Raksha Bandhan Messages & Status 2024: छोटी-मोटी नोंक-झोंक के बीच इन प्यारे राखी मैसेज को भेज जताएं भाई-बहन अपना प्यार

Raksha Bandhan Message, Greetings & Captions 2024: भाई-बहन के प्यार को दर्शाने वाला त्योहार आखिरकार आ ही हया है। अगर आपके सिब्लिंग्स घर से दूर हैं, तो आप उन्हें अपने मैसेज के जरिए प्यार जता सकते हैं। राखी पर भेजें ये स्टेट्स और कोट्स

raksha bandhan greetings messages and status

Raksha Bandhan Message in Hindi: "इसे समझो न रेशम का तार भैया, मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया"... फिल्म 'तिरंगा' के इस गाने को हर राखी पर बहनें गाया करती हैंं। इस राखी पर सभी बहनें एक बार फिर अपने भाई को इसी तरह के गाने भेजकर प्यार जताएंगी और भाई "एक हजारों में मेरी बहना है"... गाएंगे। यह त्योहार हर भाई और बहन के लिए बेहद खास है। हम सिब्लिंग्स भले ही कितना लड़ें, लेकिन राखी आते-आते छोटी-मोटी तकरार प्यार में बदल ही जाती है।

अगर भाई या बहन इस त्योहार पर घर न हों, तो सबसे ज्यादा खराब लगता है। घर एकदम सूना पड़ जाता है। क्या आपके भाई और बहन भी इस राखी पर आपके साथ नहीं है? अगर वे साथ नहीं हैं, तो भी आप भरपूर प्यार उन पर लुटा सकते हैं। इस राखी पर प्यारे-प्यारे मैसेज भेजकर, अच्छे स्टेट्स और ग्रीटिंग्स लगाकर अपने भाई-बहनों के साथ यह खास त्योहार मनाएं।

रक्षाबंधन मैसेज इन हिंदी (Raksha Bandhan Message in Hindi)

rakhi messages in hindi

1. भाई-बहन भले कितनी दूर हों, लेकिन इस संसार में इस रिश्ते से प्यारा कुछ नहीं होता
भाई बड़ा हो या छोटा, बहन के लिए किसी बड़े वरदान से कम नहीं होता,
छोटी-मोटी तकरारें चलती रहती हैं, मगर भाई-बहन के प्यार से बड़ा कोई प्यार नहीं होता
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

2. जिस भाई की होती है बहन, उससे बड़ा खुशनसीब कोई नहीं
दोनों के रिश्ते से बड़ा दुनिया में कोई रिश्ता नहीं
हैप्पी राखी 2024

3. चावल की खुशबू और रोली की थाल
राखी संग मिठाई आई खुशियों की बौछार
लेकर आई हूं मैं भाई के लिए बेशुमार प्यार
मुबारक को भैया तुमको रक्षाबंधन का त्योहार

इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan Shayari 2024: रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई-बहन को इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से दीजिए बधाई

4. धागा कच्चा है मगर रिश्ता हमारा मजबूत है बहना
खुशी मिले या गम, हमको संग है चलते रहना
मेरी दुआओं का असर बस इतना रहे
कि मैं मेरी बहन को सारी खुशियां मिले
राखी मुबारक

5. मेरे भैया, मेरे चंदा
मेरे अनमोल रत्न
तेरे बदले मैं जमाने की कोई चीज लूं
हैप्पी रक्षाबंधन

6. मैंने मांगा भगवान से एक छोटा-सा वादा
सदा खुश रहे, मेरा छोटा, मेरा लाड़ला
उसके जीवन से दुख के बादल छंट जाएं
और कोई खुशी न रहे अधूरी
मेरे भैया की सभी मुराद हो पूरी।
हैप्पी रक्षाबंधन

रक्षाबंधन स्टेटस इन हिंदी (Raksha Bandhan Status in Hindi)

Rakhi Status in Hindi

1. यूं तो दुनिया मेंहर सेय का मोल है
मेरी राखी मगर अनमोल है ये न चलती है
दौलत के भार भैया
मेरी राखी मतलब है प्यार भैया
रक्षाबंधन की अशेष शुभकामनाएं!

2. राखी की कलाई पर बांधूं प्यार का धागा,
भाई के संग हो हर दिन खुशियों का रागा।
साथ निभाऊं सदा, यही है मेरा वादा,
रक्षाबंधन पर भेजती हूं ढेरों प्यार की फुलझड़ी।

3. रक्षाबंधन की सुबह है रंगीन और प्यारी,
भाई-बहन की जोड़ी सदा रहे न्यारी।
संग हो प्यार का बंधन, न हो कोई दूरी,
खुश रहो तुम सदा, यही है मेरी दुआ पूरी।
रक्षाबंधन की बधाई

4. राखी की थाली में बसी खुशियों की बात,
भाई-बहन का रिश्ता हो हमेशा प्यारा और खास।
स्नेह से भर दे हर दिल की तिजोरी,
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, दिल से भेजूं मैं पूरी।

5. रक्षा बंधन के दिन है बहन की मीठी आवाज,
भाई के दिल में बसे हमेशा खुशियों का राज।
साथ बिताए पल हों हमेशा खास,
राखी के दिन भेजती हूँ प्यार भरी सलामत की दुआ।

6. राखी की डोरी से बंधे हैं हम दोनों,
सुरक्षित और खुशहाल रहें ये रिश्ते के गहना।
रक्षाबंधन पर है मेरा यही इरादा,
भाई के संग बिता दूं हर पल सच्चे प्यार का वादा।

इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Ideas For Sister: बहना के साथ रिश्ता हो जाएगा और भी मजबूत, इस रक्षाबंधन दें ये यूनिक गिफ्ट्स

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं (Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye)

Rakhi ki Hardik Shubhkamnaye

1. राखी का दिन लाया है खुशियों की सौगात,
भाई-बहन का रिश्ता हो सदा हर्षित और साथ।

2. कितना सुंदर कितना प्यारा यह संसार है
इस संसार में सबसे प्यारा भाई-बहन का प्यार है।
राखी की बहुत-बहुत बधाई भैया

3. राखी के दिन तुम्हें भेजूं ढेरों प्यार की मिठास,
हमारी भाई-बहन की जोड़ी हो सदा खुशहाल और खास।

4. राखी की इस विशेष दिन पर भेजती हूं दिल से शुभकामना,
भाई-बहन का रिश्ता हमेशा रहे खुशियों भरा बस यही कामना।

5. विश्वास से भरे इस बंधन को यूं ही निभाना भैया
राखी के त्योहार का यह खूबसूरत एहसास
यूं ही लाए हमारे जीवन में खुशियों भरी सौगात
हैप्पी राखी भैया

6. राखी के दिन दिल में भरें खुशियों का रंग,
भाई-बहन का रिश्ता हो सदा उमंग और संग।
स्नेह की चादर से ढकें हर गम की बात,
रक्षाबंधन पर भेजें दिल से ढेर सारा प्यार एक साथ।
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं

रक्षाबंधन, भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित एक ऐसा त्योहार है जो प्रेम, सुरक्षा और समर्पण का प्रतीक होता है। यह दिन भाई और बहन के रिश्ते की गहराई को मनाने का अवसर होता है। अपने दिल के जज्बात आप अपने भाई या बहन तक इन अनूठी शुभकामनाओं के साथ भिजवा सकते हैं।

हरजिंदगी के परिवार की ओर से रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यदि आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP