फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट को अपने बेबाक बयानों के लिए जाना जाता है। पूजा बोलने से पहले कभी सोचती नहीं हैं, उन्हें जो सही लगता है वह बस बोल देती हैं। ऐसा कई बार हुआ है कि पूजा ने कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देकर नया विवाद खड़ा कर दिया हो मगर इस बार पूजा ने अपनी स्टेप सिस्टर आलिया भट्ट के लिए ही कुछ ऐसा कह दिया कि लोग हैरान हैं।
बीते कई दिनों से आलिया और एक्टर रणबीर कपूर के रिश्तों को लेकर चर्चा चल रही हैं कि दोनों के बीच अफेयर है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ने ही अपनी अपनी तरह से इस बात को मीडिया के आगे कबूल भी किया है कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। मगर आलिया की सौतेली बहन यानी पूजा भट्ट से जब यह सवाल किया गया कि उनकी बहन वाकई किसी रिलेशनलशिप है तो उन्होंने पहले तो इस बात का जवाब देने से इंकार कर दिया और कहा, ‘मेरी बहन की व्यक्तिगत जीवन के बारे में बोलने वाली मैं कौन होती हूं अगर आपको पूछना ही है तो आप मेंरी लाइफ के बारे में पूछिए और जब आपको आलिया मिले तो आप उनसे उनकी लाइफ के बारे में पूछिएगा।’
पूजा से जब पूछा गया कि अपनी बहन को वो क्या सलाह देना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, ‘आलिया एक योवा लड़की है और साथ ही साथ उसकी रगों में भट्ट फैमिली का खून दौड़ रहा है। वह अच्छी तरह से जानती है कि किस सिचुएशन को कैसे डील करना है। मेरा भी कई लोगों के साथ नाम जोड़ा गया और बहुत सारी अफवा उड़ाई गई मगर मैंने उसपर कोई रिएक्ट ही नहीं किया और कुछ दिन बाद लोग अपने आप ही चुप हो गए। आलिया समझदार हैं और उन्हें पता है कि कब और किस बात पर उन्हें रिएक्ट करना चाहिए। ’
हाल ही में जीक्यू मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने अपने और आलिया के रिलेशन की बात कबूली थी। उन्होंने कहा था, "हां, ये सबकुछ अभी नया है। अभी इस पर बात करना जल्दबाजी होगी। एक कलाकार के तौर पर और एक व्यक्ति के रूप में जब आलिया का काम देखता हूं, जब उन्हें एक्टिंग करते हुए देखता हूं बल्कि जिंदगी में भी वह जो कुछ भी देती है मैं उसे अपने लिए लेना चाहता हूं।“ डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक साथ काम करने के दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बीच नजदीकियां बढ़ी। ऐसी खबरे मिल रही हैं कि रणबीर कपूर ने लगभग 6 महीने पहले आलिया भट्ट को प्रपोज किया था।
मीडिया सूत्रों की मानें तो रणबीर कपूर ने 6 महीने पहले यानी न्यू ईयर की शाम को पहली बार आलिया को बाहर चलने के लिए पूछा था। तब दोनों बुल्गारिया में 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे थे। खबरों की मानें तो रणबीर के कुछ खास दोस्तों को इनके रिलेशन के बारे में पता था जिनमें से एक नाम दीपिका पादुकोण का भी है। जब दीपिका को आलिया और रणबीर के रिश्ते के बारे में पता चला था तो वो काफी खुश थीं। एक्स के बीच ऐसे रिश्ते कम ही देखने को मिलते हैं। यहां आपको बता दें कि रणबीर और दीपिका का रिश्ता करीब दो साल तक रहा था और अब ऐसी खबरे हैं कि दीपिका एक्टर रणवीर सिंह के साथ इसी साल नवंबर में सात फेरे लेंगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।