भारत अपने त्यौहारो और विशेष अवसरों के लिए जाना जाता है। रक्षाबंधन भी एक ऐसा त्यौहार जो भाई और बहन को समर्पित है। इस शुभ दिन पर बहन अपने भाई की कलाई पर रखी बांधती हैं और रक्षा की वचन मांगती हैं। ऐसे में इस ख़ुशी के मौके पर अगर आप भी अपनी प्यारी बहन को संदेश के माध्यम से भी प्यार या फिर आशीर्वाद देना चाहते हैं तो आप इन खूबसूरत संदेश को भेज सकते हैं। आइए जानते हैं।
1-फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है!!
2-प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं!
3-घर भी महक उठता है,
जब बहन मुस्कुराती है!
4-जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या न हो,
लेकिन, ओय! हीरो कहने वाली एक बहन ज़रूर हो!
इसे भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस पर अपने प्रियजनों को भेजें ये देशभक्ति भरे शुभकामनाएं और संदेश
5-रुलाना हर किसी को आता है,
मना भी हर कोई लेता है,
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई,
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन।(रक्षाबंधन)
6-मां के बाद अगर कोई फिक्र करता है,
तो बड़ी बहन होती है!
7-प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिंदगी अधूरी हैं।
8-मैं बादल तो पहली बारिश हो तुम,
मैं ठंडी हवा तो खुशबू हो तुम,
मेरी प्यारी बहना,
जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी।
9-खट्टा मीठा बड़ा अनोखा रिश्ता है हमारा,
कहलाता तो भाई बहन का रिश्ता,
लेकिन स्वर्ग से भी सुन्दर ये रिश्ता है।
10-लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरी बहन तो साथ है।
इसे भी पढ़ें:Independence Day: 5 मिनट में दीजिए इन सवालों के जवाब और पाएं 10/10 अंक
11-ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है!
12-ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे!
13-राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर!
14-जिन्दगी की मिठाइयों में बहने,
चॉकलेट की तरह सबसे बेहतर है!
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों