सोशल मीडिया से आज कोई नहीं बच पाया है। बड़े से बड़ा सेलेब आज अपने फैन्स के साथ डायरेक्ट कनेक्ट होता है तो सोशल मीडिया के ज़रिए ही होता है। लेकिन, कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया पर रहना पसंद नहीं करते और इन्हीं एक्टर्स में शामिल हैं जल्द ही शो ‘दिव्या दृष्टि’ में नज़र आने वाली संगीता घोष भी।
बता दें कि संगीता ट्विटर पर ज़रूर हैं मगर यहां एक्टिव रहना उन्हें पसंद नहीं है। वो मानती हैं कि जब वो किसी नए शो में आती हैं तो अपने शो को प्रमोट करने के लिए ही सोशल मीडिया का सहारा लेती हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर शेयर करना उन्हें पसंद नहीं है। आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर न होकर आखिर अपने फ्री समय में संगीता क्या करती हैं-
नींद, किताबें और कुकिंग है संगीता के फ्री टाइम के साथी
संगीता ने कहा कि जब दुनिया में कुछ अच्छा या बुरा होता है तो सेलेब इस पर रियेक्ट करते है, मैं नहीं करना चाहती। मुझे जब लगेगा तब मैं कुछ कहूंगी, नहीं तो बिलकुल नहीं। मेरे फैन्स मुझे और मेरे हसबैंड को भी कहते हैं कि मुझे सोशल मीडिया ज्वाइन करना चाहिए। पर मैं इससे अच्छा बुक पढना पसंद करुंगी, मैं 5-6 बुक्स पढ़ लेती हूं साथ में।
फ़िल्म्स और टेलीविज़न देखना बहुत पसंद है या सो जाऊंगी। मुझे नींद ज्यादा प्यारी है सोशल मीडिया से तो कहीं ज्यादा। मुझे खाना बनाना भी बहुत पसंद है तो मैं अपने फ्री टाइम में यही करती हूं। राजस्थानी खाना भी मुझे बनाना आता है। मीन टाइम में मैं ट्रेवल करती हूं, मेरे हसबैंड को भी बहुत पसंद है। वो राजस्थान से हैं तो हम बहुत राजस्थान घूमे हैं।
मेरी पर्सनल लाइफ मेरी लाइफ है, मैं इसे सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहती
संगीता ने कहा कि हां मैं ट्विटर पर हूं मगर मैं बिलकुल एक्टिव नहीं हुई हूं। मेरे फैन्स भी यही कहते हैं कि अब नया शो आ रहा है ना तो अब तो ये एक्टिव हो जाएगी। पर मुझे लगता है कि मेरी पर्सनल लाइफ मेरी लाइफ है, मैं इसे सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहती, यह मेरी मर्ज़ी है। मैं ये नहीं कहती कि जो सोशल मीडिया पर जो लोग एक्टिव हैं तो वो ग़लत हैं... पर मैं नहीं कर सकती ये सब। बिग बॉस जैसे शो में भी पता नहीं लोग कैसे चले जाते हैं, उन्हें मेरा सलाम है। मैं तो कभी ये ना कर पाऊं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों