herzindagi
Priyanka chopra pre wedding bridal shower video goes viral

प्रियंका का प्री-वेडिंग शॉवर का वीडियो हुआ वायरल, फंक्‍शन में शामिल हुईं नीतू और सोनाली

न्यूयॉर्क में हुए प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल शॉवर का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि प्रियंका अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ खूब मस्‍ती कर रही हैं और डांस करती नजर आ रही हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-01, 13:18 IST

दो दिन पहले की ही बात है प्रियंका चोपड़ा के इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्‍वीरें पोस्‍ट की गईं थी। तस्‍वीरें बता रही थी कि प्रियंका चोपड़ा ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दरअसल, तस्‍वीरें न्‍यूयॉर्क में हुए प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल शॉवर की थीं। इन तस्‍वीरों में प्रियंका व्‍हाइट ड्रेस में थीं। मगर आज प्रियंका की बहुत सारी तस्‍वीरें जगह-जगह वायरल हो रहीं हैं। यह तस्‍वीरें भी प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल शॉवर की ही हैं। इन तस्‍वीरों में प्रियंका अपने खास दोस्‍तों और केवल महिलाओं के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। तस्‍वीरों के साथ प्रियंका का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह काफी डांस कर रही हैं। 

Priyanka chopra pre wedding bridal shower video goes viral

कौन-कौन हुआ शामिल 

न्यूयॉर्क में हुए प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल शॉवर का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि प्रियंका अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ खूब मस्‍ती कर रही हैं और डांस करती नजर आ रही हैं। प्रियंका की मां मधु भी मस्ती भरे मिजाज में डांस करती नजर आ रही है। खास बात ये है कि वीडियो में प्रियंका अपनी मां ही नहीं बल्कि अपनी सासु मां डेनिस जोनास के साथ भी डांस करती नजर आईं। प्रियंका की पार्टी में उनके चुनिंदा फ्रेंड्स ही शामिल हुए।

Read more: प्रियंका चोपड़ा का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ शुरू, ब्राइडल शॉवर की तस्‍वीरें हुईं वायरल

Priyanka chopra pre wedding bridal shower video goes viral

यहां बॉलीवुड से कोई भी सेलेब दिखाई नहीं दिया, लेकिन सोनाली बेंद्रे और नीतू कपूर ने यह फंक्‍शन अटेंड किया था। नीतू कपूर पति ऋषि कपूर और बेटे रणबीर कपूर के साथ अमेरिका में हैं। चूंकि ऋषि कपूर का मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है जिसके बारे में उन्होंने कुछ समय पहले ट्विटर पर जानकारी दी थी। वहीं, सोनाली बेंद्रे का भी मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है जो कैंसर से अपनी लड़ाई लड़ रही हैं। एक ही जगह पर होने के कारण दोनों प्रियंका के इस खास कार्यक्रम ब्राइडल शॉवर में शामिल हो सकी। इसको लेकर नीतू सिंह ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे प्रियंका और सोनाली के साथ नजर आ रही हैं। 

Read More: शादी से पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की ये तस्‍वीरें हो रही हैं वायरल

Priyanka chopra pre wedding bridal shower video goes viral

शादी तक चलेंगे कार्यक्रम 

 रिपोर्ट्स की मानें तो 36 साल की प्रियंका की शादी के फंक्शन 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेंगे। 2 दिसंबर को जोधपुर के मेहरानगढ़ फोर्ट में वे 10 साल छोटे अमेरिकी सिंगर 26 वर्ष के निक जोनास के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगी।

 

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों न्यूयोर्क में हैं,  जहां पर वे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों को एंजॉय कर रही हैं। प्रियंका अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग भी अमेरिका में ही निपटा रही हैं और शादी की तैयारियां भी कर रही हैं। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

These girls sure knows how to party. . . For more updates follow @peeping.moon . . . #priyankachopra #nickjonas #nickandpriyankaforever #nickjonasandpriyankachopra #nickandpriyanka #nickyanka #niyanka #prick #joejonas #sophieturner #kevinjonas #jonasbrothers #nick #priyanka #peecee #nickjonaslovers #nickjonasrocks #nickjonasfan #nickandjoe #camprock #metgala2017 #metgala2018 #metgala #emmys #newyork #hollywood #michaelkors #engaged #bridalshower @priyankachopra @nickjonas @tiffanyandco

A post shared by PeepingMoon (@peeping.moon) onOct 29, 2018 at 7:59pm PDT

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।