कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग कायम करने और कोरोना से बचाव के लिए धार्मिक स्थल भी पूरी तरह से बंद थे। धीरे-धीरे जहां ज़िन्दगी फिर से पटरी पर आने लगी है वहीं महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थलों को आठ महीने के लंबे इंतज़ार के बाद एक बार फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। महाराष्ट्र सहित पूरे देश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए मार्च में लॉकडाउन का ऐलान हुआ था और इसके साथ ही सभी मंदिर बंद कर दिए गए थे। मुंबई का सिद्धि विनायक मंदिर हो, शिरडी का साईं मंदिर हो या फिर मुंबई की हाजी अली दरगाह सभी धार्मिक स्थल कोरोना काल में फिर से खोले गए हैं। लेकिन इसके साथ ही मंदिरों और सभी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं। इन सभी नियमों का पालन करके ही धार्मिक स्थलों में प्रवेश हो सकता है। आइए जानें इन धार्मिक स्थलों पर किन नियमों के साथ प्रवेश किया जा सकता है।
यदि आप शिरडी के साईं बाबा मंदिर जा रहे हैं तो वहां पहुँचने के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन समय लेना होगा, साथ ही मंदिर में प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर आरटी-पीसीआर टेस्ट की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
इसे जरूर पढ़ें: साईं बाबा के दर्शन के बाद शिरडी में जरूर घूमें ‘साईं बाबा की पुरानी शिरडी’
सभी धार्मिक स्थलों में कोरोना से बचाव की गाइडलाइन्स को फॉलो करना जरूरी होगा। सभी स्थानों पर शारीरिक दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने समेत सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। धार्मिक स्थलों में एक-एक कर प्रवेश दिया जाएगा और मुख्य प्रवेश स्थान पर हाथों को सैनेटाइज किया जाएगा।
सिद्धिविनायक मंदिर में रोज एक हजार श्रद्धालुओं को ही प्रवेश मिलेगा। श्रद्धालुओं को मोबाइल एप के माध्यम से पूजा के लिए अलग-अलग समय दिया जाएगा। ऐप के माध्यम से श्रद्धालु दर्शन के लिए समय बुक कर सकते हैं। श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए अपने मोबाइल फोन पर ‘श्री सिद्धिविनायक मंदिर’ एप डाउनलोड करना होगा। उन्हें सभी डिटेल्स भरने होंगे और दर्शन के लिए समय बुक करना होगा जिसके बाद निर्धारित समय के साथ ‘क्यूआर कोड’ जनरेट होगा। दिन भर में एक हजार लोगों के लिए ‘क्यूआर’ कोड का सृजन किया जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: कोरोना काल में दिवाली की शॉपिंग करने जा रही हैं तो ध्यान में रखें ये बातें
इन सभी उपर्युक्त दिशा निर्देशों का पालन करके ही श्रद्धालु धार्मिक स्थलों में प्रवेश कर पाएंगे। इसलिए इन स्थानों पर प्रवेश से पहले यहां के नियमो का पालन करना न भूलें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Pinterest and freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।