herzindagi
sania malik adorable photos with son Izhaan

ये 5 तस्वीरें बताती हैं सानिया मिर्जा कैसे करती हैं अपने बेटे को लाड़

सानिया मिर्जा अपने बेटे इज़ान मिर्जा मलिक के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताने की कोशिश करती हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-02-06, 18:07 IST

सानिया मिर्जा अपने बेटे इज़ान मिर्जा मलिक के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताने की कोशिश करती हैं। सानिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे इज़ान के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं। सानिया मिर्जा और उनके क्यूट बेटे इज़ान मिर्जा मलिक की प्यारी तस्वीरें सामने आई हैं। 

मां और बेटे की ये तस्वीरें बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं। पिछले साल ही शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के घर पहला बच्चा पैदा हुआ। दोनों ने बच्चे का नाम इज़ान मिर्जा मलिक रखा है। 

sania malik adorable photos with son Izhaan

सानिया मिर्जा और उनका बेटा इज़ान

सानिया मिर्जा अक्सर अपने बेटे इज़ान के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सानिया ने एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके साथ उनका बेटा इज़ान है और यह फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। 

sania malik adorable photos with son Izhaan

सानिया मिर्जा ने अपने बेटे के जन्म से पहले ऐसा कुछ कहा था जो हमारे समाज के लिए बड़ी सीख है। सानिया यूएन वूमेन इंडिया के इवेंट 'मुझे हक है' में पहुंची थीं। इस दौरान सानिया ने महिलाओं के बारे में बात करते हुए कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और समाज के दोगले चेहर का सच भी बयां किया था। 

ये जरूर पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ बेडरूम के निजी पलों की फोटो की शेयर, इसके बाद ये हुआ हाल

sania malik adorable photos with son Izhaan

सानिया ने कहा था, “हम दो बहनें हैं आज जो भी मैंने हासिल किया है या हासिल करने की कोशिश की है उसके बावजूद भी लोग जब पूछते हैं कि आप दो ही बहनें हैं और आपका कोई भाई नहीं अरे...मुझे सुनकर बहुत अजीब लगता है और मैं कहती हूं कि सब बढ़िया है हमें इसकी कभी जरूरत नहीं पड़ी।“ 

sania malik adorable photos with son Izhaan

साथ ही सानिया ने कहा था, “अभी मैं प्रेग्नेंसी पीरियड से गुजर रही हूं। जब भी मैं लोगों से मिलती हूं तो मुझे सुनने को मिलता है कि हम दुआ करेंगे कि आपके बेटा हो। मैं कहती हूं कि क्यों बेटा हो। प्लीज मेरे लिए बेटे की दुआ मत करो बल्कि ये दुआ करो कि मेरी बेटी हो।“ 

 

sania malik adorable photos with son Izhaan

यहां आपको बता दें कि सानिया मिर्जा ने गोवा फेस्ट 2018 में लैंगिक पक्षपात पर एक परिचर्चा के दौरान कहा था, ‘‘मैं आपको एक राज की बात बताती हूं। मेरे पति और मैने इस पर बात की है और हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा तो उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा। वह भी एक बेटी चाहते हैं।“  

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।