अपनी स्‍टेप सिस्‍टर आलिया भट्ट के रिलेशनशिप को लेकर ये क्‍या कह गईं पूजा भट्ट

ऐसा कई बार हुआ है कि पूजा ने कॉन्‍ट्रोवर्शियल स्‍टेटमेंट देकर नया विवाद खड़ा कर दिया हो मगर इस बार पूजा ने अपनी स्‍टेप सिस्‍टर आलिया भट्ट के लिए ही कुछ ऐसा कह दिया कि लोग हैरान हैं। 

Pooja bhatt reveals truth behind alia and ranbir kapoor affair

फिल्‍म अभिनेत्री पूजा भट्ट को अपने बेबाक बयानों के लिए जाना जाता है। पूजा बोलने से पहले कभी सोचती नहीं हैं, उन्‍हें जो सही लगता है वह बस बोल देती हैं। ऐसा कई बार हुआ है कि पूजा ने कॉन्‍ट्रोवर्शियल स्‍टेटमेंट देकर नया विवाद खड़ा कर दिया हो मगर इस बार पूजा ने अपनी स्‍टेप सिस्‍टर आलिया भट्ट के लिए ही कुछ ऐसा कह दिया कि लोग हैरान हैं।

Alia bhatt reveals her marriage plans with ranbir kapoor

बहन की लाइफ के बारे में बताने से किया इंकार

बीते कई दिनों से आलिया और एक्‍टर रणबीर कपूर के रिश्‍तों को लेकर चर्चा चल रही हैं कि दोनों के बीच अफेयर है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ने ही अपनी अपनी तरह से इस बात को मीडिया के आगे कबूल भी किया है कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। मगर आलिया की सौतेली बहन यानी पूजा भट्ट से जब यह सवाल किया गया कि उनकी बहन वाकई किसी रिलेशनलशिप है तो उन्‍होंने पहले तो इस बात का जवाब देने से इंकार कर दिया और कहा, ‘मेरी बहन की व्‍यक्तिगत जीवन के बारे में बोलने वाली मैं कौन होती हूं अगर आपको पूछना ही है तो आप मेंरी लाइफ के बारे में पूछिए और जब आपको आलिया मिले तो आप उनसे उनकी लाइफ के बारे में पूछिएगा।’

Pooja bhatt reveals truth behind alia and ranbir kapoor affair

पूजा ने दी आलिया को सलाह

पूजा से जब पूछा गया कि अपनी बहन को वो क्‍या सलाह देना चाहेंगी, तो उन्‍होंने कहा, ‘आलिया एक योवा लड़की है और साथ ही साथ उसकी रगों में भट्ट फैमिली का खून दौड़ रहा है। वह अच्‍छी तरह से जानती है कि किस सिचुएशन को कैसे डील करना है। मेरा भी कई लोगों के साथ नाम जोड़ा गया और बहुत सारी अफवा उड़ाई गई मगर मैंने उसपर कोई रिएक्‍ट ही नहीं किया और कुछ दिन बाद लोग अपने आप ही चुप हो गए। आलिया समझदार हैं और उन्‍हें पता है कि कब और किस बात पर उन्‍हें रिएक्‍ट करना चाहिए। ’

Pooja bhatt reveals truth behind alia and ranbir kapoor affair

रणबीर ने कबूली अफेयर की बात

हाल ही में जीक्यू मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने अपने और आलिया के रिलेशन की बात कबूली थी। उन्होंने कहा था, "हां, ये सबकुछ अभी नया है। अभी इस पर बात करना जल्दबाजी होगी। एक कलाकार के तौर पर और एक व्यक्ति के रूप में जब आलिया का काम देखता हूं, जब उन्हें एक्टिंग करते हुए देखता हूं बल्कि जिंदगी में भी वह जो कुछ भी देती है मैं उसे अपने लिए लेना चाहता हूं।“ डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक साथ काम करने के दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बीच नजदीकियां बढ़ी। ऐसी खबरे मिल रही हैं कि रणबीर कपूर ने लगभग 6 महीने पहले आलिया भट्ट को प्रपोज किया था।

Alia bhatt reveals her marriage plans with ranbir kapoor

यहां किया था प्रपोज

मीडिया सूत्रों की मानें तो रणबीर कपूर ने 6 महीने पहले यानी न्यू ईयर की शाम को पहली बार आलिया को बाहर चलने के लिए पूछा था। तब दोनों बुल्गारिया में 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे थे। खबरों की मानें तो रणबीर के कुछ खास दोस्तों को इनके रिलेशन के बारे में पता था जिनमें से एक नाम दीपिका पादुकोण का भी है। जब दीपिका को आलिया और रणबीर के रिश्ते के बारे में पता चला था तो वो काफी खुश थीं। एक्स के बीच ऐसे रिश्ते कम ही देखने को मिलते हैं। यहां आपको बता दें कि रणबीर और दीपिका का रिश्ता करीब दो साल तक रहा था और अब ऐसी खबरे हैं कि दीपिका एक्टर रणवीर सिंह के साथ इसी साल नवंबर में सात फेरे लेंगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP