Ratan Tata Motivational Quotes 2024: बीते दिन बुधवार को उद्योगपति जगत का दिग्गज सितारा रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। इस खबर के बाद से पूरे देश में शोक की लहर छाई हुई है। लोग ट्वीटर, व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम से लेकर सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर रतन टाटा की तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
साथ ही, उनके आदर्श विचारों और सिद्धांतों को भी याद कर रहे हैं। रतन टाचा बेहद दरियादिल इंसान थें, जो युवाओं को नई दिशा दिखाने का काम करते हैं। उनकी कही एक-एक बात अगर जीवन में फॉलो कर लिया जाए, तो सफलता हासिल करने में आसानी हो सकती है। उनके अनुसार, सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इंसान को खुद ही मेहनत करनी पड़ती है। आइए इसी के साथ रतन टाटा के कुछ मोटिवेशनल कोट्स पर नजर डालते हैं।
1. सफलता आपके पद से नहीं मापी जाती,
बल्कि दूसरों पर आपके प्रभाव से मापी जाती है।
सफलता को अपने सिर पर न चढ़ने दें और
असफलता को अपने दिल पर न चढ़ने दें।
2. बड़े सपने देखें और उन सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करें।
आपका दृष्टिकोण, आपकी योग्यता नहीं, आपकी ऊंचाई निर्धारित करेगी।
3. सबसे बड़ा जोखिम कोई जोखिम नहीं उठाना है।
एक ऐसी दुनिया में जो तेजी से बदल रही है
यानी एकमात्र रणनीति जो विफल होने की गारंटी है वह है- जोखिम न लेना।
4. एक दिन आपको अहसास होगा कि भौतिक चीजों का कोई मतलब नहीं है।
जो मायने रखता है, वह है उन लोगों की भलाई जिन्हें आप प्यार करते हैं।
5. तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है,
तुम्हारी असफलता सिर्फ तुम्हारी है,
किसी को दोष मत दो,
अपनी इस गलती से सीखो और आगे बढ़ो।
6. जीवन में उतार-चढ़ाव हमें आगे बढ़ने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं,
क्योंकि ईसीजी में भी सीधी रेखा का मतलब है कि हम जीवित नहीं हैं।
7. अवसरों के आपके पास आने का इंतजार मत करो,
अपने अवसर खुद बनाओ। कभी भी सीखना बंद न करें,
खुद को आगे बढ़ने और विकसित होने के लिए चुनौती देते रहें।
8. जीवन में सिर्फ अच्छी शैक्षिक योग्यता या अच्छा करियर ही काफी नहीं है,
बल्कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि एक संतुलित और सफल जिंदगी जिएं।
9. संतुलित जीवन का मतलब है- हमारा अच्छा स्वास्थ्य,
लोगों से अच्छे संबंध और मन की शान्ति, यह सब कुछ अच्छा होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Motivational & Inspirational Quotes 2024: जब टूट जाए उम्मीद तो इन मोटिवेशनल कोट्स से अपनों को करें प्रेरित
10. दूसरों की नकल करने वाला इंसान थोड़े समय के लिए सफल हो सकता है,
लेकिन वह जीवन में बहुत आगे नहीं बढ़ सकता है।
11. दुनिया में इंसान सिर्फ एक मोबाइल के रिचार्ज जैसा है,
जो अपनी वैलिडिटी के बाद खत्म हो जायेगा।
जीवन को इतना भी कठिन नहीं बनाना चाहिए कि खुशियां हमसे दूर रहें।
12. टीवी का जीवन असली नहीं होता है,
और न ही जिंदगी टीवी सीरियल की जैसी होती है।
असल जीवन में आराम नहीं होता,
सिर्फ और सिर्फ काम होता है।
इसे भी पढ़ें- Motivational Quotes in Hindi: कश्ती लहरों से टकराएगी तभी तो किनारे नसीब होंगे, पढ़ें ऐसे जज्बे से भरे मोटिवेशनल कोट्स
13. अपने जीवन की परिस्थितियों और अपनी प्रतिभाओं के मुताबिक,
अपने लिए अवसर एवं चुनौतियों की पहचान करें।
14. कोई भी लोहे को नष्ट नहीं कर सकता,
लेकिन उसका अपना जंग उसे नष्ट कर सकता है।
इसी तरह कोई भी व्यक्ति को नष्ट नहीं कर सकता,
लेकिन उसकी अपनी मानसिकता उसे नष्ट कर सकती है।
15. अगर लोग आप पर पत्थर मारते हैं,
तो आप उन पत्थरों का इस्तेमाल अपना महल बनाने में कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Ratan Tata Awards: देश ही नहीं...दुनियाभर से मिले हैं रतन टाटा को पुरस्कार और सम्मान, यहां देखें लिस्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।