टीवी का एक जाना पहचाना चेहरा हैं रिद्धि डोगरा। रिद्धि लागी तुझसे लगन, लेकिन कब तक, वो अपना सा जैसे दिलचस्प शोज का हिस्सा रही हैं। अब जबकि रिद्धि वेब सीरीज का हिस्सा बनने जा रही हैं, रिद्धि ने महिलाओं को एक खास किस्म के स्टीरियोटाइप्स में बांधे जाने पर सवाल उठाए हैं।
रिद्धि ने कहा, 'फिल्मों में महिलाओं को हॉट दिखाने जाने पर मुझे हमेशा से ही ऐतराज रहा है। रिद्धि ने कहा, 'मैंने किसी प्रोजेक्ट में बेस्ट हिरोइन बनने की कोशिश नहीं की, लेकिन मुझे इस बात से परेशानी है कि महिलाओं को बिकाऊ तरीके से फिल्मों में क्यों दिखाया जाता है। हो सकता है कि मेरी इस बात से लोगों को 'अंगूर खट्टे हैं' जैसा फील आए, लेकिन मुझे महिलाओं को एक खास फ्रेम में महिलाओं को दिखाए जाने से आपत्ति है। पिछले कुछ सालों में कंटेंट के लिहाज से अच्छी फिल्में आई हैं और इसीलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि मुझे अच्छे रोल मिलेंगे। मैं ऐसा रोल चाहती हूं, जिसमें मुझे एक्टिंग करने के लिए मौका मिले। भले ही उसमें मेरा एक सीन ही क्यों ना हो, मुझे उसमें खुशी होगी। मुझे कम कपड़ों में दिखने या पाउट दिखाने में दिलचस्पी नहीं है।
Read more: स्टीरियोटाइप्स को चैलेंज करने वाली कंगना रनौत से आप ले सकती हैं इंस्पिरेशन
जहां एक तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस न्यूड सीन करने में भी गुरेज नहीं करतीं, वहीं रिद्धि डोगरा का यह बयान बताता है कि वह लीक से हटकर चलने वालों में से हैं। करीना कपूर, लीसा हेडन, राधिका आप्टे, सनी लियोनी और गुजरे जमाने की एक्ट्रेसेस अनु अग्रवाल, सिमी गरेवाल सेमी न्यूड और बेहद बोल्ड सीन्स में नजर आ चुकी हैं। जहां इन इक्ट्रेसेस ने अपनी बोल्ड इमेज के चलते सुर्खियां पाईं, वहीं रिद्धि जैसी आज के समय की एक्ट्रेसेस इंडस्ट्री में आ रहे बदलाव के संकेत दे रहे हैं।
रिद्धि बताती हैं, 'मुझे कई लोगों ने सुझाव दिया कि मुझे कुछ खास तरह की फिल्में करनी चाहिए, लेकिन मुझे ऐसी कोई ख्वाहिश नहीं है। रिद्धि ने कहा, मैं टीवी और वेब शोज में काम करना पसंद करूंगी और उसी में खुश रहूंगी।'
Read more: गुल पनाग से लीजिए इंस्पिरेशन और अपनी जिंदगी को दीजिए मकसद
रिद्धि अलग-अलग तरह के रोल्स में नजर आईं और उन्होंने एक्सपेरिमेंट करने से भी कभी गुरेज नहीं किया। लेकिन एक समय में जब वह अपनी अस्तित्व से जुड़े सवालों के बारे में गंभीरता से सोच रही थीं, तब उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कहने का भी मन बनाया था। तब रिद्धि खुद से सवाल करने लगी थीं, 'मैं एक्टिंग में क्यों हूं?, 'क्या मैं बहुत शानदार रोल मिलने की उम्मीद करती हूं?','क्या मन लायक रोल नहीं मिलने से मैं खुद पर सवाल उठाने लगी हूं?' एक कलाकार के मन में इस तरह के सवाल आना और अस्थिरता होना बहुत स्वाभाविक है। लेकिन इस दौरान रिद्धि ने कई एड किए, प्ले में भी नजर आईं और फ्रस्टेशन के दौर से उबर गईं। इस तरह के अनुभवों से गुजरते हुए रिद्धि को एक कलाकार के तौर पर खुद को मांजने में मदद मिली।
वर्कफ्रंट पर कॉन्फिडेंट रिद्धि डोगरा अपनी पर्सनल लाइफ में खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं। 'तुम बिन' फेम राकेश वशिष्ठ से उन्होंने लव मैरिज की थी। दोनों मर्यादा - लेकिन कब तक में साथ नजर आए थे और इसके बाद दोनों ने रियल लाइफ में साथ रहने का फैसला कर लिया था।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।