बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह एक उभरती हुई अभिनेत्री और शानदार फैशन डीवा मानी जाती हैं। अभी तक तारा ने बहुत सारी फिल्मों में काम नहीं किया है और बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की है मगर इसके बावजूद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पांव जमा लिए हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि तारा फिल्म इंडस्ट्री से पहले फेमस टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं।
टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई
तारा आज लाखों दिलों की धड़कन हैं, उनके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। आपको बता दें कि तारा का एक्टिंग करियर डायरेक्ट बॉलीवुड से शुरू नहीं हुआ था बल्कि डेब्यू करने से पहले वह डिज्नी चैनल पर के एक शो में भी काम कर चुकी हैं।
फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से पहले तारा सुतारिया 'द सुइट लाइफ ऑफ जैक एंड कोडी' में मैडी का किरदार निभा चुकी हैं। इस शो में तारा का मैडी किरदार काफी स्वीट था और उन्हें इस शे से लोगों के बीच खास पहचान भी मिली थी।
इसे भी पढ़ें- अपने कॉन्ट्रोवर्शियल बयानों के चलते काफी सुर्खियों में रहे थे यह सेलेब्स
'ओए जस्सी' शो में भी किया है काम
आपको बता दें कि तारा सुतारिया ने साल 2012 कॉमेडी शो 'द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर' और साल 2013 में 'ओए जस्सी' में भी एक्टिंग की थी। इन दोनों सीरियल्स में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
सिर्फ यही नहीं तारा ने बतौर सिंगर ऋतिक रोशन की फिल्म 'गुजारिश', आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' में गाने भी गाए हैं। (तारा सुतारिया के बारे में कितना जानती हैं आप? ये क्विज खेलें और जानें)तारा ने खुद एक इंटरव्यू में यह बात साझा की थी कि वह एक वह बेहतरीन गायिका भी हैं और सात साल ही उम्र से गाना गा रही हैं। वह मुंबई के अलावा लंदन और टोक्यो में भी अपने संगीत की परफॉर्मेंस दे चुकी हैं। आपको बता दें कि तारा सुतारिया को साल 2008 में पोगो अमेजिंग किड्स अवॉर्ड का भी खिताब मिल चुका है।
इसे भी पढ़ें: ‘विदाई’ टीवी सीरियल फेम एक्ट्रेस सारा खान के बारे में जानें ये इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
वीडियो जॉकी के तौर पर भी किया काम
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने इंडिया के डिज्नी चैनल पर वीजे यानी वीडियो जॉकी के तौर पर भी काम किया है। तारा सुतारिया मल्टी टैलेंटेड होने के साथ-साथ बेहतरीन अदाकारा भी हैं।(हिना खान की हैं फैन तो जानिए उनके जीवन से जुड़ी ये मजेदार बातें) सोशल मीडिया पर भी तारा के लाखों फैंस हैं।
तारा सुतारिया फिल्मों में एक्टिंग भी शानदार करती हैं और लोग उनके बारे में जानने के लिए इच्छुक रहते हैं। आपको तारा सुतारिया के बारे में जानकर कैसा हमें जरूर कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें साथ ही कमेंट करके हमें बताएं और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram/facebook
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों