घर बदलने की है प्लानिंग तो ये पैकिंग हैक्स आएंगे बहुत काम

अगर आपको भी घर बदलना है तो सामान की पैकिंग से जुड़े ये हैक्स आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। 

How to pack things for house

घर बदलना किसी पहाड़ तोड़ने जैसा ही काम होता है। यकीन मानिए मैं ये जानती हूं क्योंकि मैंने कई बार किराए के घर बदले हैं। नया घर अपनी जरूरत के हिसाब से ढूंढने से लेकर पुराने घर से सामान को पैक करना, नए घर में उसे लेकर जाना, शिफ्ट होने पर सारा सामान अनपैक करना और फिर उसे धीरे-धीरे जमाना ये सब कुछ बहुत ही मुश्किल है।

अब अगर आपको सिर्फ घर नहीं बल्कि शहर ही बदलना हो तब तो और भी ज्यादा मुश्किल स्थिति पैदा हो जाती है। यकीनन कई बार काम इतना बढ़ जाता है कि हमें ये समझ ही नहीं आता कि क्या किया जाए और क्या नहीं और काम खत्म कब होगा।

वैसे तो आजकल मूवर्स और पैकर्स जैसे कई सर्विसेज तो उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी काम तो बहुत ज्यादा हो ही जाते हैं। ऐसे में आपको अगर शिफ्टिंग करनी है तो चलिए आपको इससे जुड़े कुछ हैक्स भी बताते हैं।

सबसे पहले उन एरियाज से शुरू करें जिन्हें सबसे कम इस्तेमाल करना है

आपको ऐसे एरियाज की पैकिंग करनी चाहिए जिनका इस्तेमाल कम किया जाता है। उदाहरण के तौर पर अलमारी का सबसे नीचे वाला हिस्सा, किचन के ऊपर वाले कैबिनेट्स आदि। ऐसे टाइम पर आपको कई सारे एक्सपायर्ड आइटम्स भी मिल जाएंगे जिनकी जरूरत आपको होगी ही नहीं।

house packing and main things

ऐसी चीज़ों को आप शिफ्ट करने से एक महीने पहले ही पैक करना शुरू कर सकती हैं। ऐसे में आपको लास्ट मूमेंट पर पैक करना सही नहीं होगा।

जिन चीज़ों को कभी इस्तेमाल नहीं करतीं उसे हटा दें

अब बात करते हैं उन चीज़ों की जिन्हें सालों से इस्तेमाल ही नहीं किया गया है। हम सभी के पास ऐसी चीज़ें होती हैं जिन्हें हम अपने घरों में स्टोर रूम में सेव करके रखते हैं। नई जगह पर जाते समय पुरानी चीज़ों से छुटकारा पाना ही ठीक है। पुराने कपड़े जिन्हें महीनों से नहीं पहना, पुराने जूते जिन्हें इस्तेमाल नहीं किया जाता, पुराने बर्तन, किताबें जिन्हें कभी नहीं पढ़ा आदि सब कुछ अगर आप डोनेट कर दें तो काफी अच्छा होगा।(पुराने जूतों का इस्तेमाल ऐसे करें)

packing main things from house

जिन आइटम्स की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है उन्हें एक साथ रखें

अपनी पर्सनल चीज़ें जैसे कपड़े, टॉयलेटरीज आदि एक साथ रखें। शिफ्टिंग के समय सबसे बड़ी गलती लोग यही करते हैं कि वो रोजमर्रा की जरूरत की चीज़ें अलग-अलग रख देते हैं। ये सही तरीका नहीं है और ऐसे में शिफ्ट होने के तुरंत बाद आपको काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

house things packing

आप चाहें तो शिफ्ट होने के अगले ही दिन लगने वाला सामान आप एक ओवरनाइट बैग में रख सकती हैं जिससे अगले दिन होने वाली समस्याओं से आप बच सकें।

कपड़े पैक करने का सबसे आसान तरीका

कपड़ों को पैक करने के लिए हम बहुत सारे बैग्स का इस्तेमाल करते हैं और साथ ही साथ उन्हें हैंगर से निकाल कर फोल्ड करके अलग तरह से पैक करते हैं। फिर दूसरी जगह जाकर उन्हें दोबारा हैंगर में टांगते हैं। इसकी जगह हैंगर के सहित आप उन्हें बोरी में भरकर शिफ्ट कर लें। इसके लिए बड़े गार्बेज बैग्स भी बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। ये तरीका आपका बहुत सारा समय बचा लेगा और कपड़ों को दोबारा हैंगर में टांगने की जरूरत भी नहीं होगी।

अलग-अलग साइज के बॉक्स का इस्तेमाल करें

बेडरूम का सामान एक साइज के बॉक्स में, किचन का सामान एक साइज के बॉक्स में, बाथरूम का सामान और ड्रॉइंग रूम का सामान इस तरह से ही करें। ऐसे में लेबल पढ़ने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आपको ये समझ आ जाएगा कि आपकी शिफ्टिंग का कौन सा सामान किस कमरे में रखना है और कैसे उसे पैक किया हुआ है।

इसे जरूर पढ़ें- इस साल ये 7 इंटीरियर्स डिजाइन आपके घर को देंगे एक क्लासिक लुक

ऐसे ही टूटने वाला सारा सामान एक ही तरह के बॉक्स में रखें।

पैकिंग करते समय कपड़ों और टॉवल को पैड की तरह यूज करें

स्पेस बचाने का एक तरीका ये भी है कि न्यूजपेपर और बबलरैप की जगह आप पैडिंग की तरह कपड़ों को और टॉवल आदि को यूज करें। जैसे क्रॉकरी के बीच में बेडशीट को फंसा दिया जाए, ब्लैंकेट्स आदि के ऊपर बर्तन रखें जाएं, टॉवल्स को अलग-अलग बॉक्स में पैडिंग की तरह यूज करें।

ये सारे हैक्स सामान को पैक करने और आपको मूव करने में काफी मदद करेंगे। सामान पैक करते समय आप किस हैक का इस्तेमाल करती हैं ये हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP