herzindagi
image

'अब वक्त आ गया है कि पुरुषों को महिलाओं की मौत का जश्न मनाना चाहिए...' राधिका यादव को पिता ने मारी गोली लेकिन ये सोशल मीडिया कमेंट्स बताते हैं कि समाज के तौर पर खोखले हो चुके हैं हम

टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उनके पिता ने घर में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके पीछे कई थ्योरी सामने आ रही हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। लेकिन, इसी बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे कमेंट्स सामने आ रहे हैं, जिसमें पिता को 'तालियां' और बेटी को 'गालियां' मिल रही हैं और एक बार फिर दोष का टोकरा लड़की के सिर पर थोपने में हमें वक्त नहीं लगा है।
Editorial
Updated:- 2025-07-16, 12:16 IST

'टेनिस प्लेयर राधिका गोयल की पिता ने की गोली मारकर हत्या...' पिछले कुछ दिनों में हम सभी ने यह खबर देखी, सुनी या पढ़ी होगी। इस खबर को पढ़कर मन में यह सवाल भी जरूर उठा होगा कि वजह चाहे जो भी रही हो, पर आखिर एक पिता कैसे अपनी लाडली की जान ले सकता है। इसे लेकर कई थ्योरी अब तक सामने आ चुकी हैं। बताया जा रहा है कि राधिका की टेनिस अकेडमी से होने वाली कमाई को लेकर रिश्तेदार उसके पिता दीपक यादव को ताने मारते थे और इसी से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। कई रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आई है कि राधिका के रील बनाने के शौक और उसके दूसरे धर्म के किसी लड़के से दोस्ती को लेकर उसके पिता खुश नहीं थे। खैर, वजह चाहे जो भी रही हो राधिका की जान लेने को किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता है। लेकिन, क्या आपको पता है कि समाज का एक ऐसा बड़ा हिस्सा है, जो न केवल राधिका के पिता को हीरो ठहरा रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर पिता के लिए 'इज्जत' और बेटी के लिए 'नफरत' भरे कमेंट्स किए जा रहे हैं। ऐसे-ऐसे कमेंट्स जिन्हें देखकर आपको वाकई लगेगा कि शायद समाज के तौर पर हम खोखले होते जा रहे हैं।

राधिका की जान लेने के लिए पिता को मिल रही हैं 'तालियां' और बेटी को 'गालियां'

Main (31)

टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उनके पिता ने 10 जुलाई को गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 स्थित आवास पर हत्या कर दी थी। मामले की जांच अभी जारी है। राधिका की अकेडमी, रील्स बनाना, वीडियो क्रिएटर बनना और किसी दूसरे धर्म के लड़के से दोस्ती समेत कई कारण इस हत्या को लेकर अब तक सामने आ चुके हैं। हालांकि, अभी किसी भी कारण की पुष्टि करना जल्दबाजी होगा। लेकिन, सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसे हैं, जो न केवल राधिका को गलत ठहरा रहे हैं, बल्कि उनका कहना है कि राधिका के पिता को इसके लिए सम्मान मिलना चाहिए। वहीं, एक महानुभाव ने तो यहां तक कह डाला कि पिछले कुछ महीनों में कई महिलाओं ने पुरुषों की जान ली है। ऐसे में अब वक्त है कि पुरुष, महिलाओं की मौत को सेलिब्रेट करें। ये तो महज कुछ स्क्रीनशॉट्स हैं, जो हम यहां आपको दिखा रहे हैं, सोशल मीडिया पर आपको इस तरह के कमेंट्स की भरमार मिल जाएगी।

यह भी पढ़े-ं Kolkata Doctor Rape Murder Case: 'इतनी सुंदर भी नहीं थी जो इतना बवाल हो रहा है' से लेकर 'टाइट कपड़े पहनेगी तो...' समाज की घटिया सोच का आईना हैं ये सोशल मीडिया कमेंट्स

क्या समाज के तौर पर खोखले हो चुके हैं हम?

delhi girl child rape case
हमारे समाज में महिलाओं के साथ होते अपराध के मामले तो आए दिन सामने आते हैं और बेशक हम पितृसत्तामक समाज से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में इस तरह की खबरें अब न हमें झकझोरती हैं और न ही हैरान करती हैं बल्कि हम बड़ी आसानी से इनमें लड़कियों की गलती ढूंढ लेते हैं। पिछले दिनों कुछ महिलाओं द्वारा अपराध के मामले क्या सामने आए, हमने पूरे महिला समाज को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब कमेंट्स से लेकर महिलाओं को बेवफा और न जाने क्या-क्या बताती रील्स वायरल होने लगीं।
यहां तक भी बात नहीं बनी थी कि अब एक बेटी जिसकी उसी के पिता ने हत्या कर दी, हम उसे गलत और उसके पिता को सही ठहरा रहे हैं। यहां तक कि उसके चरित्र से लेकर सोच तक...सब कुछ सवालों के घेरे में आ गया। इस तरह के कमेंट्स बताते हैं कि शायद समाज के तौर पर हम खोखले हो चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें- महिलाओं की वफा पर क्‍यों उठ रहे हैं सवाल? शादी को लेकर सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक समाज की किस सोच की ओर कर रहा है इशारा?

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।