herzindagi
akash shloka reception nita ambani dance

बेटे आकाश अंबानी की शादी में मां नीता अंबानी ने दिया स्‍पेशल डांस परफॉर्मेंस

नीता अंबानी किता अच्‍छा डांस करती हैं यह आकाश अंबानी की इंगेजमेंट पार्टी और ईशा अंबानी की संगीत पार्टी में पहले ही देखा जा चुका है और अब आकाश अंबानी के वेडिंग रिसेप्‍शन पर भी नीता ने काफी अच्‍छा डांस किया है। 
Editorial
Updated:- 2019-03-12, 15:05 IST

 नीता अंबानी एक प्रोफेशनल क्‍लासिकल डांसर रह चुकी हैं। यह बात सभी को पता है। भले ही वह अब एक बड़े बिजनेसमैन की वाइफ हो और खुद भी फैमिली बिजनेस में इनवॉल्‍व हों, मगर डांस करने का शौक उन्‍हें आज भी है। नीता अंबानी को पहली बार डांस करते हुए तब देखा गया जब उनके बेटे की इंगेजमेंट पार्टी थी। इसके बाद बेटी ईशा अंबानी की संगीत सेरिमनी और आकाश की बैचलर पार्टी में भी नीता अंबानी ने डांस किया था। नीता बेहद फन लविंग हैं और पार्टी में वह बेहद एक्टिव नजर आती हैं। ईशा अंबानी की शादी में भी नीता काफी एक्टिव थीं। नीता को देख कर कोई नहीं कह सकता है कि उनके दो बच्‍चों की शादी हो चुकी है और वह सास भी बन चुकी हैं। बॉलीवुड सॉन्‍ग्‍स हों या फिर भजन नीता ने अपने दोनों बच्‍चों के शादी के फंक्‍शन में स्‍पेशल डांस परफॉर्मेंस दी है। आकाश अंबानी के रिसेप्‍शन फंक्‍शन में भी नीता ने एक स्‍पेशल डांस परफॉर्मेंस दी। इस परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीता ने बेहतरीन डांस किया है। उनका यह अब तक का बेस्‍ट डांस परफॉर्मेंस भी कहा जा सकता है। तो चलिए देखते हैं कि नीता के डांस में क्‍या था खास। 

नीता का डांस वीडियो 

नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी की रिसेप्‍शन पार्टी में एक स्‍पेशल डांस परफॉर्मेंस दी। नीता ने भगवान कृष्‍ण के एक भजन, ‘अच्युतम केशवम कृष्‍ण दामोदरम राम नायाणम जानकी वल्लभम’ पर क्‍लासिकल डांस किया था। इस दौरान नीता ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। नीता गुलाबी कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। नीता का डांस जितना खूबसूरत था उतना ही सुंदर सेट बनाया गया था।

इसे जरूर पढ़ें: शादी के बाद न्यूली वेड ने किया रोमांटिक डांस, देखें वीडियो

 

 

 

View this post on Instagram

Nita Ambani's performance on Achyutam Keshvam ✨ . . . . . . . #AkuStoleTheShlo #shahrukhkhan #srk #nitaambani #ranbirkapoor #akashambani #shlokamehta #karanjohar #mukeshambani #ambani #ambaniwedding #bollywood #bollywoodwedding #bollywooddance #photography #bridalwear #fashion #brides #wedding #makeup #instagood #bride #f4f #likeforlikes #igers #instadaily #instabride #indianwedding #beautiful

A post shared by Click Wedding Asia (@clickweddingasia) onMar 11, 2019 at 3:58am PDT

ऐसा लग रहा था मानो वास्‍तव राधा ही कृष्‍ण के लिए डांस कर रही हों। नीता का बेहतरीन डांस देख कर उनके पति एंव रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी खड़े होकर तालियां बजाने लगे। इतना ही नहीं नीता की सास और मुकेश अंबानी की मां कोकिला बेन भी नीता के डांस को निहारती रह गईं। गौरतलब हैं कि भगवान कृष्‍ण के इसी भजन की धुन आकाश अंबानी के वेडिंग कार्ड को खोलते ही बजने लग जाती थी। परफॉर्मेंस के आखिर में खूबसूरत फाउंटेन डांस भी दिखाया गया । 

इसे जरूर पढ़ें: Shloka Mehta- Akash Ambani Wedding Rituals: फेरों से लेकर सिंदूर और मंगलसूत्र पहनाने तक की रस्म कुछ यूं निभाई गई, देखें वीडियो

 

 

 

View this post on Instagram

Woah #nitaambani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onJun 30, 2018 at 1:39am PDT

ईशा के संगीत पर किया था डांस 

गौरतलब है कि ईशा अंबानी की संगीत पार्टी उदयपुर में रखी गई थी। इस पार्टी में भी नीता अंबानी ने भगवाग कृष्‍ण के भजन पर ही क्‍लासिकल डांस किया था। ईशा की संगीत पार्टी में नीता ने वाइन कलर का लहंगा पहना था। नीता ने तब ‘अधरम मधुरम’ भजन पर डांस किया था। यह डांस परफॉर्मेंस भी बहुत ही खूबसूरत थी। इस दौरान नीता के डांस के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने भगवान की आरती की थी। 

 

 

 

View this post on Instagram

Madhurashtakam: Nita Ambani performs to Madhurashtakam, a beautiful description of Lord Krishna's activities penned 500 years ago by revered saint Vallabhacharya #nitaambani #ishaambani #anandpiramal #mukeshambani #ishakishaadi #ishaanandwedding #nitaambanidance

A post shared by BollywoodShaadis.com (@bollywoodshaadis) onDec 11, 2018 at 9:20pm PST

आकाश की इंगेजमेंट पार्टी में किया डांस 

नीता का सबसे पहले जो डांस देखने को मिला था वह था आकाश अंबानी की इंगेजमेंट पार्टी में उनके द्वारा किया हुआ फिल्‍म ‘काई पो ची’ के ‘शुभारंभ’ सॉन्‍ग पर। नीता ने इस गाने पर बहुत ही अच्‍छा डांस कर सभी को चौंका दिया था। नीता के इस डांस में उनका साथ उनकी बेटी ईशा अंबानी ने भी दिया था। मदर-डॉटर के इस डांस को सभी ने खूब पसंद किया था। 

 

आपको बता दें कि नीता अंबानी ने स्विट्जरलैंड में हुई आकाश और श्‍लोका अंबानी की बैचलर पार्टी में भी मुकेशा अंबानी के साथ एक पुराने गाने ‘ए मेरी जोहरा जबी’ पर रोमांटिक डांस किया था। उनका यह डांस वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।