herzindagi
shloka Mehta wedding date

आकाश-श्‍लोका की वेडिंग डेट हुई फिक्‍स, 3 दिन चलेंगे फंक्‍शन और सितारों की जमेगी महफिल

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी के बाद अब उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी की वेडिंग डे भी फिक्‍स हो गई है। जानें इनसाइड डीटेल्‍स।
Editorial
Updated:- 2019-02-07, 17:05 IST

वर्ष 2018 के दिसंबर महीने में अपनी बेटी ईशा अंबानी की डोली को विदा करने के बाद देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अब अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी की तैयारियों में बिजी हो गए हैं। आकाश अंबानी की शादी देश के सबसे बड़े डायमंड व्‍यापारी रशेल मेहता की बेटी श्‍लोका मेहता से तय हुई हैं। दोनों ने वर्ष 2018 में ही सगाई कर ली थी। तब से दोनों को कई मौको पर साथ देखा गया है।

श्‍लोका ने तो शादी की शॉपिंग भी शुरू कर दी है। आकाश और श्‍लोका की शादी की वेडिंग डेट 9 मार्च तय हुई है। इसके साथ ही शादी के दूसे फंक्‍शन, वेन्‍यू और गेस्‍ट लिस्‍ट भी जारी कर दी गई है। 

इसे जरूर पढ़ें :नीता अंबानी की होने वाली बहू श्लोका मेहता ने शुरु की शादी की शॉपिंग, मार्च में होगी शादी!

guest list of akash and shloka wedding

आकाश अंबानी बैचलर पार्टी 

डेट: 23 से 25 फरवरी, 2019 

वेन्‍यू: सेंत मोर्टिज, स्विटजरलैंड

इस बात की खबर पहले ही आ गई थी कि आकाश अंबानी 23 से 25 फरवरी के बीच स्विटजरलैंड के सेंत मोर्टिज में बैचलर पार्टी देंगे। इस फंक्‍शन में 500 गेस्‍ट आने की उम्‍मीद जताई जा रही है। इनमें से कुछ आकाश अंबानी के करीबी दोस्‍त होंगे तो कुछ बॉलीवुड स्‍टार्स होंगे। कहा जा रहा है कि इस बैचरल पार्टी में बॉलीवुड स्‍टार रणबीर कपूर और फिल्‍ममेकर करण चौहर आएंगे। इसके लिए 2 एअरक्राफ्ट पहले ही बुक किए जा चुके हैं, जो गेस्‍ट को स्विटजरलैंड पहुंचाएंगे। 

inside details of akash and shloka wedding

वेडिंग सेरेमनी 

डेट: 9 मार्च, 2019 

वेन्‍यू: जिओ वर्ल्‍ड सेंटर, बांद्रा कुर्ला कॉम्‍प्‍लेक्‍स, मुंबई 

खबर है कि आकाश और श्‍लोका की शादी 9 मार्च को जिओ वर्ल्‍ड सेंट में होगी। शादी का फंक्‍शन 3 बजे से शुरू होगा। बारात मुकेश अंबानी के घर से जिओ वर्ल्‍ड सेंटर पहुंचेगी। 6:30 पर शादी में आए महमानो को चाय और नाश्‍ता परोसा जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें :आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में था गुजराती से लेकर इटालियन खाना तक

celeb wedding akash and shloka wedding inside details

वेडिंग सेलिब्रेशन पार्टी 

डेट:10 मार्च, 2019 

वेन्‍यू: जिओ वर्ल्‍ड सेंटर, बांड्रा कुर्ला कॉम्‍प्‍लेक्‍स, मुंबई

शादी के दूसरे दिन 10 मार्च को आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की वेडिंग सेलिब्रेशन पार्टी होगी। इस फंक्‍शन में बॉलीवुड के सितारे और बिजनेस वर्ल्‍ड के बड़े लोग शामिल होंगे। यह फंक्‍शन बिलकुल ईशा अंबानी के संगीत फंक्‍शन की तरह बड़ा होगा। इसका आयोजन भी वहीं होगा जहां से आकाश और श्‍लोका की शादी होगी।

akash and shloka wedding inside details

वेडिंग रिसेप्‍शन पार्टी 

डेट:11 मार्च, 2019 

वेन्‍यू: जिओ वर्ल्‍ड सेंटर, बांड्रा कुर्ला कॉम्‍प्‍लेक्‍स, मुंबई

शादी के दो दिन बाद यानी 11 मार्च को आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की शादी का रिसेप्‍शन रखा जाएगा। इस पार्टी में भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और देश की हर बड़ी पर्सनालिटी के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आकाश और श्‍लोका की शादी के सारे फंक्‍शन एक ही वेन्‍यू से होंगे। 

 

गेस्‍ट लिस्‍ट 

ईशा अंबानी और आनंद पिरामल की शादी में बॉलीवुड से लगभग हर बड़े स्‍टार ने हिस्‍सा लिया था। इसलिए आकाश अंबानी और शलोका मेहता की शादी के भी हर फंक्‍शन में रणबीर कपूर, रनवीर सिंह, आलिया भट्ट, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्‍का शर्मा, रेखा, अमिताभ बच्‍चन आदि सभी के शामिल होंगे। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।