सभी जानते हैं कि टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने हाल ही में बेटी दित्या को गोद लिया है और फ़िलहाल वो इस फीलिंग को बहुत एन्जॉय कर रही हैं। हमसे ख़ास बातचीत के दौरान साक्षी ने हमें बताया कि कैसे उनकी लाइफस्टाइल अब पूरी तरह बदल गई है।
अपनी दोस्त और टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी साक्षी ने खुल कर बात की और कहा हम बहुत स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं। आइए जानते हैं और क्या क्या कहा साक्षी ने –
मैं एक अच्छी मां बन सकती हूं, मैं यह बात अपनी बेटी से सुनना चाहती हूं!
साक्षी कहती हैं कि मां बनने का एहसास दुनिया का सबसे बेहतरीन एहसास है। वह कहती हैं कि मुझे बस अपनी बेटी को देख लेने भर से शांति मिलती है और सुकून मिलता है और मैं मदरहुड को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हूं। एकता और मैं दोनों लकी हैं कि हम दोनों साथ-साथ यह फेज़ देख रहे हैं। हम लोग साथ में जब होते हैं तो इस बारे में बातचीत करते ही हैं। लोग कहते हैं कि मैं एक अच्छी मां बन सकती हूं पर मैं यह बात अपनी बेटी से सुनना चाहती हूं।
बेटी के आने के बाद ऐसे बदली है साक्षी की ज़िन्दगी
साक्षी ने आगे कहा हर पेरेंट की जिंदगी बदलती है, उतनी ही मेरी बदली है। लेकिन जो भी बदलाव है, अच्छा बदलाव है। बेटी दित्या, वह मेरे लिए आशीर्वाद की तरह है। मेरे पूरे परिवार के साथ वह काफी एंजॉय करती है और हमें भी बहुत प्यार देती है। हम लकी हैं उसे पाकर और मुझे लगता है कि दित्या को अपनी ज़िन्दगी में शामिल करन मेरा सबसे सही फैसला है।
एकता कपूर और मेरे बीच बहुत ख़ास बॉन्डिंग है
एकता कपूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए साक्षी कहती हैं कि आप जिन लोगों के साथ काम शुरू करते हैं, जिनके साथ आप स्ट्रगल कर रहे होते हैं। उन लोगों के साथ आपकी बॉन्डिंग अलग ही तरह की होती है। साल 2000 में जब हमने ‘कहानी घर घर की’ शुरू किया था, तो हम सभी डेली सोप और सैटेलाइट की दुनिया में एंटर कर रहे थे। हम सभी बहुत मेहनत करते थे। ऐसा नहीं था कि उस वक्त जब हम घंटों शूट कर रहे थे, तो एकता आराम से बैठी रहती थी।
वह भी बहुत मेहनत करती थी। तो जब आपको साथ में सक्सेस मिलती है तो काम के अलावा भी आपकी दोस्ती स्ट्रांग होती है। एकता और मैं एक ख़ास बॉन्डिंग शेयर करते हैं, एक दूसरे के काम के लिए सम्मान है। एकता जब कहती हैं कि चलो ये करते हैं तो एक विश्वास है कि उसने ऑफर किया है तो अच्छा काम होगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों