इन पांच वजहों से अपनी पिछली सैलरी को लेकर नहीं बोलना चाहिए झूठ

अक्सर किसी नई कंपनी में अप्लाई करते हुए हम अपनी पिछली सैलरी को लेकर झूठ बोलते हैं। जबकि ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं माना जाता है। इससे आपको कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।

Reason you should not tell a lie about previous Salary

जब भी हम किसी नई कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो हमारे मन में यही इच्छा होती है कि हमें काफी अच्छी सैलरी मिले। कई बार इस चक्कर में हम झूठ भी बोल देते हैं। यूं तो हमेशा यह सलाह दी जाती है कि जॉब इंटरव्यू के दौरान अपनी पिछली सैलरी का खुलासा नहीं करना चाहिए। लेकिन फिर भी अक्सर इंटरव्यू में यह सवाल पूछ लिया जाता है और हमें उसका जवाब देना ही पड़ता है। ऐसे में कई बार लोग अधिक सैलरी पाने की लालसा में कई बार झूठ भी कह देते हैं। जबकि ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं माना जाता है।

अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको एक अच्छी जॉब मिलने के चांसेस तो कम होते ही हैं। साथ ही साथ, आपकी प्रोफेशनल इमेज पर भी नेगेटिव असर पड़ता है, जो आपको आगे तक नुकसान पहुंचाता है।

तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी वजह से आपको अपनी पिछली सैलरी को लेकर झूठ नहीं बोलना चाहिए-

विश्वास बनने में समस्या

men handshaking

एक प्रोफेशनल (प्रोफेशनल लाइफ टिप्स) के रूप में कंपनी का आप पर भरोसा होना बेहद जरूरी है। लेकिन अगर आप अपनी पिछली सैलरी के बारे में झूठ बोलते हैं तो इससे एंप्लायर के साथ आपको विश्वास की नींव स्थापित करने में मुश्किल होती है। जिससे एक अच्छी जॉब पाने के चांसेस काफी कम हो जाते हैं।

लॉन्ग टर्म में होता है नुकसान

कई बार ऐसा होता है कि हम इंटरव्यू के दौरान झूठ बोल देते हैं। लेकिन बाद में इंटरव्यू क्लीयर हो जाने और जॉब ऑफर मिल जाने के बाद हमें कंपनी में सैलरी स्लिप व अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होते हैं। ऐसे में आपका झूठ सबके सामने आ जाता है, जिससे आपकी प्रोफेशनल इमेज पर नेगेटिव असर पड़ता है। इतना ही नहीं, कई बार इस चक्कर में आप अपने हाथ में आया हुआ एक अच्छा मौका भी गंवा देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - कंप्यूटर का इंटरनेट है काफ़ी स्लो तो आज़माएं ये ट्रिक्स

लीगल प्रोब्लम्स

कुछ कंपनियां ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा देती हैं। इतना ही नहीं, हायरिंग प्रोसेस के दौरान किसी भी तरह के झूठ या गलत जानकारी पेश करने पर वे लीगल एक्शन भी ले लेते हैं। इसलिए, अगर आप अपनी सैलरी को लेकर झूठ बोलते हैं तो आपको बाद में किसी तरह के कानूनी विवादों से जुड़ी समस्या भी हो सकती है।

डैमेज प्रोफेशनल इमेज

पिछली सैलरी को लेकर झूठ बोलना आपकी प्रोफेशनल इमेज कोे भी बहुत बुरी तरह डैमेज कर सकता है।दरअसल, जब आप अपनी सैलरी को लेकर झूठ बोलते हैं तो एंप्लायर को इसके बारे में पता चल ही जाता है। दरअसल, एक इंडस्ट्री में लोगों की आपस में नेटवर्किंग (नेटवर्किंग टिप्स) काफी अच्छी होती है। आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा और कंपनी आपसे जुड़ी सारी जानकारी आसानी से हासिल कर लेगी। ऐसे में जब उन्हें आपके झूठ का पता चलेगा तो इससे आपको आगे चलकर भी जॉब मिलने में परेशानी हो सकती है, क्योंकि इससे आपकी इमेज पर नेगेटिव असर पड़ता है।

इसे जरूर पढ़ें - कैसे करें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बैलेंस?

एथिकल नहीं

angry executive pointing wristwatch scolding employee being late

जब आप अपनी सैलरी को लेकर झूठ बोलते हैं तो इससे बिल्कुल भी एथिकल नहीं माना जाता है। चाहे बात पर्सनल लाइफ की हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ की, हमेशा ईमानदार रहना सबसे अच्छा रहता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP