herzindagi
image

हंसती-खेलती स्कूल गई बेटी; कुछ घंटों में बुझ गया घर का चिराग..नोएडा के नामी स्कूल में 10 साल की तनिष्का की रहस्यमयी मौत, मां ने वीडियो शेयर करके लगाई न्याय की गुहार

नोएडा के एक नामी प्राइवेट स्कूल में 10 साल की कनिष्का की मौत सवालों के घेरे में है। क्लास 6 की छात्रा कनिष्का घर से हंसती-खेलती और पूरी तरह स्वस्थ स्कूल गई थी लेकिन, कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई। मां ने एक वीडियो शेयर करके न्याय की गुहार लगाई है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
Editorial
Updated:- 2025-09-24, 10:55 IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-31 के प्रेसीडियम स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां क्लास 6 की छात्रा तनिष्का की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है। यह घटना 4 सितंबर को हुई थी। 10 साल की तनिष्का पूरी तरह से स्वस्थ और हंसते-खेलते स्कूल पहुंची थी लेकिन, कुछ घंटों बाद उसने दम तोड़ दिया। परिवारवालों को कहना है कि उन्हें अभी तक मामले की पूरी जानकारी नहीं मिली है और कई ऐसी चीजें हैं, जो इस घटना को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही हैं। तनिष्का की मां ने एक वीडियो शेयर करके न्याय की मांग की है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

सवालों के घेरे में है तनिष्का की मौत

तनिष्का की मां तृप्ता शर्मा ने एक वीडियो शेयर करके उनकी बेटी की मौत की निष्पक्ष जांच को लेकर गुहार लगाई है और 4 सितंबर को हुए पूरे वाकये की जानकारी दी है। उन्होंने वीडियो में बताया कि उनकी फूल जैसी बेटी प्रेसीडियम स्कूल, सेक्टर-31 में छठी कक्षा सेक्शन बी की छात्रा था और रोज की तरह 4 सितंबर की सुबह उन्होंने अपनी बेटी को स्कूल छोड़ा था और सुबह 11.30 के आस-पास उनके पास स्कूल से टीचर का कॉल आया है कि तनिष्का बेहोश हो गई है और वो लोग उसे अस्पताल में जा रहे हैं। टीचर ने तनिष्का की मां से भी अस्पताल पहुंचने को कहा। उसके बाद वह कैलाश हॉस्पिटल पहुंचीं और डॉक्टरों ने बताया कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है, हॉस्पिटल लाने से पहले ही उसकी पल्स रुक चुकी थी।

स्कूल वाले बता रहे हैं अलग-अलग थ्योरी

तनिष्का की मां का कहना है कि जब उन्होंने बेटी की मौत के बाद स्कूल वालों से पूछा कि उनकी बेटी को क्या हुआ था, तो सभी ने अलग-अलग जवाब दिए। किसी ने कहा कि खाना खाते वक्त उसके गले में कुछ अटक गया था, किसी ने कहा कि वह सीढ़ियों से गिर गई थी, कुछ बच्चों ने कहा था कि वह लुका-छिपी खेल रही थी और फिर उसकी चीख सुनाई दी, तो कुछ लोगों ने कोई और कहानी सुनाई। स्कूल वालों के अलग-अलग वर्जन सुनकर उनका शक और गहरा हो गया। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम भी करवाया गया लेकिन, मौत के सही कारण का पता नहीं चल पाया। परिवारवालों ने सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की, जिस पर स्कूल वालों का कहना है कि फुटेज पुलिस के पास है।

यह भी पढ़ें- 'प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था, गले में बंधा था गमछा'...5 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार, बच्चियों को देवी मानने वाले इस देश में कब तक चढ़ेगी कन्याओं की बली?

अपनी बेटी के आखिरी पलों का सच जानना चाहती हैं तनिष्का की मां

noida school girl case

तनिष्का की मां ने वीडियो में कहा है कि वह अपनी बेटी के आखिरी पलों का सच जानना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को फूलों की तरह पाला था और उनका अंतिम संस्कार करने में उन्हें कितनी तकलीफ हुई, यह उन्हें ही पता है। उन्होंने वीडियो में कहा कि वह जानना चाहती हैं कि आखिरी कुछ मिनटों में उनकी बेटी के साथ क्या हुआ था, वह इस मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय पाना चाहती हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। तनिष्का की मौत के पीछे क्या कारण था, क्या इसके पीछे स्कूल की लापरवाही थी, यह कोई हादसा था या नेचुरल डेथ, ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब मिलना बाकी है लेकिन, यह जरूर है कि स्कूल जिसे बच्चों के लिए दूसरा घर कहा जाता है, वहां उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

 


यह भी पढ़ें- 'बच्ची को गायब कर दूंगा और पता भी नहीं चलेगा'...लखनऊ में स्कूल वैन में 4 साल की बच्ची से हैवानियत के बाद ड्राइवर ने घरवालों को धमकाया, क्या अब भी हम नहीं समझेंगे कि दोष सोच का है लड़कियों का नहीं

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।