हिन्दूधर्म में रक्षाबंधन पर्व का विशेष महत्व है। यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और स्नेह का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांध माथे पर तिलक लगाती हैं वहीं, भाई अपनी बहन को उपहार के साथ उसकी रक्षा का वचन देता है। यादों को संजोकर रखने के लिए भाई बहन एक साथ खूब तस्वीरें और वीडियो बनाते हैं। अगर आप भी इस मौके पर अपने भाई के साथ राखी के मौके पर ट्रेंड करने वाले गाने पर रील बनाने के लिए गाने सर्च कर रही हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ऑलटाइम फेमस सॉग्न के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर वीडियो क्रिएट कर ढेर सारे व्यू पा सकती हैं।
'यादों से बांधा'(Raksha Bandhan Special Songs)
View this post on Instagram
अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' के सॉग 'यादों से बांधा' पर रील वीडियो क्रिएट कर सकती हैं। यह गाना भाई -बहन के बीच प्यार को दर्शाता है।
'मेरा भाई तू मेरा जान है' (Raksha Bandhan Song 2024)
रक्षाबंधन के मौके पर बनाई गई यादों को संजोने और भाई को खास महसूस कराने के लिए आप 'मेरा भाई तू मेरी जान है' गाने पर रील बना सकती हैं। वीडियो पोस्ट करते समय सही हैशटैग का यूज करें। यह ऑलटाइम ट्रेड करने वाला गाना है।
'मेरी राखी की डोर कभी होना कमजोर' (Raksha Bandhan Hit Songs)
अगर आप इंस्टाग्राम चलाती है, तो आपने इस गाने को तो जरूर सुना होगा। राखी के खास मौके पर आप अपने छोटे-बड़े भाई के साथ 'मेरी राखी की डोर कभी होना कमजोर' गाने पर वीडियो बना सकती हैं।
'फूलों का तारों का कहना है, एक हजारों में मेरी बहना' (Rakhi Special Song)
फूलों का तारों का कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है, इस पर्व के मौके पर आप अपने भाई के साथ रील बनाएं। अगर आप रील पर ज्यादा व्यूज पाना चाहती हैं, तो इसे पोस्ट करते समय सही टैग का इस्तेमाल करें।
'मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन' (Raksha Bandhan Special Hit Songs )
अगर आप पुराने गानों का शौक रखते हैं, तो इस गाने पर रील बनाएं। साल 1965 में रिलीज़ हुई फिल्म काजल का यह गीत रक्षाबंधन के प्रतीक को यह गाना बखूबी दर्शाता है। इस गाने को साहिर लुधियानवी ने और आशा भोंसले ने गाया है। इस गाने के बोल में बहन अपने भाई से कहती है चंदा और अनमोल रतन बताती है।
'रेश्म की डोर' (Raksha Bandhan 2024)
साल 1974 में रिलीज़ हुई फिल्म 'रेशम की डोरी' गाना सुपरहिट गानों की लिस्ट में शुमार है। अगर आप रक्षाबंधन के रील वीडियो पर ढेर सारे व्यू पाना चाहती हैं, तो इस गाने पर रील बनाकर पोस्ट करें।
इसे भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर घर को देना चाहती हैं खूबसूरत लुक, फूल पत्ती और रंगोली से ऐसे करें डेकोरेट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik, Youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों