herzindagi
dimak bhagane ke upay

Dimak Ki Dawa: बचाएं अपने कीमती लकड़ी के सामान को खतरनाक दीमक से...बस 1 चम्‍मच हींग से तैयार करें यह शक्तिशाली दवा

हींग से बनाएं घरेलू दीमक मारने की दवा और बचाएं अपने कीमती लकड़ी के फर्नीचर को। जानिए कैसे सिर्फ 1 चम्मच हींग से तैयार करें असरदार दीमक नाशक स्‍प्रे, वो भी बिना एक भी पैसा खर्च किए।
Editorial
Updated:- 2025-08-08, 15:53 IST

सभी के घर में लकड़ी का सामान होता है, जो बहुत ही ज्‍यादा कीमती होता है। इनकी देखभाल में जरा सी भी लापरवाही करने पर यह न केवल खराब हो सकता है बल्कि इनकी चमक भी जा सकती है। मगर लकड़ी के फर्नीचर के साथ सबसे बड़ा डर होता है दीमक लगने का। दीमक लगने से फर्नीचर केवल खराब नहीं होता है बल्कि बरबाद हो जाता है। ऐसे में दीमक को मारने के लिए या भगाने के लिए दवा डालना बहुत जरूरी है। वैसे तो बाजार में आपको बहुत सारे ऑप्‍शन मिल जाएंगे, मगर इसके लिए आपको अपनी जेब से पैसे खर्च करने होंगे। ऐसे में आप घर पर हींग से एक ऐसा स्‍प्रे तैयार कर सकती हैं, जो न केवल दीमक को भगाएगा बल्कि उन्‍हें जड़ से मिटा देगा । बेस्‍ट बात है कि आपको इस स्‍प्रे को तैयार करने में एक भी पैसा खर्च नहीं करना होगा।

कैसे बनाएं हींग से दीमक मारने वाला स्‍प्रे ?

इस स्‍प्रे को बनाना बहुत आसान है। इसमें मौजूद इंग्रीडिएंट्स आपको अपने ही घर की रसोई में आसानी से मिल जाएंगे। तो चलिए जानते हैं इस इस स्‍प्रे को बनाने में कौन सी सामग्रियां लगेंगी और इसे बनाने का तरीका क्‍या है-

homemade termite killer

सामग्री

  • 1 चम्‍मच हींग
  • 1 चम्‍मच सफेद नमक
  • 1 गिलास पानी

इसे जरूर पढ़ें- 1000 रुपये बचाएं मात्र 10 रुपये में बन जाएगा काम... घर पर बनाएं यह शक्तिशाली इंजेक्‍शन, बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगी Dimak

विधि

  • एक गिलास पानी में हींग और सफेद नमक डालें और दोनों को अच्‍छी तरह से घुलने दें।
  • अब इस मिश्रण को एक स्‍प्रे बॉटल में भर दें।
  • इस स्‍प्रे का इस्‍तेमाल उस स्‍थान पर करें जहां दीमक लग रही हैं।
  • स्‍प्रे करके कुछ वक्‍त के लिए उस स्‍थान से हट जाएं।
  • मात्र 30 मिनट बाद ही आपको दीमक जमीन पर बेहोशी या मरी हुई हालत में मिलेंगी।
  • आप हर 2 दिन में इस मिश्रण का प्रयोग करें। इससे दीमक पूरी तरह उस स्‍थान से खत्‍म हो जाएगा।

दीमक की दवा के फायदे

केवल दीमक ही नहीं बल्कि इस दवा का इस्‍तेमाल करने से घर से अन्‍य कीड़े-मकोड़े भी भाग जाते हैं। इतना ही नहीं, हींग की महक से दीमक घर से ही भाग जाती है। मगर आपको महीने भर हर 2 दिन में इस दवा को दीमक वाले स्‍थान पर डालनी होगी।

इसे जरूर पढ़ें- बाथरूम दरवाजे को दीमक कर रहे हैं खोखला? तुरंत करें इस 1 सफेद चीज के तेल का छिड़काव... जानें सुरक्षित रखने के तरीके

अगर आपके घर में भी दीमक अपने पैर पसार रही है, तो इस शक्तिशाली दवा को घर पर बनाएं और दीमक वाले स्‍थान पर डालें। आपको उसी दिन अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिल जाएंगे। यह जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक करें। इसी तरह घरेलू चीजों से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
हींग से बना दीमक नाशक कब तक असर करता है?
यह घरेलू नुस्खा तुरंत असर दिखाता है, लेकिन पूरी तरह से खत्म करने के लिए 3–5 दिनों तक नियमित उपयोग करें।
क्या हींग से बने स्प्रे को हर प्रकार की लकड़ी पर इस्तेमाल किया जा सकता है?
जी हां, इसे आप किसी भी लकड़ी के फर्नीचर, दरवाजे, खिड़की या अलमारी पर सुरक्षित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।