बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब तक 'सात खून माफ', 'बर्फी', 'मैरीकॉम', ऐतराज' 'क्वांटिको' में अलग-अलग तरह के चैलेंजिंग किरदार निभा चुकी हैं, जिसके लिए उनकी काफी सराहना हुई है। लेकिन अब जिस किरदार में प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी, वह कंट्रोवर्शियल होने के साथ-साथ अपने भीतर कई लेयर्स को समेटे हुए है।
यह किरदार है ओशो का दायां हाथ रही मां आनंद शीला का। मां आनंद शीला, जिनकी जिंदगी महत्वाकांक्षा और कई तरह के विवादों में घिरी रही, ने एक इंटरव्यू में खुद को जिंदगी का विजेता बताया। इस इंटरव्यू में मां शीला ने कहा, 'मैं जिंदगी की विनर हूं और यह सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि लोग खुद को हारा हुआ महसूस करते हैं।'
इसे जरूर पढ़ें: महिलाओं की पुरुषों से प्रेम की चाह रह जाती है अधूरी : ओशो
मां आनंद शीला भगवान रजनीश के साथ प्रेम संबंधों को लेकर चर्चा में रहीं। ओशो के कम्यून का विस्तार करने, उनके संगठन को मजबूत बनाने में मां आनंद शीला की अहम भूमिका रही। सूत्रों के अनुसार बेहद महत्वाकांक्षी मां आनंद शीला जब ओशो के आश्रम में थीं, तो उन्होंने खुद को शक्तिशाली बनाने और ओशो के विश्वासपात्रों को किनारे लगाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए।
इसे जरूर पढ़ें: मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत इन वजहों से कहलाती हैं कंट्रोवर्सी क्वीन
मां आनंद शीला ने अपने इंटरव्यूज में कहा था कि वह भगवान रजनीश से प्रेम करती थीं और उनसे बहुत प्रभावित थीं, वहीं दूसरी तरफ जब रजनीश ने उन्हें षडयंत्र रचने वाला करार देते हुए उनसे दूरियां बना लीं। ओशो के कम्यून के लोगों के साथ विश्वासघात के आरोप उन पर लगे। सूत्रों के अनुसार मां आनंद शीला ने सत्ता पाने के लिए ओशो और उनके विश्वासपात्रों को जहर देने की कोशिश की। विवाद बढ़ने पर मां आनंद शीला के खिलाफ मुकदमा चला, उन पर दोष भी सिद्ध हुआ और उन्होंने 39 महीने जेल में बिताए। लेकिन इतना सबकुछ हो जाने के बावजूद मां आनंद शीला ने खुद को कभी दोषी नहीं माना और खुद को हमेशा कॉन्फिडेंट दिखाया। मां आनंद शीला की शख्सीयत के ये पहलू उन्हें निश्चित रूप से रुपहले पर्दे का एक दिलचस्प किरदार बना देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: हार्दिक पांड्या के महिला विरोधी बयान पर एक्स गर्लफ्रेंड ईशा गुप्ता ने उन्हें पहचानने से किया इनकार
View this post on Instagram
Ready for ya @theellenshow - tune in tomorrow! #isntitromantic
मां आनंद शीला के किरदार में जब प्रियंका चोपड़ा नजर आएं तो वह यकीकन काफी ज्यादा इंट्रस्टिंग होगा। प्रियंका चोपड़ा ने 'The Ellen Show' में इस बात का खुलासा किया कि वह जल्द ही मां आनंद शीला की भूमिका में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक Barry Levinson बना रहे हैं।
View this post on Instagram
बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में समान रूप से चर्चित प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल स्टार हैं और वह लंबे समय से हिंदी फिल्मों में नजर नहीं आई हैं। आखिरी बार साल 2016 में उनकी हिंदी फिल्म आई थी। प्रियंका ने अमेरिकी टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के जरिए हॉलीवुड में धमाकेदार तरीके से काम की शुरुआत की। 2017 में वह फिल्म 'बेवॉच' में भी नजर आईं। भारतीय दर्शकों से लंबे समय तक दूर रहने के बाद अब प्रियंका मां आनंद शीला के किरदार में नजर आएंगी, तो उन्हें देखने के लिए दर्शकों में रोमांच भी बहुत ज्यादा होगा।
प्रियंका चोपड़ा कुछ महीनों पहले सलमान खान की फिल्म 'भारत' से जुड़ी थीं, लेकिन अपनी शादी की तैयारियों में बिजी होने की वजह से उन्होंने फिल्म बीच में छोड़ दी थी। फिलहाल प्रियंका सोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में वह फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित है।
करण जौहर और निर्देशक शकुन बत्रा भी ओशो रजनीश पर वेब सीरीज बना रहे हैं। अक्टूबर 2018 में खबरें आई थीं कि इस फिल्म में आलिया भट्ट मां आनंद शीला के किरदार में नजर आएंगी, जबकि आमिर खान ओशो का रोल निभाएंगे। आलिया और प्रियंका दोनों एक ही किरदार को निभाएंगी तो जाहिर है उनमें तुलना होगी और जो किरदार को ज्यादा बेहतर तरीके से निभाएगा, उसकी तारीफ भी होगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।