) August 11, 2020
उम्मीद है कि उनका इलाज सफल होगा और वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे।Sad News:#SanjayDutt has been diagnosed with lung cancer.
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) August 11, 2020
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों